राजनीति

अरविन्द केजरीवाल के सीएम बनने से पहले से चल रही ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’, झूठ बोल रही आम आदमी पार्टी

देश में चुनाव का माहौल है, साल 2023 में 10 राज्यों की विधानसभा और 2024 में सात राज्यों की विधानसभा और लोकसभा चुनाव होने हैं। इनके साथ ही कई विधानसभाओं और लोकसभा की खाली सीटों के लिए उपचुनाव भी होंगे। इस बीच हरियाणा की बीजेपी सरकार के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में बुजर्गों के लिए ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ की शुरुआत की है लेकिन आम आदमी पार्टी का दावा है कि इस योजना की शुरुआत सबसे पहले उनकी सरकार ने की थी और बीजेपी अब इसकी नकल कर रही है।

मनोहर लाल खट्टर ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, अमृतसर, पटना साहिब आदि तीर्थ स्थानों के लिए प्रदेश सरकार रेलवे यात्रा मुफ़्त करवाएगी। इसके लिए हमने 60 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों के लिए ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ बनाई है, निश्चित रूप से आपको इस योजना का लाभ उठाना चाहिए।’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने लिखा, ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना” पूरे देश में अभी तक केवल दिल्ली में चल रही थी। पहली बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने चलाई। इस योजना के तहत हम दिल्ली के 75,000 से ज़्यादा बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा चुके हैं। हमें ख़ुशी है कि बीजेपी हमारी सरकार से सीखकर काम करने की कोशिश कर रही है खट्टर साहिब, अगर इसके कार्यान्वन में कोई तकलीफ़ आये तो पूछ लीजिएगा, हरियाणा वासियों की मदद करने में हमें बड़ी ख़ुशी होगी’

आम आदमी पार्टी के नेता साक्षी गुप्ता ने लिखा, ‘जो मुख्यमंत्री तीर्थ योजना दिल्ली मे चल रही है अब तक 75000 बुजुर्ग फ्री मे तीर्थ यात्रा कर चुके हैँ अब वही नकल कर खट्टर साहब ने भी हरियाणा मे शुरु कर दी। @ArvindKejriwal जी ने बोला था कि हम राजनीति करने नही राजनीति बदलने आये हैँ । वो बदल दिया। केजरीवाल से सीखकर बड़े बड़े भाजपा के मुख्यमंत्री भी काम करने लगे हैँ । केजरीवाल का काम बोलता है…..’

आप नेता अनुराग ने लिखा, ‘नकल करते हैं बीजेपी वाले, लेकिन मानते नहीं हैं कि @ArvindKejriwal जी से सीख रहे हैं। दिल्ली में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना सालों से चल रही है। बीजेपी को पता है कि देश के लोगों को @AamAadmiParty की विचारधारा पसंद आ रही है। इसलिए षडयंत्र करके हमें प्रचार से रोकते हैं और खुद योजनाओं की नकल करते हैं।’

आम आदमी पार्टी ने लिखा, ”सुपारी’ जितनी पार्टी की नकल करती ‘दुनिया की सबसे बड़ी’ पार्टी…. 👉 “मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना” पूरे देश में अभी तक केवल दिल्ली में चल रही थी। 👉 इस योजना के तहत केजरीवाल सरकार दिल्ली के 75,000 से ज़्यादा बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा चुकी हैं। खट्टर साहब, कुछ तकलीफ सामने आए तो केजरीवाल जी से मदद ले लीजियेगा। केजरीवाल को गाली देने वाले भी, केजरीवाल के दिखाए रास्ते पर चलने लगे हैं….’

इसे भी पढ़िए: यूपी के बांदा में सवर्णों द्वारा दलित महिला के साथ बलात्कार और हत्या का दावा गलत है

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमे सबसे पहले दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार की इस योजना से संबंधित NDTV पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। 9 जुलाई 2018 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक अरविन्द केजरीवाल ने साल 2018 में ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ को मंजूरी दी थी।

हमे NBT पर प्रकाशित 30 मार्च 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक 15 नवंबर 2021 से ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ को फिर से आरंभ किया गया है, जिसकी पहली यात्रा अयोध्या के लिए की गयी है। इस योजना को जनवरी 2018 में आरंभ किया गया था। यह योजना पिछले डेढ़ साल से कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रुकी हुई थी। 27 जून 2023 को को एबीपी न्यूज पर प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक केजरीवाल सरकार ने इस योजना को 2018 में शुरू किया था। इस योजना के तहत 60 साल और उससे ज्‍यादा उम्र के नागरिकों को फ्री में सफर का मौका दिया जाता है। कोविड-19 के कारण इसे बंद किया गया था और अब दोबारा से इसे शुरू किया जा रहा है।

इसके बाद हमे साल 2012 में दैनिक भास्कर पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, इस रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश सरकार ने साल 2012 में इस योजना की घोषणा की थी। योजना में पहली ट्रेन 3 सितंबर, 2012 को हबीबगंज रेलवे स्टेशन से रामेश्वरम् के लिये रवाना हुई। इस सम्बन्ध हमे मध्यप्रदेश सरकार की ‘धार्मिक न्यास और धर्मस्व‘ बेबसाईट से पता चला कि मध्यप्रदेश शासन ने जून 2012 में ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया है। इस योजना में प्रदेश के वरिष्ठ नागरिको को देश के चिन्हित तीर्थ स्थल की नि:शुल्क यात्रा कराई जाती है।

इस योजना से सम्बन्धित हमे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक्स पर एक पोस्ट भी मिला। शिवराज सिंह चौहान ने 30 मई 2014 को इस पोस्ट में बताया था कि अब तक मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में 180000 लोगों ने दर्शन किए। इस वर्ष एक लाख देखेंगे।

इसके अलावा हमे जून 2013 में आज तक पर प्रकाशित रिपोर्ट एक रिपोर्ट मिली जिसके मुताबिक राजस्थान की कांग्रेस सरकार में अशोक गहलोत ने इसी तरह की योजना की शुरुआत की थी। आखिर में हमे, News18 पर सितम्बर 2014 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली जिसके मुताबिक उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार ने भी ‘मेरे बुजुर्ग-मेरे तीर्थ’ नाम से इस योजना की शुरुआत की थी। पड़ताल में हमे यह भी पता चला कि अरविन्द केजरीवाल 14 फरवरी 2015 को दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे यानि उनके सत्ता में आने से पूर्व ही यह योजना चल रही थी।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ मध्य प्रदेश में वर्ष 2012 से चल रही है, इसके अलावा 2013 में राजस्थान और 2014 में उत्तराखंड में भी इस योजना की शुरुआत हुई थी। अरविन्द केजरीवाल ने साल 2018 में इस योजना की शुरुआत की थी यानि अरविन्द केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने से पूर्व से यह योजना चल रही है।

दावादिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार ने सबसे पहले ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ की शुरुआत की थी
दावेदारअरविन्द केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के नेता
फैक्टयह दावा गलत है, अरविन्द केजरीवाल के सीएम बनने से पूर्व यह योजना चल रही है
Share
Tags: #aamaadmiparty #Shivrajsinghchauhan Arvind Kejriwal Misleading

This website uses cookies.