अन्य

क्या कनाडा सरकार ने लगाया RSS पर बैन? पढ़ें फैक्ट चेक

भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ गया है। दोनों देशों के बीच तनाव उस वक्त बढ़ गया जब कनाडा के पीएम ने खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है कि कनाडा सरकार ने RSS पर बैन लगा दिया है।  

इसी दावे के साथ ‘अली सोहराब‘ ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, “कनाडियन नागरिक व खालिस्‍तानी नेता हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्‍या में भारत सरकार की संलिप्तता के आरोप के बाद कनाडा ने हिन्दुओं की दक्षिणपंथी संगठन RSS पर बैन लगाते हुए कहा….”

Source- Twitter

राजस्थान कांग्रेस के सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म विभाग की उपाध्यक्ष ‘विनीता जैन‘ ने भी इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “कनाडा सरकार ने RSS को किया बैन”

Source- Twitter

बीजेपी के खिलाफ प्रोपोगेंडा चलाने वाले ‘Molistic’ से जुड़े ‘संदीप सिंह‘ ने ट्वीट कर लिखा, “कनाडा में RSS बैन, 2024 चुनाव के बाद इंडिया में करेंगे आरएसएस बैन।”

वहीं ट्विटर पर अक्सर फेक न्यूज़ फ़ैलाने वाली ‘सदफ आफरीन’ ने भी कनाडा में RSS को बैन करने का दावा किया है। 

इस प्रकार के हमें कई और दावे मिले हैं, जिसे आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं। चलिए अब पता लगते हैं कि इन दावों में कितनी सच्चाई है। 

यह भी पढ़ेशबनम मुस्लिम नहीं, हिंदू है! आमिर अंसारी और यूपी तक ने फैलाई फर्जी खबर

फैक्ट चेक

अपनी पड़ताल के दौरान हमने कुछ कीवर्ड की मदद से इस मामले पर गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें उस क्लिप का पूरा वीडियो ‘organiser weekly‘ नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो के टाइटल में लिखा है “नेशनल काउंसिल ऑफ कैनेडियन मुस्लिम्स ने कनाडा के पीएम ट्रूडो को आपराधिक संहिता के तहत आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। पूरा वीडियो सुनाने पर पता चला नेशनल काउंसिल ऑफ कैनेडियन मुस्लिम्स ने कनाडा में RSS को बैन करने समेत भारत के खिलाफ कई सख्त कदम उठाने की मांग की है।

 नेशनल काउंसिल ऑफ कैनेडियन मुस्लिम्स ने ट्वीट कर भी अपनी मांगों को सबके सामने रखा है।

वहीं NCCM की वेबसाइट के मुताबिक नेशनल काउंसिल ऑफ कैनेडियन मुस्लिम्स (NCCM) एक नॉन प्रॉफिट आर्गेनाईजेशन है, जोकि कनाडा में मुसलमानों की आवाज उठाने का काम करता है।

NCCM की वेबसाइट पर हमें उस शख्स की भी जानकारी मिली जो कनाडा में RSS को बैन करने की मांग कर रहा है। NCCM के मुताबिक इस शख्स का नाम स्टीफन ब्राउन है, जोकि नेशनल काउंसिल ऑफ कैनेडियन मुस्लिम्स का CEO है।

myind की रिपोर्ट के अनुसार, “नेशनल काउंसिल ऑफ कैनेडियन मुस्लिम्स (NCCM) ने वर्ल्ड सिख ऑर्गेनाइजेशन ऑफ कनाडा (WSO) के सहयोग से कनाडाई सरकार के सामने चार मांगें रखी हैं। इन मांगों में भारत में कनाडा के राजदूत को तत्काल वापस बुलाना, कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित करना, भारत और कनाडा के बीच व्यापार वार्ता को औपचारिक रूप से निलंबित करना और RSS पर प्रतिबंध लगाना शामिल है।”

हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि जिस व्यक्ति की वीडियो शेयर कर RSS को बैन करने का दावा किया जा रहा वह व्यक्ति नेशनल काउंसिल ऑफ कैनेडियन मुस्लिम्स (NCCM) का CEO है न कि कनाडा सरकार का कोई प्रतिनिधि। इससे साफ होता है कि कनाडा सरकार द्वारा RSS को बैन करने का दावा भ्रामक है

दावाकनाडा सरकार ने RSS को किया बैन
दावेदारअली सोहराब, विनीता जैन, संदीप सिंह, सदफ आफरीन व अन्य सोशल मीडिया यूजर
फैक्ट चेकभ्रामक

यह भी पढ़े: मध्‍य प्रदेश में धर्म के नाम पर वोट मांगने गए BJP विधायक की पिटाई का दावा झूठा, पढ़ें फैक्ट चेक

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।

Share
Tags: Fact Check Fake News india vs canada Misleading RSS RSS पर बैन tension between india and canada कनाडा