सोशल मीडिया में राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि ‘अगर मोदी 400 पार करेंगे तो आरक्षण को भी खत्म करेंगे और संविधान को भी बदल देंगे।’ हालांकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो एडिटेड है।
कांग्रेस समर्थक हैंडल भारत जोड़ो न्याय ने लिखा, ‘देखिये राजस्थान के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा खुद कह रहे है की 400 करेंगेऔर आरक्षण ख़त्म कर देंगे और सविंधान को भी बदल देंगे’
देखिये राजस्थान के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा खुद कह रहे है की 400 करेंगेऔर आरक्षण ख़त्म कर देंगे और सविंधान को भी बदल देंगे… #ModiHataoDeshBachao pic.twitter.com/8T3CYkDdbG
— Bharat Jodo Nyay Yatra (@bharatjodonyaay) April 23, 2024
अपर्णा अग्रवाल ने लिखा, ‘राजस्थान में भाजपा के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा खुद कह रहे है की 400 पार करेंगेऔर आरक्षण ख़त्म कर देंगे और सविंधान को भी बदल देंगे…
यदि अभी भी SC ST और OBC भाजपा को वोट देगा तो वो लोग खुद अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मार रहे है.!’
राजस्थान में भाजपा के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा खुद कह रहे है की 400 पार करेंगेऔर आरक्षण ख़त्म कर देंगे और सविंधान को भी बदल देंगे…
— अपर्णा अग्रवाल (@Aparna_oo7) April 23, 2024
यदि अभी भी SC ST और OBC भाजपा को वोट देगा तो वो लोग खुद अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मार रहे है.!#ModiHataoDeshBachao pic.twitter.com/zjX5Q3znx3
झारखण्ड कांग्रेस ने लिखा, ‘देखिये राजस्थान के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा खुद कह रहे है की 400 करेंगेऔर आरक्षण ख़त्म कर देंगे और सविंधान को भी बदल देंगे’
देखिये राजस्थान के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा खुद कह रहे है की 400 करेंगेऔर आरक्षण ख़त्म कर देंगे और सविंधान को भी बदल देंगे… #ModiHataoDeshBachao pic.twitter.com/BYUd6VkRmd
— Jharkhand Congress (@INCJharkhand) April 23, 2024
आरजेडी के ऑफिसल हैंडल बिहार राजद ने लिखा, ‘भाजपा आरक्षण और संविधान खत्म करने की कसम खा चुकी है! संविधान बदलने के अपने प्रण को सभी भाजपा नेता लगातार दोहरा रहे हैं! राजस्थान के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को सुनें- “मोदी जी 400 पार करेंगे तो आरक्षण ख़त्म करेंगे और सविंधान को भी बदल देंगे’
भाजपा आरक्षण और संविधान खत्म करने की कसम खा चुकी है!
— बिहार राजद (@RJD_BiharState) April 24, 2024
संविधान बदलने के अपने प्रण को सभी भाजपा नेता लगातार दोहरा रहे हैं!
राजस्थान के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को सुनें-
"मोदी जी 400 पार करेंगे तो आरक्षण ख़त्म करेंगे और सविंधान को भी बदल देंगे…" pic.twitter.com/wVfShY493l
सपा नेता लालजी वर्मा ने लिखा, ‘राजस्थान के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को सुनिए “400 पार करेंगे और आरक्षण ख़त्म कर देंगे और सविंधान को भी बदल देंगे’
राजस्थान के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को सुनिए👇👇👇
— Lalji Verma (@LaljiVermaSP) April 23, 2024
"400 पार करेंगे और आरक्षण ख़त्म कर देंगे और सविंधान को भी बदल देंगे… " #ModiHataoDeshBachao #ModiTohGayo pic.twitter.com/lYgO96xbKZ
कांग्रेस नेता उदित राज ने लिखा, ‘BJP के सांसद श्री किरोड़ी लाल को सुने । कह रहे हैं कि 400 पार इस लिये चाहिए कि संविधान और आरक्षण ख़त्म करना है।’
BJP के सांसद श्री किरोड़ी लाल को सुने । कह रहे हैं कि 400 पार इस लिये चाहिए कि संविधान और आरक्षण ख़त्म करना है। pic.twitter.com/3mS4eveZqb
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) April 27, 2024
कांग्रेस नेता चंदन यादव ने लिखा, ‘भाजपा के नेता किरोड़ी लाल मीणा को सुनिए। बता रहे हैं कि 400 सीटें आएँगी तो मोदी संविधान भी बदल देंगे और आरक्षण भी खत्म कर देंगे! देश सावधान हो गया है इसलिए अबकी 400 तो होगा नहीं 40 भले हो जाय।’
पवन ने लिखा, ‘राजस्थान बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा का बयान है :- “मोदी जी 400 पार करेंगे तो SC, ST और OBC के आरक्षण को भी खत्म करेंगे। और संविधान को भी बदल देंगे।’
फैक्ट चेक
पड़ताल में हमने वायरल वीडियो से सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो हमे असल वीडियो First India News के यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो को 22 अप्रैल 2024 को पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में उन्होंने कहा, ‘एक भ्रम कांग्रेसियों ने फैला दिया कि अगर मोदी जी 400 पार करेंगे तो आरक्षण को भी खत्म करेंगे। संविधान को भी बदल देंगे। यह भ्रम योजनाबद्ध तरीके से पूरे देश में चलाया जा रहा है। ये गुमराह करके भोले-भाले लोगों का वोट लेना चाहते हैं।’
आगे वीडियो में किरोड़ी कह रहे हैं कि मोदी जी ने खुद बाड़मेर में कह दिया कि अगर खुद भीमराव अंबेडकर भी धरती पर आ जाएं तो भी संविधान को नहीं बदल सकते हैं। वहीं, कल अमित शाह भी कह गए हैं कि आरक्षण के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। यह आश्वासन मैं विशेषकर एससी-एसटी के भाइयों को देने के लिए आया हूं और वे आश्वस्त हैं, और उन्होंने भरोसा दिया है कि 26 अप्रैल को कमल का बटन दबाकर ओम बिरला को विजयी बनाएंगे।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी स्पष्ट कर चुके हैं कि खुद बाबा साहब अंबेडकर भी आ जाएं तो भी आरक्षण खत्म नहीं होगा। कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर मेरे अधूरे बयान को इसके उलट दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। वे इससे बाज आएं अन्यथा मुझे कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ेगा। pic.twitter.com/j4xEui9RZr
— Dr.Kirodi Lal Meena (Modi Ka Parivar) (@DrKirodilalBJP) April 23, 2024
इसके बाद हमे किरोड़ी लाल मीणा का एक्स पर एक पोस्ट मिला, इसमें उन्होंने बताया है कि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी स्पष्ट कर चुके हैं कि खुद बाबा साहब अंबेडकर भी आ जाएं तो भी आरक्षण खत्म नहीं होगा। कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर मेरे अधूरे बयान को इसके उलट दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। वे इससे बाज आएं अन्यथा मुझे कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि किरोड़ी लाल मीणा का वायरल वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में वह आरक्षण खत्म करने की बात नहीं कर रहे हैं।