Home अन्य दिल्ली में पहलवानों को IPL मैच देखने से रोका गया? भ्रामक दावे के साथ पुराना वीडियो वायरल
अन्यहिंदी

दिल्ली में पहलवानों को IPL मैच देखने से रोका गया? भ्रामक दावे के साथ पुराना वीडियो वायरल

Share
Share

सोशल मीडिया पर भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि पहलवानों को दिल्ली में IPL देखने से रोका गया। टिकट होने के बावजूद उन्हें स्टेडियम में एंट्री नहीं मिली। हालांकि हमारी पड़ताल में यह मामला पुराना निकला।

प्रेम कुमार ने लिखा, ‘पहलवानों को दिल्ली में IPL देखने से रोका गया पानी सिर के ऊपर से गुजरने लगा है मोदी राज में इंसान अब डरने लगा है। पहलवान अब क्रिकेट के दर्शक भी नहीं हो सकते। वो पहलवान जिन्होंने मोदी के प्रिय बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आवाज़ उठाई थी। लाठियां खाई थीं। यौन उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष छेड़ा था।’

समाजवादी प्रहरी ने लिखा, ‘दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को आईपीएल मैच देखने से रोका.’

अर्जुन यादव ने लिखा, ‘दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को IPL मैच देखने से रोका ये वही दिल्ली पुलिस है जो अमित शाह के इशारों पर नाचती है, इनकी पुलिस ने ही पहलवानों को विरोध करने से रोका था ये पहलवान Olympic Gold Medalist है लेकिन इनकी खुद के देश में इज्जत नहीं हो रही है शर्मनाक!!’

डॉ. मोनिका सिंह ने लिखा, ‘इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा ..? दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को IPL मैच देखने से रोका ये पहलवान Olympic Gold Medalist है लेकिन इनकी खुद के देश में इज्जत नहीं हो रही है शर्मनाक!’

सबा नकवी ने इस वीडियो को कोट करते हुए लिखा, ‘Fantastic @Phogat_Vinesh !’

यह भी पढ़ें: बिना परीक्षा दिए IAS बनीं लोकसभा स्पीकर की बेटी? वायरल दावा गलत है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमें सबसे पहले पहलवानों का यह वीडियो पत्रकार मंदीप पुनिया के एक्स हैंडल पर मिला। 20 मई 2023 को पोस्ट किये गए वीडियो में पहलवानों ने बताया कि हम पांच लोग थे और हमारे पास पांच टिकट थें, इसके बावजूद हमें स्टेडियम में एंट्री नहीं मिली।

इस मामले पर हमें 20 मई 2023 को दिल्ली पुलिस का एक ट्वीट भी मिला, जिसमें पुलिस ने बताया कि ‘कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स पहलवानों को आईपीएल मैच देखने से रोके जाने संबंधित भ्रामक खबर प्रसारित कर रहे है। फिरोजशाह कोटला मैदान पर किसी भी वैध टिकट या पासधारी को नही रोका गया है, सभी को उनके नियत गेटों से प्रवेश दिया गया है।’

वहीं 20 मई 2023 को प्रकाशित नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट में पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि 10 से 12 पहलवान और अन्य लोग स्टेडियम में मैच देखने आए थे। हालांकि उनमें से केवल पांच के पास टिकट था। बिना टिकट या ‘पास’ वाले लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं थी। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने वैध टिकट लिए हुए लोगों को उस गेट से स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए कहा, जहां से उन्हें दाखिल होने की अनुमति थी। हालांकि वे वहां से चले गए और स्टेडियम में प्रवेश नहीं किया।

आगे हमें पहलवानों का एक और वीडियो मिला, जिसमें पत्रकारों ने जब बजरंग पुनिया से सवाल किया कि आप लोगों को अंदर क्यों नहीं जाने दिया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि गर्मी ज्यादा हो रही है इसलिए हम वापस जा रहे हैं।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि पहलवानों को आईपीएल देखने से रोकने का यह वीडियो एक साल पुराना है, जिसे हाल ही का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Share