लोकसभा चुनाव का छठा फेज 25 मई को संपन्न हो गया। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हैं। इन वीडियो में एक गाडी में EVM नजर आ रही हैं, वीडियो के साथ दावा है कि स्थानीय प्रशासन धांधली करवा रहा है हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
यूपी कांग्रेस ने लिखा, ‘लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश करते फिर पकड़ी गई बीजेपी! 25 मई 2024 को जौनपुर में बीजेपी ने मतदान को प्रभावित करने का हर दुष्चक्र रचा। जब इसमें कामयाब नहीं हो पाए तो अवैध रूप से DCM ट्रक में लगभग 150 EVM वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी मे बनाए गए स्ट्रांग रूम के अंदर प्रशासन की मदद से ले जा रहे थे। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी और उनके समर्थकों की सतर्कता से उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया गया।’
लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश करते फिर पकड़ी गई बीजेपी!
— UP Congress (@INCUttarPradesh) May 26, 2024
25 मई 2024 को जौनपुर में बीजेपी ने मतदान को प्रभावित करने का हर दुष्चक्र रचा।
जब इसमें कामयाब नहीं हो पाए तो अवैध रूप से DCM ट्रक में लगभग 150 EVM वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी मे बनाए गए स्ट्रांग रूम के अंदर… pic.twitter.com/wPqyv6PIg3
केआरके ने लिखा, ‘यूपी के जौनपुर में स्ट्रांग रूम के बाहर EVM से भरा हुआ ट्रक लोगों ने पकड़ा! मतलब खेल शुरू हो चुका 400 पार का!’
यूपी के जौनपुर में स्ट्रांग रूम के बाहर EVM से भरा हुआ ट्रक लोगों ने पकड़ा! मतलब खेल शुरू हो चुका 400 पार का! Only @ECISVEEP is having EVM, So if anybody has got EVM, So he got from Election Commission only. pic.twitter.com/UnGCgF90Nc
— KRK (@kamaalrkhan) May 26, 2024
आरजेडी नेता प्रियंका भारती ने लिखा, ‘यूपी के जौनपुर में स्ट्रांग रूम के बाहर ,EVM से भरा हुआ ट्रक लोगों ने पकड़ा! विडियो में EVM मशीन भी नजर आ रहे हैं। ये था 400 प्लस सीट करने का स्कीम?’
यूपी के जौनपुर में स्ट्रांग रूम के बाहर ,EVM
— Priyanka Bharti (@priyanka2bharti) May 27, 2024
से भरा हुआ ट्रक लोगों ने पकड़ा!
विडियो में EVM मशीन भी नजर आ रहे हैं।
ये था 400 प्लस सीट करने का स्कीम?
pic.twitter.com/cQArqrqugt
इंडी गठबंधन समर्थक मनीषा चौबे ने लिखा, ‘कहीं सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा है स्ट्रांग रूम में? EVM से भरा ट्रक पकड़ा??? यूपी के जौनपुर में स्ट्रांग रूम के बाहर ,EVM से भरा हुआ ट्रक लोगों ने पकड़ा ,, मतलब खेल शुरू है 400 प्लस सीट करने का???’
Big Breaking;
— मनीषा चौबे , 𝙄𝙉𝘿𝙄𝘼 (@ChobeyManisha) May 26, 2024
कहीं सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा है
स्ट्रांग रूम में? EVM से भरा ट्रक पकड़ा???
यूपी के जौनपुर में स्ट्रांग रूम के बाहर ,EVM
से भरा हुआ ट्रक लोगों ने पकड़ा ,, मतलब
खेल शुरू है 400 प्लस सीट करने का??? pic.twitter.com/vvCj0DoiXr
ब्रज श्याम मौर्य ने एक्स पर कई वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘लोकसभा 73 जौनपुर :- जौनपुर लोकसभा 73 मे आज वोटिंग के पश्चात , स्ट्रांग रूम के पास DCM मे भरी EVM पकडी गई । पूछताछ के बाद प्रशासन से स्पष्ट कोई जवाब नही दिया जा रहा। DM जौनपुर रविन्द्र कुमार मोदक और कप्तान द्वारा सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा जी को ही उल्टा धमकाया जा रहा…. ऐसा प्रतीत हो रहा है की प्रशासन भाजपा प्रत्याशी की मदद कर रहा है। इसलिए आप सब से निवेदन है कि इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे और आवाज उठाए’
लोकसभा 73 जौनपुर :-
— Braj Shyam Maurya (@brijshyam8) May 25, 2024
जौनपुर लोकसभा 73 मे आज वोटिंग के पश्चात , स्ट्रांग रूम के पास DCM मे भरी EVM पकडी गई ।
पूछताछ के बाद प्रशासन से स्पष्ट कोई जवाब नही दिया जा रहा।
DM जौनपुर रविन्द्र कुमार मोदक और कप्तान द्वारा सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा जी को ही उल्टा धमकाया जा… pic.twitter.com/WqtuqdyDOK
कविश अजीज ने लिखा, ‘जौनपुर लोकसभा 73 मे वोटिंग के बाद , स्ट्रांग रूम के पास DCM मे भरी EVM पकडी गई।’
जौनपुर लोकसभा 73 मे वोटिंग के बाद , स्ट्रांग रूम के पास DCM मे भरी EVM पकडी गई । pic.twitter.com/0iv3WgaFVD
— Kavish Aziz (@azizkavish) May 26, 2024
जन अधिकारी पार्टी के नेता बाबू सिंह कुशवाह ने लिखा, ‘जौनपुर लोकसभा 73 मे चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात निजी साधन (DCM) में अवैध रूप से इन EVM मशीनों को स्ट्रांग रूम मे जमा कराने के लिए लाई गई है। आशंका जताई जा रही है की इन अवैध मशीनों को सही मशीनों के साथ मिलाया जा सकता है।’
जौनपुर लोकसभा 73 मे चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात निजी साधन (DCM) में अवैध रूप से इन EVM मशीनों को स्ट्रांग रूम मे जमा कराने के लिए लाई गई है।
— Babu Singh Kushwaha (@BabuSinghKush5) May 25, 2024
आशंका जताई जा रही है की इन अवैध मशीनों को सही मशीनों के साथ मिलाया जा सकता है।@ECISVEEP @ceoup @DMjaunpur @dgpup @AmitabhYash pic.twitter.com/fepwvc4bbQ
वहीं मोहम्मद शादाब ने लिखा, ‘लोकसभा 73 जौनपुर :- जौनपुर लोकसभा 73 मे आज वोटिंग के पश्चात स्ट्रांग रूम के पास DCM मे भरी EVM पकडी गई’
लोकसभा 73 जौनपुर :-
— محمد شاداب Mohd Shadab (@Shadshaikh10) May 26, 2024
जौनपुर लोकसभा 73 मे आज वोटिंग के पश्चात स्ट्रांग रूम के पास DCM मे भरी EVM पकडी गई ।
pic.twitter.com/jtVIhGEOKB
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का इंटरव्यू स्क्रिप्टेड होता है….राजदीप सरदेसाई का यह वीडियो एडिटेड है
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल करने के लिए हमने मामले से संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ETV भारत की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक डीएम ने बताया कि मिनी ट्रक में रिजर्व ईवीएम थीं। कहीं पर मशीन खराब होने पर इसे वहां उपलब्ध कराया जाता है। डीसीएम (मिनी ट्रक) को दूसरी जगह खड़ा कराना था यह गलती से स्ट्रांग रूम के पास पहुंच गया था।
DM जौनपुर रविंद्र कुमार मादंड़ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी कर बताया है कि डीसीएम (मिनी ट्रक) में रिजर्व ईवीएम थीं। अगर मशीन कम पड़ जाती है या कहीं खराबी आती है तो इसे रिप्लेसमेंट के तौर पर रखा जाता है। नायब तहसीलदार इसके प्रभारी थे। डीसीएम (मिनी ट्रक) गलती से वहां पहुंच गया था। रिजर्व ईवीएम मतदान के दौरान वितरित किए गए ईवीएम की लिस्ट दे दी गई है। लिस्ट के हिसाब से ईवीएम के सत्यापन भी करा लिए गए हैं। सपाई इससे संतुष्ट हैं।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग के सर्कुलर के मुताबिक मतदान के दौरान चार तरह के ईवीएम का इस्तेमाल किया जाता है। पहली कैटेगरी A में वह ईवीएम शामिल हैं, जिनसे चुनाव कराया जा चुका है। दूसरी कैटेगरी B में वह मशीनें शामिल होती हैं, जिनसे मतदान हो चुका होता है, लेकिन वह खराब पाई गईं। कैटेगरी C में उन मशीनों को रखा जाता है, जो खराब हैं और मतदान में जिनका इस्तेमाल नहीं किया गया है, जबकि कैटेगरी D में वह मशीनें होती हैं जो ठीक होती हैं और जिन्हें रिजर्व में रखा जाता है।
पड़ताल में आगे हमें अमर उजाला की एक रिपोर्ट मिली, जिसमे बताया गया है कि 25 मई को मतदान खत्म होने के बाद मतगणना स्थल पर पहुंची ईवीएम लदी डीसीएम को रोककर हंगामा करने वाले दो नामजद व 50 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक झूठी अफवाह फैलाने व सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने को लेकर कार्रवाई की गई है।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि जौनपुर में स्ट्रांग रूम के पास EVM से भरी ट्रक के पकड़े जाने का दावा भ्रामक है। असल में ट्रक में रिजर्व ईवीएम थीं।