अन्य

गुजरात में सड़क पर नमाज पढ़ने की वजह से मुस्लिम शख्स की गिरफ्तारी का दावा गलत है

सोशल मीडिया पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा एक वीडियो शेयर करके दावा किया जा रहा है कि गुजरात के पालनपुर शहर में सड़क पर नमाज पढने की वजह से एक मुसिम शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।

कट्टरपंथी पत्रकार कविश अज़ीज़ ने लिखा, ‘गुजरात के पालनपुर में बचल खान नाम का शख्स ट्रक की आड़ में नमाज पढ़ता है जिससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होती है। लेकिन उसको गिरफ्तार कर लिया जाता है। और यह जो ट्रेन में हवाई जहाज पर सड़क पर बस में  भजन हो रहा है तो गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही।‘

वामपंथी पत्रकार सौरभ ने कविश अज़ीज़ के ट्वीट को कोट कर लिखा, ‘भले ही कोई ना सुने लेकिन सवाल चीख रहा है…‘ सौरभ के ट्वीट को पत्रकार अजित अंजुम ने रीट्वीट किया।

इस्लामिक संस्था इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल ने लिखा, ‘गुजरात के पालनपुर में सड़क किनारे नमाज पढ़ने पर एक मुस्लिम ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. 37 साल के बचल खान द्वारा सड़क पर नमाज पढ़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जब पुलिस की नजर इस वायरल वीडियो पर पड़ी तब उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।‘

कट्टरपंथी फ़िरदौस फिजा ने लिखा, ‘37 साल के मुस्लिम ट्रक ड्राइवर ,  बचल ख़ान को सड़क के  किनारे नमाज़ पढ़ने पर गिरफ्तार कर लिया गया  है …..!! अब नमाज़ पढ़ना भी जुर्म हो गया है …..‘

कट्टरपंथी फिजा रिज़वी ने लिखा, ‘मुस्लिम शख्स की इस गिरफ्तारी पर आप क्या कहेंगे? गुजरात के पालनपुर में सड़क किनारे नमाज पढ़ने पर मुस्लिम ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. 37 साल के बचल खान द्वारा सड़क पर नमाज पढ़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।‘

चरमपंथी एडवोकेट नाज़नीन अख्तर ने लिखा, ‘सड़क किनारे नमाज पढ़ने पर एक मुस्लिम ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया ।‘

चरमपंथी X यूजर द मुस्लिम ने लिखा, ‘सड़क किनारे नमाज पढ़ने पर मुस्लिम युवक को गिरफ्तार कर लिया जाता है दरअसल ये नमाज को अपराध बताने की सामान्य करने की प्रक्रिया है। वही इंडिगो में संवैधानिक सिस्टम के संरक्षण में भजन कीर्तन होते है दरअसल ये दर्शाता है की भारतीय मुसलमान को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाया जा रहा है ।’

चरमपंथी शहवाज अंजुम ने लिखा, ‘सड़क किनारे नमाज पढ़ने पर एक मुस्लिम ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया ।‘

इस्लामिक चरमपंथी सैयद ने लिखा, ‘सड़क किनारे नमाज पढ़ने पर एक मुस्लिम ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया । भारत में Islamophobia  चरम पर।‘

यह भी पढ़ें: बिहार में मुस्लिम युवकों की मॉब लिंचिंग में सांप्रदायिक एंगल नहीं है

फैक्ट चेक

वायरल दावे की पड़ताल करने के लिए हमने मामले से संबंधित कीवर्ड को गूगल सर्च करके न्यूज़ रिपोर्ट देखी। हमें 14 जनवरी को प्रकशित इंडिया टीवी का न्यूज़ रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक पालनपुर शहर में एक चौराहे पर जहां अक्सर भारी ट्रेफिक होता है वहां बाछल खान ने अपना ट्रक पार्क किया और ट्रक के सामने ही नमाज पढ़ने बैठ गए। एरोमा सर्कल पर बाछल खान ने ट्रक पार्क करके नमाज पढ़ी। इतने व्यस्त चौराहे पर जितनी देर ट्रक पार्क रहा, उतनी देर वहां जाम के हालात बने रहे। इसके बाद किसी ने बाछल खान का वीडियो बनाया, जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही कर खान को गिरफ्तार किया।

Source- India TV

इंडिया टीवी को पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 283 (सार्वजनिक रास्ते में खतरा), 186 (लोक सेवक को कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा डालना) और 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Source-India TV

इसके अलावा एबीपी न्यूज़ से पुलिस ने बताया कि ड्राइवर पालनपुर शहर के पास एक चौराहे के किनारे अपने ट्रक के सामने नमाज अदा करता हुआ दिख रहा है है। पुलिस आगे ने बताया कि यह घटना 12 जनवरी को एक भीड़भाड़ वाले चौराहे के पास राजमार्ग पर हुई थी। खान ने अपना ट्रक रोका और नमाज पढ़ना शुरू कर दिया। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया जिसके बाद मामले में पुलिस ने हस्तक्षेप किया।

निष्कर्ष: गुजरात के पालनपुर शहर में मुस्लिम शख्स बाछल खान को नमाज अदा करने के कारण गिरफ्तार नहीं किया गया बल्कि खान की गिरफ्तारी सड़क पर जाम लगाकर नमाज पढ़ने के कारण हुई है।

दावा गुजरात के पालनपुर शहर में मुस्लिम शख्स की गिरफ्तारी सड़क किनारे नमाज पढ़ने के कारण हुई है
दावेदारइस्लामिक कट्टरपंथी
फैक्ट चेक

भ्रामक
Share
Tags: BJP government Islamist Misleading फैक्ट चैक

This website uses cookies.