Home हिंदी पूर्व PFI अध्यक्ष ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे, मोहम्मद जुबैर का फैक्ट चैक रिपोर्ट भ्रामक था
हिंदी

पूर्व PFI अध्यक्ष ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे, मोहम्मद जुबैर का फैक्ट चैक रिपोर्ट भ्रामक था

Share
Share

7 फरवरी 2021 को, हाल ही में प्रतिबंधित किए गए इस्लामिक संगठन PFI के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल आलम अंसारी ने एक रैली की थी। इस रैली का आयोजन, PFI की एक राजनितिक शाखा SDPI के टिकट पर वार्ड नंबर 57 से चुनाव जीतने वाले नाथूलाल राव के लिए किया गया था। इस दौरान यह ध्यान में आया था कि रैली में, अन्य लोगों सहित अब्दुल अंसारी ने भी ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे।     

19 मई 2022 को दैनिक भास्कर और ABP लाइव द्वारा किये इन दावों का खंडन करते हुए, फैक्ट चैकर और प्रोपेगेंडा मीडिया आउटलेट ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस रैली में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नहीं बल्कि ‘SDPI जिंदाबाद’ के नारे लगे थे।  

स्त्रोत – ALT News

फैक्ट चैक 

पड़ताल के लिए कुछ कीवर्ड्स जैसे पाकिस्तान जिंदाबाद, नारे, फरवरी 2021, आदि सर्च करने पर अमर उजाला की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के अनुसार, सुभाष नगर पुलिस थाना प्रभारी नन्दलाल रिनवा ने कहा कि वायरल वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक के नवीनतम अपडेट्स के अनुसार, अंसारी के साथ 7 फरवरी 2021 को आयोजित इस रैली में लगभग 500 लोगों ने पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए थे।

     

स्रोत: अमर उजाला

फॉरेंसिक रिपोर्ट से यह स्पष्ट है कि कथित फैक्ट चैकर मोहम्मद जुबैर ने, अब्दुल अंसारी द्वारा SDPI जिंदाबाद के नारे लगाने वाला दावा करके, क्लीन चीट देने की कोशिश की है। 

दावा 
पूर्व PFI अध्यक्ष अब्दुल आलम अंसारी ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए थे
दावेदार मोहम्मद जुबैर
फैक्ट चैक झूठा  

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl

Share