लोकसभा चुनाव में जीत के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। NDA द्वारा सर्वसम्मति से नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। वीडियो में मोदी-शाह को बैठे हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में नीतीश के आते ही नरेंद्र मोदी अपनी कुर्सी से उठ खड़े होते हैं और उनका अभिवादन करते हैं। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बीजेपी को बहुमत नहीं मिली है इसीलिए मोदी नीतीश को सलाम ठोंक रहे हैं। हालांकि हमारी पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो चुनाव नतीजों से पहले का है।
Rofl Gandhi 2.0 ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बाबू जी आ रहे हैं, चल सलाम ठोक!’
बाबू जी आ रहे हैं, चल सलाम ठोक ! pic.twitter.com/z1iSNRSwbG
— Rofl Gandhi 2.0 🏹 (@RoflGandhi_) June 8, 2024
वीना जैन ने लिखा, ‘नीतीश कुमार अपने खिलौने से खेल रहे हैं. अंधभक्तों ने अपने चुनाव अभियान में एक मजबूत प्रधानमंत्री की वकालत की, लेकिन अंत में उन्हें कठपुतली प्रधानमंत्री मिला’
Nitish Kumar playing with his Toy 🧸
— Veena Jain (@DrJain21) June 8, 2024
Andh Bhakts pitched for a stronger PM all over their Election campaign
But end up getting a Puppet PM 🤡😭#NeetUG24Controversy #ModiSarkaar #Hobi #Modi_3 #Nehru #Congress #UP pic.twitter.com/opBMapqFg4
अंकिता शाह ने लिखा, ‘राजनाथ जी की बेइज्जती करने वालों को आजकल दिन रात नीतीश जी को इज्जत देनी पड़ रही है।’
राजनाथ जी की बेइज्जती करने वालों को आजकल दिन रात नीतीश जी को इज्जत देनी पड़ रही है। pic.twitter.com/CLmIaUF1GY
— Ankita Shah (@Ankita_Shah8) June 8, 2024
वहीं India Awakened ने लिखा, ‘थेल की क्या हालत हो गई , अमित शाह पहले से इशारा भी कर रहा था उधर देखो, ऐसा डर भविष्य के लिए भी अच्छा है बे’
थेल की क्या हालत हो गई , अमित शाह पहले से इशारा भी कर रहा था उधर देखो, ऐसा डर भविष्य के लिए भी अच्छा है बे 😃😃🤦🏻♂️ pic.twitter.com/0IZFnl6aHV
— India Awakened (@IndiaAwakened_) June 8, 2024
यह भी पढ़ें: बिहार में यात्रियों द्वारा ट्रेन को धक्का देकर स्टार्ट करने का दावा भ्रामक है
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के किफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 30 मार्च 2024 को न्यूज़ एजेंसी PTI के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट मिला। PTI के मुताबिक यह वीडियो राष्ट्रपति भवन में भारत रत्न वितरण समारोह का है, जिस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि नरेंद्र मोदी द्वारा नीतीश कुमार को अभिवादन करने का वायरल वीडियो चुनाव नतीजों से पहले का है, जिसे हाल ही का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।