हिंदी

नरेश बाल्यान व मनीष सिसोदिया ने लोगों को गुमराह करने के लिए साझा की 5 साल पुरानी खबर

1 अक्टूबर, 2022 को, आम आदमी पार्टी के नेता नरेश बाल्यान ने दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित खबर, जिसका शीर्षक है “भाजपा गुजरात विधानसभा चुनाव में भी हार सकती है, हालत गंभीर है“, को ट्विटर पर शेयर कर भारतीय जनता पार्टी का मजाक उड़ाया।

अपने ट्वीट में उत्तम नगर विधायक बाल्यान ने लिखा “इसलिए वे समान मूल्य, दंड भेदभाव अपना रहे हैं। ऑटो चालक को भी धमकाया। भाजपा की जनता को अब हार का अहसास साफ तौर पर हो गया है।”

वहीं नरेश बाल्यान के ट्वीट को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रीट्वीट किया।

नरेश बाल्यान के ट्वीट को मनीष सिसोदिया ने किया रीट्वीट

Fact Check

अपने शोध में हमने पाया कि दैनिक भास्कर के लेख में इस बात पर चर्चा की गई है कि कैसे पाटीदार आंदोलन की बदलती गतिशीलता के कारण भाजपा पार्टी पहली बार गुजरात विधानसभा चुनाव हार सकती है। और कैसे पीएम मोदी गुजरात में बीजेपी की जीत की एकमात्र बड़ी उम्मीद थे। हालांकि, मनीष सिसोदिया और नरेश बाल्यान ने जो न्यूज आर्टिकल शेयर किया वह 5 साल पुराना है।

स्रोत: दैनिक भास्कर

लोगों को भ्रमित करने के लिए नरेश बाल्यान और मनीष सिसोदिया ने दैनिक भास्कर से पांच साल पुरानी एक खबर साझा की। इस तरह के भ्रामक ट्वीट आगामी चुनाव में मतदाताओं की पसंद को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं।

Claim भाजपा गुजरात विधानसभा चुनाव में भी हार सकती है, हालत गंभीर है (दैनिक भास्कर का आर्टिकल शेयर करते हुए)
Claimed by आप विधायक नरेश बाल्यान
Fact Check दावा भ्रामक है, दैनिक भास्कर का आर्टिकल 5 साल पुराना है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे है। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द !

Share
Tags: Gujarat Election Old News Manish Sisodia Naresh Balyan Misleading Fact Check Dainik Bhaskar

This website uses cookies.