अन्य

शिकागो में फिलिस्तीन के समर्थन में जुलूस का वायरल वीडियो पुराना है

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग भयावह स्थिति दिखाई दे रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के शिकागो में फिलिस्तीन के समर्थन में हजारों लोगों ने एक मार्च किया। कथित वीडियो में फिलिस्तीनी झंडों के साथ सैकड़ों लोग मार्च कर रहे हैं।

Nedrick न्यूज़ ने X पर लिखा, “ फ़िलिस्तीन और फ़िलिस्तीन के समर्थन में संयुक्त राज्य अमेरिका के शिकागो में हज़ारों लोग सड़क पर उतरे हुए हैं।”

कांग्रेस समर्थक सियाराम सोनी ने लिखा, “ यह अमेरिका है जहां के राष्ट्रपति दुनियाँ को कहते है की वे इजराइल के साथ खड़े हैं! उसी अमेरिका के अमेरिकन्स शिकागो में हज़ारों की संख्या में सड़क पर फ़िलिस्तीन और फ़िलिस्तीनी के समर्थन में नज़र आते हैं।” 

न्यूज़ एजेंसी  डेमोक्रेटिक चरखा ने भी जुलूस को चल रहे युद्ध से जोड़कर ट्वीट किया, “फ़िलिस्तीन और फ़िलिस्तीन के समर्थन में संयुक्त राज्य अमेरिका के शिकागो में हज़ारों लोग सड़क पर हैं. अविश्वसनीय समर्थन”

इसके अतिरिक्त कुछ अन्य X यूजर्स ने वीडियो को इजरायल- फिलिस्तीन के बीच चल रहें मौजूदा युद्ध से जोड़कर साझा किया। ( आर्काइव लिंक 1, आर्काइव लिंक 2आर्काइव लिंक 3)  

यह भी पढ़ें: इजरायल ने फिलिस्तीनी बच्चों को पिंजड़े में कैद किया है? वायरल वीडियो भ्रामक है

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की पड़ताल हमने वीडियो कीफ्रेम रिवर्स इमेज सर्च कर शुरू किया। सर्च के उपरांत हमें जानकारी मिली कि कथित वीडियो मौजूदा मध्य- पूर्वी देशों में चल रहें तनाव से जुड़ा नहीं है। अमेरिका के शिकागो का यह वीडियो साल 2021 का है।

बता दें कि साल 2021 में भी इजरायल और फिलिस्तीन  के बीच झड़प हुआ था, उसके बाद शिकागो में इस्लामिस्टों ने फिलिस्तीन के समर्थन में मार्च निकाला था।

इसके समर्थन ने हमे जेहाद अबुसलेम और शबात- अल- अक्सा के 17 मई  2021, के ट्वीट्स मिले।

अमेरिकी मीडिया एनबीसी शिकागो ने भी इस मामले 16 मई 2021 को अपनी रिपोर्ट प्रकशित की थी। 

Source- CNBC Chicago

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि फिलिस्तीन के समर्थन में जुलूस का वायरल वीडियो वर्तमान हालत के संदर्भ में नहीं है बल्कि मई 2021 में का है।

दावाशिकागो में हजारों लोग फिलिस्तीन के समर्थन में जुलूस निकाले हैं।
दावेदारसीएनबीसी आवाज़, डेमोक्रेटिक चरखा एवं अन्य
फैक्ट चेकभ्रामक

यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो इजराइल द्वारा गाजा पर बमबारी का नहीं, फुटबॉल क्लब के सेलिब्रेशन का है

Share
Tags: Misleading फैक्ट चैक

This website uses cookies.