Home अन्य वाराणसी में मतदान से ज्यादा वोट निकलने का दावा गलत है
अन्यलोकसभा चुनाव 2024हिंदी

वाराणसी में मतदान से ज्यादा वोट निकलने का दावा गलत है

Share
Share

सोशल मीडिया पर EVM में घोटाले का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति का वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का दावा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी में कुल 11 लाख वोट डाले गए, लेकिन EVM में 12 लाख 87000 वोट गिने गए। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा गलत निकला।

रविश कुमार पैरोडी ने एक्स पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रिय @ECISVEEP , क्या ये सच है 2019 में वाराणसी चुनाव में 11 लाख वोट डाले गए, लेकिन EVM में 12 लाख 87000 वोट गिने गए।’

वंदना सोनकर ने लिखा, ‘EVM का सबसे बड़ा सबूत देखिए 2019 में वाराणसी में EVM कैसे जीते मिली , इसका सबसे बड़ा सबूत देखें ,, 11 लाख वोटर थे ,EVM मैं वोट निकले 12 लाख 87000 वोट गिनती किए गए?’

जीतू बुरड़क ने लिखा, ‘प्रिय @ECISVEEP , क्या ये सच है 2019 में वाराणसी चुनाव में 11 लाख वोट डाले गए, लेकिन EVM में 12 लाख 87000 वोट गिने गए।’

जीतू यादव ने लिखा, ‘Breaking News इसी लिए EVM में तोते की जान बसती है, 2019 में वाराणसी में EVM कैसे जीते मिली , इसका सबसे बड़ा सबूत देखें ,, 11 लाख वोटर थे ,EVM मैं वोट निकले 12 लाख 87000 वोट गिनती किए गए? वीडियो देखे,

वहीं मनीषा चौबे ने लिखा, ‘EVM का सबसे बड़ा सबूत ये रहा 2019 में वाराणसी में EVM कैसे जीते मिली , इसका सबसे बड़ा सबूत देखें ,, 11 लाख वोटर थे ,EVM मैं वोट निकले 12 लाख 87000 वोट गिनती किए गए?’

यह भी पढ़ें: पैसे नहीं देने पर चेन्नई में ब्रिटिश नौसेना अधिकारी को पीटने का दावा भ्रामक है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 2019 के लोकसभा चुनाव का रिजल्ट देखा। चुनाव आयोग के मुताबिक साल 2019 में वाराणसी में कुल 18,56,791 मतदाताओं ने वोट दिया था, जिसमें से 6,74,664 वोट प्रधानमंत्री मोदी को मिले थे।

Source- ECI

इस सम्बन्ध में एबीपी की न्यूज के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट 4.75 लाख मतों के अंतर से जीत लिया। मतगणना के बाद मोदी ने कुल 6,69,602 वोट हासिल किए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 1,93,848 और कांग्रेस के अजय राय को 1,51,800 वोट मिले।

निष्कर्ष: पड़ताल में स्पष्ट है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी में 11 लाख नहीं, 18 लाख वोटिंग हुई थी। आंकड़ों में हेराफेरी कर EVM घोटाले का दावा गलत है।

दावा 2019 के लोकसभा चुनाव ने EVM घोटाले
दावेदार रविश कुमार पेरोडी, वंदना सोनकर, जीतू बुरड़क व अन्य
फैक्ट चेक भ्रामक
Share