राजनीति

हरियाणा में भाजपा प्रत्याशी को दौड़ा-दौड़कर पीटने का दावा भ्रामक, वायरल वीडियो 3 साल पुराना है

देश में लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा के सिरसा में वोट मांगने गए भाजपा प्रत्याशी पर पथराव का बताकर एक वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान सिरसा में भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर पर लोगों ने पथराव कर दिया। हालांकि पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

सीमा पंडित ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर को सिरसा वालों ने भाजपा के 400 पार मिशन में भरपूर योगदान देते हुए 1000 पार कर आज ही लोकसभा में भेज दीया, @narendramodi जी शुभकामनाये’

डॉ. मोनिका सिंह ने लिखा, ‘राहुल गाँधी ने कहा था “जनता इन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटेगी” भविष्यवाणी इतने जल्दी सच होगी, ये नही सोचा था मैंने। हरियाणा वाले स्वागत कर रहे है, देखिये!’

मनीष कुमार ने लिखा, ‘BJP प्रत्याशी अशोक तंवर को सिरसा वालों ने आज ही लोकसभा में भेज दीया’

कांग्रेस नेता हरीश मीना ने लिखा, ‘अशोक तंवर को सिरसा वालों ने आज ही लोकसभा में भेज दीया’

वहीं पत्रकार दिनेश कुमार, विकास मोदी, रजत ठाकुर और डूंगर सिंह समेत अन्य कई लोगों ने यही दावा किया है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा-पंजाब के गांवों में बीजेपी के झंडे नहीं घुसने दिए जा रहे? वायरल वीडियो दो साल पुराना है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर यह वीडियो हमें 11 जुलाई 2021 को The Sadaknama नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। वीडियो के हेडलाइन में लिखा है, ‘सिरसा में डिप्टी स्पीकर की गाड़ी तोड़ी, पीछे भागे किसान, पुलिस ने मुश्किल से ऐसे निकला।’ वीडियो में 02:03 मिनट पर वायरल क्लिप को देखा जा सकता है।

मामले की और जानकारी के लिए हमने कुछ गूगल सर्च किया, इस दौरान हमें ETV भारत की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 11 जुलाई 2021 की है। सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में भाजपा का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा सहित अन्य नेता शरीक हुए। वहीं कार्यक्रम के बाद जब डिप्टी स्पीकर और अन्य नेता वापस लौट रहे थे तो किसानोंं ने उनका काफिला रोक लिया और पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान किसानों ने डिप्टी स्पीकर की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए व पुलिस पर भी पथराव किया। इससे पहले रविवार को ही किसानों ने चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में ही सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल (Sunita Duggal) और जिलाध्यक्ष आदित्य देवी लाल का भी विरोध किया था। कुछ किसान काले झंडे लेकर और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यूनिवर्सिटी में भी घुस गए थे, लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने किसानों को हिरासत में ले लिया था।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि हरियाणा के सिरसा में वोट मांगने गए भाजपा प्रत्याशी पर पथराव का दावा भ्रामक है। असल में यह तीन साल पुराना वीडियो डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के काफिले पर हमले का है।

दावा सिरसा में वोट मांगने गए भाजपा प्रत्याशी पर लोगों ने किया पथराव
दावेदार सीमा पंडित, मनीष कुमार, विकास मोदी, रजत ठाकुर व अन्य
फैक्ट चेक भ्रामक
Share
Tags: Fact Check Misleading stone pelting on BJP candidate in Sirsa फैक्ट चैक भाजपा प्रत्याशी पर पथराव लोकसभा चुनाव सिरसा

This website uses cookies.