Home अन्य अंजना और सुधीर चौधरी द्वारा विपक्ष के मुद्दों का मजाक बनाने का दावा भ्रामक है
अन्यराजनीतिलोकसभा चुनाव 2024हिंदी

अंजना और सुधीर चौधरी द्वारा विपक्ष के मुद्दों का मजाक बनाने का दावा भ्रामक है

Share
Share

लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ चुके हैं। सभी चैनलों के एग्जिट पोल के मुताबिक फिर से मोदी सरकार आ रही है। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर आजतक के एग्जिट पोल का वीडियो वायरल है। वीडियो में सुधीर चौधरी और अंजना ओम कश्यप को देखा जा सकता है। वीडियो में सुधीर चौधरी ने कहा कि देश में ऐसी लहर चलाने कि कोशिश की गई जैसे कि देश में पीएम मोदी को लेकर नेगेटिव माहौल है। संविधान खतरे में आ गया है…बड़े-बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया, जिससे लोग नाराज हैं। महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठाने वाले लोग अब क्या करेंगे? आगे अंजना ओम कश्यप ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऐसे लोगों को इतना स्पेस देना चाहिए कि हम आज तक जैसे चैनल पर उनकी बाते करें। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा ही कि सुधीर चौधरी और अंजना विपक्ष के उन मुद्दों का मज़ाक बना रहें है।

कांग्रेस नेता डॉ. अरुणेश यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘तिहाड़ी सुधीर चौधरी उन मुद्दों का मजाक उड़ा रहा हैं , जो विपक्ष ने इस चुनाव के दौरान उठाए! जवाब में अंजना ओम मोदी कह रही हैं- आज तक जैसे चैनल पर इसे स्पेस देने की जरुरत नहीं! और फिर ये लोग कहते है कि विपक्ष हमे गोदी मीडिया क्या बुलाता है? आखिर मीडिया का काम क्या है??’

दिनेश कुमार ने लिखा, ‘जिस तरह से @sudhirchaudhary और @anjanaomkashyap विपक्ष के उन मुद्दों का मज़ाक बना रहें है जो भारत की जनता के लिए बहुत जरूरी है। वो दिन दूर नही जब सत्ता परिवर्तन होगा और तुम्हारे जैसे पत्रकारों के लिए भारत की मीडिया में कोई जगह नही होगी! गोदी मीडिया हो तुम’

रणविजय सिंह ने लिखा, ‘वरिष्ठ से भी वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी उन मुद्दों का मजाक उड़ा रहे हैं जो विपक्ष ने उठाए. जवाब में अंजना कह रही हैं- आज तक जैसे चैनल पर इसे स्पेस देने की जरुरत नहीं.’

मनीष कुमार ने लिखा, ‘कल #AajTak पर एक्जिट पोल दिखाए जा रहे थे इसमें सुधीर चौधरी विपक्ष को लेकर चर्चा कर रहे थे तो इस बार पर अंजना ओम कश्यप बोलीं चलिए उनकी चिंता वह खुद करें हमें उनकी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है और न मैं मानती हूं कि हमें उन्हें इतना स्पेस देना चाहिए #AajTak जैसे चैनल पर अब तो #अंजना ओम कश्यप खुलकर बैटिंग कर रही हैं। यह भारतीय मीडिया है और यह इसका सबसे निचला का दौर है।’

कांग्रेस समर्थक नीरज झा ने लिखा, ‘अंजना आज तक जैसे चैनल पर विपक्ष को वेटेज नहीं देना चाहती। वो बिल्कुल ठीक कह रही हैं। एक पीआर एजेंसी क्यों ही विरोधी को वेटेज दे? जहां तक न्यूज़ चैनल की बात है, मेरी जानकारी के मुताबिक तो वो खुद विपक्ष का हिस्सा होता है।’

यह भी पढ़ें: वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी का वायरल वीडियो एडिटेड है

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने आजतक के यूट्यूब चैनल पर वायरल क्लिप का पूरा वीडियो खंगाला। 1 जून के इस वीडियो में ठीक 2 घंटा 49 मिनट पर सुधीर चौधरी ने कहा कि आज एग्जिट पोल के नतीजे उन यूट्यूबर्स के लिए डिप्रेशन वाले होंगे, जो लगातार वीडियो के जरिए माहौल बना रहे थे। आगे सुधीर चौधरी ने कहा सोशल मीडिया में जो व्यूज का माहौल बनाया गया। कांग्रेस पार्टी ने लिस्ट जारी कर बताया कि देखिये राहुल गाँधी को इतने लोग देख रहे हैं…यूट्यूबर अपनी लिस्ट बताते थे कि हमें इतने व्यूज मिले। ऐसी लहर चलाने कि कोशिश की गई जैसे कि देश में पीएम मोदी को लेकर नेगेटिव माहौल है। लोग बड़े परेशान हैं, संविधान खतरे में आ गया है… बड़े-बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया, जिससे लोग नाराज हैं। अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, लोकतंत्र खतरे में आ गया है, यह आखिरी चुनाव होगा मोदी जीत गए.. अब ये सारे लोग क्या करेंगे?

इसके जवाब में अंजना ने कहा कि अब इसकी चिंता वह खुद(यूट्यूबर्स) करेंगे… मुझे नहीं लगता कि ऐसे लोगों को इतना स्पेस देना चाहिए कि हम आजतक जैसे चैनल पर उनकी बाते करें। इसके बाद सुधीर चौधरी ने कहा कि अब उन्हें अगले वीडियो की स्क्रिप्ट लिखनी शुरू कर देनी चाहिए।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि सुधीर चौधरी और अंजना ओम कश्यप ने अपने शो में विपक्ष के मुद्दों का मज़ाक नहीं बनाया है। अंजना ने विपक्ष के मुद्दों के संदर्भ में यह नहीं कहा कि उन्हें स्पेस नहीं देना चाहिए। उन्होंने यह बात यूट्यूबर्स के संदर्भ में की थी।

Share