हिंदी

‘गारंटी का भी कोई मतलब नहीं है…’, अमित शाह का यह वीडियो एडिटेड है

देशभर में लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर केन्द्रीय गृहमंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह का एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में अमित शाह कह रहे हैं कि गारंटी का भी कोई मतलब नहीं है, ये चुनाव तक बोलतें है फिर भूल जाते है। वीडियो के साथ दावा है कि अमित शाह ने नरेंद्र मोदी की गारंटी के खिलाफ बयान दिया है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो एडिटेड निकला।

आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मोदी के गारंटी की अमित शाह ने निकाली हवा’

चौधरी उत्तम चंद ने लिखा, ‘मोदी की गारंटी भी जुमला है’

आम आदमी पार्टी के नेता ओम प्रकाश बिश्नोई ने लिखा, ‘मोदी जी के जुमलो की तरह मोदी जी की गारन्टी भी जुमला है… सावधान रहें…….. किसी के झांसे में मत आना…..’

कांग्रेस समर्थक दिनेश कुमार ने लिखा, ‘अमित शाह जी ने ही जुमले का अविष्कार किया था, अब बोल रहें है गारंटी का भी कोई मतलब नही है, ये चुनाव तक बोलतें है फिर भूल जाते है। कुल मिलाकर ये प्रधानमंत्री की कुर्सी पर खुद कब्जा करना चाहतें है। पहले जुमलेबाज़ के नाम से मोदी को फसाया, अब गारंटी की भी वाट लगा दी।’

वहीं सुमित सिंह राजपूत, अर्चना चौबे, PK Youth Clubमहेंद्र सैनी ने भी इसी दावे के साथ इस वीडियो को शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: चुनाव नतीजे से पहले मनोज तिवारी के हार मान लेने का वायरल वीडियो एडिटेड है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो से संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान अमित शाह का यह वीडियो हमें ANI News के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पत्रकार स्मिता प्रकाश को दिए गए एक इंटरव्यू में मिला। वीडियो में ठीक 25:15 मिनट पर अमित शाह के वायरल क्लिप को देखा जा सकता है। स्मिता प्रकाश ने शाह से सवाल किया कि आपने कांग्रेस की गारंटी को चाइनीज गारंटी कहा।

इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि मैंने चाइनीज गारंटी टिकाऊपना के आधार पर कहा है। यह सच नहीं होता है। मैं तेलंगाना गया था। वहां की महिलाएं राह देख रही हैं कि हमारा 12 हजार रुपया कब आएगा…वहां के किसान कर्ज माफी की राह देख रहे हैं…वहां की बच्चियां स्कूटी की राह देख रही हैं, जिसकी राहुल गाँधी ने गारंटी दी थी। स्मिता प्रकाश ने कहा कि दक्षिण में तो में चुनाव खत्म हो गए राहुल जी अब उत्तर में आ गए हैं। इसपर शाह कहते हैं, मगर दक्षिण में थे तब भी तो वह जाते थे, इसलिए मैं कहता हूं गारंटी का कोई मतलब नहीं है ये चुनाव तक बोलते हैं फिर भूल जाते हैं।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि अमित शाह का यह बयान कांग्रेस के लिए था, जिसे प्रधानमंत्री मोदी के लिए बताते हुए भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।

Share
Tags: 'गारंटी का भी कोई मतलब नहीं है...' Congress Fact Check Fake News Misleading अमित शाह फैक्ट चैक लोकसभा चुनाव

This website uses cookies.