Home हिंदी अखिलेश यादव का भ्रामक दावा, काशी घाट पर पुलिसकर्मीयों द्वारा युवक की बुरी तरह से पिटाई नहीं की गई।
हिंदी

अखिलेश यादव का भ्रामक दावा, काशी घाट पर पुलिसकर्मीयों द्वारा युवक की बुरी तरह से पिटाई नहीं की गई।

Share
Share

5 मार्च 2023 को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से एक विडियो साझा किया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मीयों द्वारा एक युवक पर बल का प्रयोग किया जा रहा है तथा युवक के हाथ में एक बड़ा डमरू है। अखिलेश यादव ने यह दावा किया कि उत्तर प्रदेश के काशी घाट पर पुलिस लाठियों से होली खेल रहीं हैं।

इस दावे का समर्थन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय ने भी समर्थन किया।

क्या उत्तर प्रदेश में पुलिस बेवजह लोगों की पिटाई कर रही हैं? या फिर काशी घाट पर व्यक्ति की पिटाई किसी कारणवश की गई? इस तरह के सवालों का जवाब जानने के लिए हमनें इसकी पड़ताल की।

यह भी पढ़े : पीएम मोदी ने इटली की पीएम को नमस्कार नहीं किया, दावा भ्रामक

फैक्ट चेक

हमने पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पड़ताल की तो हमें इस घटना पर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा विडियो के संदर्भ में दिया गया स्पष्टीकरण मिला।

पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने बताया कि, 4 मार्च 2023 को मणिकर्णिका घाट पर एक व्यक्ति, जो नशे में था, के कारण वहां उपस्थित भीड़ में अव्यवस्था हो गई थी। इसलिए पुलिस ने मौके पर हल्के बल का प्रयोग करके युवक को भीड़ से बाहर निकालकर शांति व्यवस्था कायम की।

पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी
स्त्रोत – पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी

हमारी पड़ताल के बाद साफ है कि मणिकर्णिका घाट पर युवक द्वारा नशे में अव्यवस्था उत्पन्न करने के कारण पुलिस द्वारा मौके पर कार्यवाही की गई तथा हल्के बल का प्रयोग कर शांति व्यवस्था कायम की गई।

दावा पुलिसकर्मी मणिकर्णिका घाट पर एक युवक की बुरी तरह से पिटाई कर रहे हैं।
दावेदारअखिलेश यादव, राजीव राय, सुदर्शन न्यूज़
फैक्ट चैक भ्रामक

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें

जय हिन्द

यह भी पढ़े : IRCTC में खाने पीने की चीज़ो की कीमतों में की वृद्धि को लेकर जनसत्ता, नवभारत और कांग्रेस का भ्रामक दावा

Share