तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए एक दिसंबर को सभी 119 सीटों पर वोटिंग संपन्न हुई। वहीं तीन दिसंबर को मतगणना होनी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। वीडियो में EVM को दो लोगों द्वारा एक कार में देखा जा सकता है। मौके पर मौजूद लोगों ने EVM चोरी के शक में कार पर हमला कर उसका शीशा तोड़ दिया। साथ ही कार में बैठे लोगों के साथ मारपीट भी की गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो अलग-अलग दावों से वायरल है। कोई बीजेपी पर EVM चोरी का आरोप लगा रहा है तो कोई बीआरएस पर। हालाँकि हमारी पड़ताल में यह सभी दावे भ्रामक निकले।
कांग्रेस समर्थक अमरदीप ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘𝗕𝗶𝗴𝗴 𝗕𝗿𝗲𝗮𝗸𝗶𝗻𝗴 𝗡𝗲𝘄𝘀 तेलंगाना में थुंगाथुर्थी विधानसभा क्षेत्र। बीआरएस नेता को कार में ईवीएम मशीनें ले जाते समय कांग्रेस नेताओं ने पकड़ लिया। @ECISVEEP इसपर सफाई दें। बीआरएस विधायक उम्मीदवार ने पिछली बार भी ऐसा ही किया था, उन्होंने 2018 में भी इसी रणनीति का उपयोग करके सिर्फ 1800+ वोट जीते थे। हमारे पीसीसी प्रमुख के रूप में @revanth_anumula गारू ने कहा, कृपया स्ट्रांग रूम के पास सतर्क रहें और हर वाहन की जांच करें।’
𝗕𝗶𝗴𝗴 𝗕𝗿𝗲𝗮𝗸𝗶𝗻𝗴 𝗡𝗲𝘄𝘀
— Anudeep (@Anudeep_Tweets) November 30, 2023
In Telangana Thungathurthi Assembly constituency
BRS Leader's Caught By Congress Leaders While Moving EVM Machines In There Cars
Any Clarification @SpokespersonECI@ECISVEEP
The BRS MLA Candidate Did The Same In Last Time Also He Won Just… pic.twitter.com/7dVwms8lM9
वीना जैन ने लिखा, ‘तेलंगाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीआरएस नेता को अपनी कार में ईवीएम ले जाते हुए पकड़ा। क्या निर्वाचन आयोग के पास इसका कोई स्पष्टीकरण है?
Congress workers caught BRS leader moving EVM in his car 🚘 in Telangana
— Veena Jain (@DrJain21) December 1, 2023
Any clarification @ECISVEEP Election commission? #ExitPolls #AssemblyElections2023 #TelanganaElections #ExitPoll #INC pic.twitter.com/d52Y5wQp5S
रविंदर कपूर ने लिखा, ‘वोटों की गिनती से पहले ईवीएम ले जाने की हिम्मत कौन कर रहा है। तेलंगाना में ईवीएम को अन्य स्थानों पर ले जाया जा रहा है। यह वीडियो थुंगथुर्थी विधानसभा क्षेत्र का है।’
Breaking News
— Ravinder Kapur. (@RavinderKapur2) December 1, 2023
Kind Attention @ECISVEEP 👇
Who is daring to transport EVM's before the counting of votes take place
EVMs are being moved around to other places in Telangana. This video is from Thungthurthi constituency. pic.twitter.com/RGHbly1Tp0
कांग्रेस कार्यकर्त्ता श्वेता सोनी ने लिखा, ‘तेलंगाना में ईवीएम को अन्य स्थानों पर ले जाया जा रहा है। यह वीडियो थुंगाथुर्थी निर्वाचन क्षेत्र का है। कांग्रेस टीम को अगले दो दिनों तक सतर्क रहना चाहिए।’
EVMs are being moved around to other places in Telangana. This video is from Thungthurthi constituency.
— Shweta@soni (@shweta31soni) December 1, 2023
Congress team should be alert for the next two days. pic.twitter.com/djdDkduWKO
दिव्या कुमारी ने लिखा, ‘तेलंगाना में बीजेपी की कार में EVM मिली’
तेलंगाना मे बीजेपी की कार मे #EVM मिली pic.twitter.com/t0eYM80OiG
— दिव्या कुमारी (@divyakumaari) December 1, 2023
वहीं मूर्ति नैन ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘टीचर :- अल्फाबेट सुनाओ? स्टूडेंट :- A.B.C.D.F.G.H.I.J.K.L.N.O.P.Q.R.S.TU.Q.X.Y.Z. टीचर :- E.V.M कहाँ है? स्टूडेंट :- बीजेपी की कार में
टीचर :- अल्फाबेट 🔡 सुनाओ?
— 𝙈𝙪𝙧𝙩𝙞 𝙉𝙖𝙞𝙣 (@Murti_Nain) December 1, 2023
स्टूडेंट :- A.B.C.D.F.G.H.I.J.K.L.N.O.P.Q.R.S.T
U.Q.X.Y.Z.
टीचर :- E.V.M कहाँ है?
स्टूडेंट :- बीजेपी की कार 🚘 में 😂#AssemblyElection2023 pic.twitter.com/eE0D1KHzui
यह भी पढ़ें: वसुंधरा राजे का फोन पर जीत की बधाई देने का दो साल पुराना वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
फैक्ट चेक
पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो से सम्बन्धित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार देर रात सूर्यापेट में राजनीतिक कार्यकर्ताओं के एक समूह ने ईवीएम को चोरी-छिपे बदले जाने के संदेह पर मतदान अधिकारियों की कार पर हमला कर दिया। मौके पर पहुचंकर अधिकारीयों ने लोगों को समझाया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। अधिकारीयों ने बताया कि दोनों EVM को रिज़र्व के तौर पर रखा गया था, जिनका प्रयोग नहीं किया गया है। वहीं थुंगथुरथी के रिटर्निंग ऑफिसर ए वेंकट रेड्डी ने कहा कि EVM को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाई गई थी, जिसके परिणामस्वरूप यह घटना हुई। मारपीट में घायल हुए सेक्टर अधिकारी पी गणेश ने बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं राज्य भर में मतदान समाप्त होने के बाद मतदान केंद्रों से ईवीएम को स्ट्रांग रूम में पहुंचाया गया है।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि ईवीएम को इलेक्शन कमीशन के अधिकारी ही ले जा रहे थे। ईवीएम की हेरा-फेरी का दावा गलत है।
दावा | तेलंगाना ने हुई EVM की हेरा-फेरी |
दावेदार | अमरदीप, वीना जैन, रविंदर कपूर, श्वेता सोनी, दिव्या कुमारी व अन्य |
फैक्ट | भ्रामक |