अन्य

गौतम अड़ानी ₹2,49,77,49,00,000 कैश लेकर भारत से बाहर निकलने की तैयारी में हैं? वायरल दावा भ्रामक है

सोशल मीडिया पर नवभारत टाइम्स अखबार की एक कटिंग वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ‘₹2,49,77,49,00,000 कैश लेकर बैठे हैं गौतम अड़ानी, अब भारत से बाहर निकलने की है तैयारी।’ नवभारत टाइम्स की कटिंग को शेयर करके इस संकेत दिया जा रहा है कि भारतीय बिजनेसमैन गौतम अड़ानी अब भारी कैश लेकर देश से भाग जाएंगे। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक पाया गया।

सुभाष शर्मा ने X पर नवभारत टाइम्स की कटिंग शेयर कर लिखा, ‘अब‘

कांग्रेस नेता जी मनोज किशन ने  लिखा, ‘मैं थाली बजाने के लिए तैयार हूं अब‘

आरती शर्मा ने लिखा, ‘ डाक्टर स्वामी अड़ानी को भारत निकलने से रोकिए। ₹2,49,77,49,00,000 कैश लेकर बैठे हैं गौतम अडानी, अब भारत से बाहर निकलने की है तैयारी‘

ऑनलाइन मीडिया पोर्टल हरित प्रवाह ने लिखा, ‘₹2,49,77,49,00,000 कैश लेकर भारत से बाहर जाने वाले है अड़ानी, जानिए इसके पीछे की वजह।‘

Source- Haritpravah

यह भी पढ़ें: चुनाव नतीजे से पहले मनोज तिवारी के हार मान लेने का वायरल वीडियो एडिटेड है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल करने के लिए हमने मामले से संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया, जिससे हमें टीवी 9 भारतवर्ष पर प्रकाशित 22 मई 2024 की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, अडानी ग्रुप की ध्यान तीन विदेशी पोर्ट्स – यूरोप, अफ्रीका, और साउथ ईस्ट एशिया पर है। इसके लिए उन्होंने 25 हजार करोड़ रुपए कैश लेकर बैठे हैं। वर्तमान में, अडानी ग्रुप की APSEZ देश की सबसे बड़ी निजी पोर्ट ऑपरेटर है, जिसमें 15 पोर्ट्स और टर्मिनल्स हैं।

रिपोर्ट में आगे लिखा है, ‘अडानी ग्रुप की नजर यूरोप, अफ्रीका और साउथ ईस्ट एशिया में तीन बड़े पोर्ट्स पर है। अड़ानी ग्रुप की नजर तीन विदेशी पोर्ट्स पर है। अडानी ग्रुप इंडिया-यूरोप कॉरिडोर पर अपनी मजबूत उपस्थिति चाहता है। सूत्रों के मुताबिक देश में लौह अयस्क और कोयले के आयात की मांग बढ़ रही है जबकि फिनिश्ड गुड्स का एक्सपोर्ट बढ़ रहा है.सूत्रों के मुताबिक अडानी ग्रुप अपनी पोर्ट कैपेसिटी को बढ़ाना चाहता है। अभी उसकी कंटेनर हैंडलिंग कैपेसिटी सालाना करीब 600 मिलियन मीट्रिक टन है। इसमें करीब 420 मिलियन मीट्रिक टन डोमेस्टिक कैपेसिटी है।‘

Source- TV9 Bharatvarsh

पड़ताल में आगे हमें लाइव मिंट द्वारा प्रकाशित 22 मई की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक अडानी समूह ने अगले दो सालों में विदेशी पोर्ट व्यापार को बढ़ाने के लिए लगभग $3 अरब का निवेश करने की योजना बनाई है। आदानी समूह ने लोहे अयस्क और कोयले के आयात की बढ़ती मांग का लाभ उठाने के लिए एक $3 अरब की वार – चेस्ट को तैयार किया है। दो व्यक्तियों के अनुसार, समूह की योजनाओं के जानकार हैं कि वह अपनी वैश्विक पोर्ट्स क्षमता को विस्तारित करने के लिए और भारत को यूरोप के संचार के माध्यम से मध्य और पश्चिम एशिया के माध्यम से जोड़ने वाले मार्ग में प्रमुख स्थान स्थापित करने के लिए तैयार है।

पड़ताल के दौरान हमें नवभारत टाइम्स द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट मिली हालांकि नवभारत टाइम्स ने फिलहाल इस रिपोर्ट की हेडलाइन में बदलाव किया है। अब इस रिपोर्ट की हेडलाइन ‘विदेश में पैर पसारेगा अडानी ग्रुप, तीन बड़े पोर्ट्स खरीदने की योजना’ है।

निष्कर्ष: रिपोर्ट से स्पष्ट होता है कि नवभारत टाइम्स ने भ्रामक हेडलाइन के साथ रिपोर्ट प्रकाशित की थी, बाद में इसे बदल दिया। गौतम अड़ानी ने यूरोप, अफ्रीका, और साउथ ईस्ट एशिया में अपने पोर्ट के कारोबार को बढ़ाने के लिए लगभग $3 अरब का निवेश करने की योजना बनाई है।

दावा ₹2,49,77,49 ,00, 000 कैश लेकर बैठे है गौतम अड़ानी, अब भारत से बाहर निकलने की है तैयारी
दावेदारनवभारत टाइम्स और कांग्रेस नेता
फैक्ट चेकभ्रामक

यह भी पढ़ें: मोहन भागवत और जेपी नड्डा के बीच सब कुछ ठीक नहीं है? DB Live की रिपोर्ट भ्रामक है

Share

This website uses cookies.