अन्य

आजमगढ़ में मुस्लिम युवती की हत्या का दावा भ्रामक, मूकनायक के पत्रकार ने मृतक हिंदू युवती को बताया मुस्लिम

यूपी के आजमगढ़ में शबनम नाम की एक लड़की कि हत्या का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इस मामले को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मृतक युवती शबनम मुस्लिम है, जिसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई। हालाँकि हमारी पड़ताल में या दावा भ्रामक निकला।

दी मूकनायक के पत्रकार सत्य प्रकाश भारती ने एक्स पर लिखा, ‘मुस्लिम युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर कर हत्या कर दी गई। यूपी के आजमगढ़ जिले के सुरहन थाना दीदारगंज में शबनम पुत्री जैतू राजभर को गर्दन में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मामला चार दिन पुराना है।’

यह भी पढ़ें: एथलीट अंजू नहीं है भाजपा की सदस्य, मोहम्मद जुबैर ने फैलाया झूठ

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने सबसे पहले मामले से सम्बंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें आजतक की एक रिपोर्ट मिली। 24 दिसंबर 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में दो बदमाशों ने 21 साल की युवती शबनम राजभर की गर्दन पर चाकू घोंपकर हत्या कर डाली। वो भी इसलिए क्योंकि उसने बदमाशों द्वारा छेड़छाड़ का विरोध किया था। मृतका की मां आशा देवी का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या गांव के ही नवनीत सिंह उर्फ गंगोली और शुभम गौतम ने की है। नवनीत उनकी बेटी से शादी करना चाहता था। लेकिन वे लोग नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी नवनीत से शादी करे। लड़की भी नवनीत को पसंद नहीं करती थी। इसलिए नवनीत आए दिन उनकी बेटी को परेशान करता था। रिपोर्ट में गौर करने वाली बात यह है कि मृतक युवती का पूरा नाम शबनम राजभर बताया गया है, जोकि एक हिंदू सरनेम है। वहीं युवती की मां का नाम आशा देवी है। पड़ताल में आगे हमें 25 दिसंबर को प्रकाशित अमर उजाला की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि हत्या की वारदात के 36 घंटे के अंदर पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस रिपोर्ट में भी मृतक युवती का पूरा नाम शबनम राजभर बताया है।

Source- Aajtak

अंत में मामले की पुष्टि के लिए हमने आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि मृतक युवती के मुस्लिम होने की बात पूरी तरह से गलत है। शबनम हिंदू है। वहीं हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि मृतक युवती शबनम हिंदू है, जिसे मुस्लिम बताकर इस मामले को भ्रामक दावे से शेयर किया गया।

दावाआजमगढ़ में मुस्लिम युवती शबनम की गला रेतकर हत्या
दावेदारसत्य प्रकाश भारती
फैक्ट भ्रामक
Share
Tags: Fact Check Fake News muslim आजमगढ़ भ्रामक मुस्लिम मुस्लिम युवती की हत्या शबनम शबनम हत्याकांड

This website uses cookies.