सोशल मीडिया पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा एक वीडियो शेयर करके दावा किया जा रहा है कि गुजरात के पालनपुर शहर में सड़क पर नमाज पढने की वजह से एक मुसिम शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।
कट्टरपंथी पत्रकार कविश अज़ीज़ ने लिखा, ‘गुजरात के पालनपुर में बचल खान नाम का शख्स ट्रक की आड़ में नमाज पढ़ता है जिससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होती है। लेकिन उसको गिरफ्तार कर लिया जाता है। और यह जो ट्रेन में हवाई जहाज पर सड़क पर बस में भजन हो रहा है तो गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही।‘
गुजरात के पालनपुर में बचल खान नाम का शख्स ट्रक की आड़ में नमाज पढ़ता है जिससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होती है। लेकिन उसको गिरफ्तार कर लिया जाता है।
— Kavish Aziz (@azizkavish) January 16, 2024
और यह जो ट्रेन में हवाई जहाज पर सड़क पर बस में भजन हो रहा है तो गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही pic.twitter.com/KUDnB0bwdX
वामपंथी पत्रकार सौरभ ने कविश अज़ीज़ के ट्वीट को कोट कर लिखा, ‘भले ही कोई ना सुने लेकिन सवाल चीख रहा है…‘ सौरभ के ट्वीट को पत्रकार अजित अंजुम ने रीट्वीट किया।
भले ही कोई ना सुने लेकिन सवाल चीख रहा है… https://t.co/IzTbuegOOm
— Saurabh (@sauravyadav1133) January 17, 2024
इस्लामिक संस्था इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल ने लिखा, ‘गुजरात के पालनपुर में सड़क किनारे नमाज पढ़ने पर एक मुस्लिम ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. 37 साल के बचल खान द्वारा सड़क पर नमाज पढ़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जब पुलिस की नजर इस वायरल वीडियो पर पड़ी तब उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।‘
मुस्लिम शख्स की इस गिरफ्तारी पर आप क्या कहेंगे?
— Indian American Muslim Council (हिंदी) (@IAMCHindi) January 16, 2024
गुजरात के पालनपुर में सड़क किनारे नमाज पढ़ने पर एक मुस्लिम ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. 37 साल के बचल खान द्वारा सड़क पर नमाज पढ़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जब पुलिस की नजर इस वायरल वीडियो पर पड़ी तब उसके… pic.twitter.com/Cz083tuMq4
कट्टरपंथी फ़िरदौस फिजा ने लिखा, ‘37 साल के मुस्लिम ट्रक ड्राइवर , बचल ख़ान को सड़क के किनारे नमाज़ पढ़ने पर गिरफ्तार कर लिया गया है …..!! अब नमाज़ पढ़ना भी जुर्म हो गया है …..‘
#गुजरात ,#पालनपुर
— Firdaus Fiza (@fizaiq) January 16, 2024
37 साल के मुस्लिम ट्रक ड्राइवर , बचल ख़ान को सड़क के किनारे नमाज़ पढ़ने पर गिरफ्तार कर लिया गया है …..!!
अब नमाज़ पढ़ना भी जुर्म हो गया है …..!! pic.twitter.com/JZFJ5H1y3b
कट्टरपंथी फिजा रिज़वी ने लिखा, ‘मुस्लिम शख्स की इस गिरफ्तारी पर आप क्या कहेंगे? गुजरात के पालनपुर में सड़क किनारे नमाज पढ़ने पर मुस्लिम ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. 37 साल के बचल खान द्वारा सड़क पर नमाज पढ़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।‘
मुस्लिम शख्स की इस गिरफ्तारी पर आप क्या कहेंगे?
— Fizza Rizvi (@FizzaRizvi92) January 16, 2024
गुजरात के पालनपुर में सड़क किनारे नमाज पढ़ने पर मुस्लिम ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया.
37 साल के बचल खान द्वारा सड़क पर नमाज पढ़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.#Islamophobia pic.twitter.com/5FP6rPp73p
चरमपंथी एडवोकेट नाज़नीन अख्तर ने लिखा, ‘सड़क किनारे नमाज पढ़ने पर एक मुस्लिम ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया ।‘
#Islamophobia अपने चरम पर पालनपुर,गुजरात,
— Adv.Nazneen Akhtar (@NazneenAkhtar10) January 16, 2024
सड़क किनारे नमाज पढ़ने पर एक मुस्लिम ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया ।
Palanpur (west) पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी का यह वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने ऐक्शन लिया। इस मामले में बचल खान के खिलाफ भारतीय दंड… pic.twitter.com/ksBzicOCfE
चरमपंथी X यूजर द मुस्लिम ने लिखा, ‘सड़क किनारे नमाज पढ़ने पर मुस्लिम युवक को गिरफ्तार कर लिया जाता है दरअसल ये नमाज को अपराध बताने की सामान्य करने की प्रक्रिया है। वही इंडिगो में संवैधानिक सिस्टम के संरक्षण में भजन कीर्तन होते है दरअसल ये दर्शाता है की भारतीय मुसलमान को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाया जा रहा है ।’
लोकेशन : पालनपुर,गुजरात
— The Muslim (@TheMuslim786) January 16, 2024
सड़क किनारे नमाज पढ़ने पर एक मुस्लिम ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया ।#Islamophobia अपने चरम पर।
37 साल के बचल खान द्वारा सड़क पर नमाज पढ़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जब पुलिस की नजर इस वायरल वीडियो पर पड़ी तब उसके खिलाफ केस दर्ज… pic.twitter.com/jsmQoDAy3t
चरमपंथी शहवाज अंजुम ने लिखा, ‘सड़क किनारे नमाज पढ़ने पर एक मुस्लिम ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया ।‘
#पालनपुर,गुजरात ,,
— Shahavaj Anjum's (@ShahavajAnjum) January 16, 2024
सड़क किनारे नमाज पढ़ने पर एक मुस्लिम ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया ।#Islamophobia अपने चरम पर।
37 साल के बचल खान द्वारा सड़क पर नमाज पढ़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जब पुलिस की नजर इस वायरल वीडियो पर पड़ी तब उसके खिलाफ केस दर्ज कर… pic.twitter.com/pJbcG3CGZB
इस्लामिक चरमपंथी सैयद ने लिखा, ‘सड़क किनारे नमाज पढ़ने पर एक मुस्लिम ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया । भारत में Islamophobia चरम पर।‘
लोकेशन : पालनपुर,गुजरात
— سیّد بابا 🇵🇸🤝🇮🇳 (@SyedBabaG) January 16, 2024
सड़क किनारे नमाज पढ़ने पर एक मुस्लिम ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया ।
भारत में #Islamophobia अपने चरम पर है। pic.twitter.com/hCI6p9HV17
यह भी पढ़ें: बिहार में मुस्लिम युवकों की मॉब लिंचिंग में सांप्रदायिक एंगल नहीं है
फैक्ट चेक
वायरल दावे की पड़ताल करने के लिए हमने मामले से संबंधित कीवर्ड को गूगल सर्च करके न्यूज़ रिपोर्ट देखी। हमें 14 जनवरी को प्रकशित इंडिया टीवी का न्यूज़ रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक पालनपुर शहर में एक चौराहे पर जहां अक्सर भारी ट्रेफिक होता है वहां बाछल खान ने अपना ट्रक पार्क किया और ट्रक के सामने ही नमाज पढ़ने बैठ गए। एरोमा सर्कल पर बाछल खान ने ट्रक पार्क करके नमाज पढ़ी। इतने व्यस्त चौराहे पर जितनी देर ट्रक पार्क रहा, उतनी देर वहां जाम के हालात बने रहे। इसके बाद किसी ने बाछल खान का वीडियो बनाया, जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही कर खान को गिरफ्तार किया।
इंडिया टीवी को पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 283 (सार्वजनिक रास्ते में खतरा), 186 (लोक सेवक को कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा डालना) और 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसके अलावा एबीपी न्यूज़ से पुलिस ने बताया कि ड्राइवर पालनपुर शहर के पास एक चौराहे के किनारे अपने ट्रक के सामने नमाज अदा करता हुआ दिख रहा है है। पुलिस आगे ने बताया कि यह घटना 12 जनवरी को एक भीड़भाड़ वाले चौराहे के पास राजमार्ग पर हुई थी। खान ने अपना ट्रक रोका और नमाज पढ़ना शुरू कर दिया। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया जिसके बाद मामले में पुलिस ने हस्तक्षेप किया।
निष्कर्ष: गुजरात के पालनपुर शहर में मुस्लिम शख्स बाछल खान को नमाज अदा करने के कारण गिरफ्तार नहीं किया गया बल्कि खान की गिरफ्तारी सड़क पर जाम लगाकर नमाज पढ़ने के कारण हुई है।
दावा | गुजरात के पालनपुर शहर में मुस्लिम शख्स की गिरफ्तारी सड़क किनारे नमाज पढ़ने के कारण हुई है |
दावेदार | इस्लामिक कट्टरपंथी |
फैक्ट चेक | भ्रामक |