विधानसभा चुनाव 2024

नागपुर में कांग्रेस द्वारा बीजेपी की कार में ईवीएम पकड़ने का दावा भ्रामक है

सोशल मीडिया पर एक कार में ईवीएम पकड़े जाने का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि नागपुर में ईवीएम लेजा रहे बीजेपी वालों को कांग्रेस वालो ने पकड़ लिया। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

तन्मय ने एक्स पर लिखा, ‘ब्रेकिंग ईवीएम ट्रांसपोर्टेशन। कल से ईवीएम ट्रांसपोर्टेशन शुरू हो गया है। कुछ पकड़े गए हैं, जबकि बाकी अपने गंतव्य तक पहुँच गए हैं। जय श्री डेमोक्रेसी’

रितेश देशमुख पैरोडी ने लिखा, ‘खेल शुरु झंडा चौक नागपुर में ईवीएम लेजा रहे बीजेपी वालों को कांग्रेस वालो ने पकड़ा। अब भी @ECISVEEP यही कहेगा कि EVM सुरक्षित है ये देखकर यही कह सकते हैं कि कल महाराष्ट्र और झारखंड का रिजल्ट तैयार है। गिनने की प्रक्रिया अभी बाकी है। अमित का मन गुप्ता ने आपको बता दिया है। राजीव उसे अंजाम दे भी चुके है। ईवीएम है तो मोदी है। मोदी है तो EVM है अब भी वक़्त है EVM पर तगड़ी निगरानी रखे नहीं तो हरियाणा का ही परिणाम देखेंगे’

प्रियंवदा ने लिखा, ‘ब्रेकिंग!! नागपुर में ईवीएम मशीन चुराते हुए भाजपा कार्यकर्ता रंगे हाथ पकड़े गए @ECISVEEP क्या अब आप कार्रवाई करेंगे?’

वहीं दलबीर सिंह रंधावा और महावीर ने भी यही दावा किया है।

यह भी पढ़ें: ककरौली में मुस्लिम महिला वोटरों पर बंदूक तानने का दावा गलत है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में यह वीडियो हमें एक्स पर न्यूज़ एजेंसी ANI के हैंडल से पोस्ट मिला। जिसके मुताबिक नागपुर में कुछ लोगों द्वारा पथराव किए जाने के कारण एक जोनल अधिकारी की कार क्षतिग्रस्त हो गई। नागपुर के संयुक्त पुलिस आयुक्त निसार तंबोली ने बताया कि जोनल अधिकारी की कार में एक अतिरिक्त ईवीएम थी और कुछ लोगों ने गलत समझा कि यह वही ईवीएम है जिसका इस्तेमाल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में किया गया था।

पड़ताल में आगे हमें जागरण की एक रिपोर्ट भी मिली जिसके मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार शाम मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम को नागपुर के स्ट्रांग रूम ले जा रही एक कार पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। यह घटना मध्य नागपुर निर्वाचन क्षेत्र के किल्ला में तब हुई, जब चुनाव अधिकारी मतदान केंद्र संख्या 268 से ईवीएम को कार में रखकर उसे स्ट्रांग रूम ले जा रहे थे। पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिस ईवीएम को कार से ले जाया जा रहा था, उसका इस्तेमाल मतदान में नहीं किया गया था। उसे जरूरत पड़ने पर उपयोग में लाने के लिए रखा गया था।

दावा नागपुर में ईवीएम ले जा रहे बीजेपी वालों को कांग्रेस वालो ने पकड़ लिया।
दावेदार तन्मय, रितेश देशमुख पैरोडी, महावीर व अन्य
निष्कर्ष नागपुर में बीजेपी द्वारा ईवीएम की हेराफेरी का दावा गलत है। असल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईवीएम को स्ट्रांग रूम ले जा रहे चुनाव अधिकारी पर हमला किया था।

Share
Tags: Congress Fact Check Fake News Misleading नागपुर फैक्ट चैक

This website uses cookies.