बीते तीन हफ्ते से इजरायल और हमास एक-दूसरे पर बम बरसा रहे हैं। इस जंग में मरने वालों का आंकड़ा 9000 को पार कर गया है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि हमास ने इजरायली के 300 सैनिकों को मार दिया है, साथ ही 250 सैनिकों को बंधक बनाया है हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा गलत है।
वाजिद खान ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘कल रात इजरायल ने गाजा में जमीनी करवाई शुरू की जिसमे फलस्तीनि मुजाहिदो ने 300 इजरायली सैनिकों को मार गिराया और 250 से ज्यादा सैनिकों को बंधक बना लिया..’
कल रात इज़रायल ने गाज़ा में जमीनी करवाई शुरू की जिसमे फलस्तीनि मुजाहिदो ने 300 इज़रायली सैनिकों को मार गिराया और 250 से ज्यादा सैनिकों को बंधक बना लिया.. pic.twitter.com/OcwZS4Vpsj
— Wajidkhan (@realwajidkhan) October 28, 2023
चांदनी नाम की यूजर ने लिखा, ‘इज़रायल ने गाजा में जमीनी करवाई शुरू की जिसमे…फलस्तीनि मुजाहिदों ने 300 इजरायली सैनिकों को मार गिराया और 250 से ज़्यादा सैनिकों को बंधक बना लिया! अल्लाहु अकबर’
इज़रायल ने गाज़ा में जमीनी करवाई शुरू की जिसमे…
— چاندنی (@chandnii__) October 29, 2023
फलस्तीनि मुजाहिदों ने 300 इज़रायली सैनिकों को मार गिराया और 250 से ज़्यादा सैनिकों को बंधक बना लिया! अल्लाहु अकबर #FreePalestine #Gaza pic.twitter.com/EBqHQcOBVt
मोबिन नाम के यूजर ने लिखा, ‘300 इजरायली सैनिकों को मार गिराया और 250 से ज्यादा सैनिकों को बंधक बना लिया.. फलस्तीनी सैनिको ने कल रात मैं जमीनी लड़ाई के दौरान’
300 इज़रायली सैनिकों को मार गिराया और 250 से ज्यादा सैनिकों को बंधक बना लिया.. फलस्तीनी सैनिको ने कल रात मैं जमीनी लड़ाई के दौरान pic.twitter.com/91DpYzPb9M
— Mobin LLB (@immobink) October 28, 2023
वहीं फिलिस्तीन नाम के अकाउंट से लिखा गया, ‘कल रात इजरायल ने गाज़ा में जमीनी करवाई शुरू की जिसमे फलस्तीनि मुजाहिदो ने 300 इजरायली सैनिकों को मार गिराया.और 250 से ज्यादा सैनिकों को बंधक बना लिया..’
कल रात इज़रायल ने गाज़ा में जमीनी करवाई शुरू की जिसमे फलस्तीनि मुजाहिदो ने 300 इज़रायली सैनिकों को मार गिराया.
— Palestine 🇯🇴🤲 (@ShihabChoturfan) October 28, 2023
और 250 से ज्यादा सैनिकों को बंधक बना लिया..#Gaza_Genocide #Gazabombing pic.twitter.com/h14pe6Un0C
इसे भी पढ़िए: ताजिकिस्तानी बच्चे का वीडियो गाजा से जोड़कर वायरल है
फैक्ट चेक
पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की फ्रेम को गूगल लेंस पर सर्च किया। इस दौरान वायरल वीडियो का लंबा वर्जन हमें एसोसिएटेड प्रेस (AP Archive) के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर मिला। 19 दिसंबर 2022 को अपलोड किये गए इस वीडियो में 2:04 मिनट पर वायरल क्लिप को देखा जा सकता है। वीडियो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक यह वीडियो आतंकवादी समूह हमास के 35वीं वर्षगांठ केअवसर पर गाजा में निकाली गई रैली का है।
इसके बाद हमने 300 इजरायली सैनिकों की मौत और 250 सैनिकों को बंधक बनाने के दावे से सम्बंधित खबरों को इन्टरनेट पर तलाशा तो हमे ऐसी कोई न्यूज नहीं मिली।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि 300 इजरायली सैनिकों की मौत और 250 सैनिकों को बंधक बनाने का दावा गलत है, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो हमास की 35वीं स्थापना वर्षगांठ का है, जिसका आयोजन दिसंबर 2022 में किया गया था।
दावा | फलस्तीनि मुजाहिदो ने 300 इजरायली सैनिकों को मार गिराया और 250 से ज्यादा सैनिकों को बंधक बना बनाया |
दावेदार | वाजिद खान, चांदनी, मोबिन और फिलिस्तीन |
फैक्ट चेक | भ्रामक |