भारत ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। भारत ने पहली बार पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप में 1992 में हराया था। उसके बाद से अब लगातार 8 बार पाकिस्तान को शिकस्त मिली है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि क्रिकेट मैच के दौरान मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपतिजनक मुल्ले काटे जाएंगे नारे लगाए गए हालाँकि हमारी पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो एडिटेड है, इस वीडियो में आपत्तिजनक नारों को अलग से जोड़ा गया है।
कट्टरपंथी हैंडल काशिफ अर्श्लान ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘क्रिकेट स्टेडियम में मुस्लमानों को काटने के नारे लगता हुआ हिंदू समाज, “मुल्ले काटे जाएंगे र** र** चिल्लायेंगे’
इस्लामिष्ट पत्रकार वसीम अकरम त्यागी ने लिखा, ‘यह वीडियो कहां का है, @NIA_India को इसकी जांच करना चाहिए, और इन लोगों के पर UAPA लगाना चाहिए। @HMOIndia @PMOIndia इसका संज्ञान लेकर इन तमाम देश विरोधी फ्रिंज एलिमेंट्स को जेल में डालना चाहिए।’
पत्रकार सहल कुरैशी ने लिखा, ‘स्टेडियम में लगे मुल्ले काटे जाएँगे के नारे? यह वही राज्य है जिसे हिंदुत्व की और RSS की प्रयोगशाला कहा जाता है। इस स्टेडियम का नाम ही ऐसा है जिसका मुसलमानों से क़त्ले आम से सीधा ताल्लुक़ रहा है, ऐसे में यहाँ ऐसे नारे लगना लाज़मी है!’
मोहम्मद उमर ने लिखा, ‘क्रिकेट स्टेडियम में मुस्लमानों को काटने के नारे लगता हुआ हिंदू समाज, “मुल्ले काटे जाएंगे राम राम चिल्लायेंगे” आख़िर मुस्लिमो से इतना नफ़रत क्यों.’
तंजीम अहमद ने लिखा, ‘भाजपा के प्रधानमंत्री के नाम से बने स्टेडियम में मुल्ले काटे जाएँगे जैसे नारे लगना स्वाभाविक है मानसिक कुंठा से ग्रसित समाज और कर भी क्या सकता है,क्योंकि संघ एवं सामंतवाद का ऐसा बोल बाला है जिसमें सिर्फ़ जाति विशेष से घृणा करना सिखाया जाता है! @AcharyaPramodk कुछ कहेंगे आप?’
यह भी पढ़ें: पड़ताल: अग्निवीर सैनिक अमृतपाल सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर क्यों नहीं दिया गया?
इसके अलावा अनीश, वाजिद खान समेत कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया है।
पड़ताल में हमने सबसे पहले देखा कि वायरल वीडियो में बैकग्राउंड में एक गाना बज रहा है, ‘सारा जहाँ देख लिया है, तेरे जैसा कोई नहीं है।’ इसके बाद हमने इसके मूल वीडियो को खंगाला तो यह वीडियो हमे ‘Beyond the Boundary’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो को ‘INDIA VS PAKISTAN WORLDCUP MATCH VLOG AT NARENDRA MODI STADIUM’ टाईटल के साथ 16 अक्टूबर को अपलोड किया गया है।
हमे इस वीडियो में 9:55 मिनट से स्पष्ट तौर पर यही गाना सुनाई दिया। साथ ही हमने वायरल वीडियो की यूट्यूब के वीडियो से तुलना की तो दोनों में काफी समानताएं मिली जिसे आप नीचे तस्वीर में देख सकते हैं। इस वीडियो में किसी तरह का आपत्तिजनक नारा नहीं लगाया जा रहा है।
इसके बाद हमे वायरल वीडियो में नारे लगाए जा रहे नारों को सर्च किया तो हमे एक वीडियो एक्स पर ‘द मुस्लिम’ नाम के अकाउंट पर मिला। इस वीडियो को 26 जून 2023 को पोस्ट किया गया है, वीडियो के साथ बताया गया है कि यह हिमाचल का वीडियो है, जहाँ आपत्तिजनक नारे लगाए गए थे। इस वीडियो में लगाए जा रहे नारों को सुनने से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में इन्हें ही एडिट कर जोड़ा गया है।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच के वायरल वीडियो में आपत्तिजनक नारे नही लगाए गए थे, इस वीडियो में नारों को एडिट कर जोड़ा गया है।
दावा | क्रिकेट मैच में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक नारा लगाया गया |
दावेदार | काशिफ अर्श्लान, वसीम अकरम त्यागी, अनीश, सहल कुरैशी समेत अन्य |
फैक्ट | वीडियो एडिटेड है |
This website uses cookies.