सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक व्यक्ति पीएम मोदी की आलोचना कर रहा है। वीडियो किसी सदन का है, जहां एक व्यक्ति को पीएम मोदी की आलोचना करते हुए सुना जा सकता है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नेपाल की संसद में एक सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की आलोचना की। हालाँकि हमारी पड़ताल में यह दावा गलत निकला।
अभिनेत्री करीना कपूर खान के 116,000 से अधिक फॉलोअर्स वाले पैरोडी अकाउंट ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि नेपाल सांसद ने नेपाल की संसद में मोदी के बारे में जो कुछ कहा हर भारतवासी जब भी वोट डालने बूथ पर जाएं तो यह वीडियो जरूर देखना चाहिए और अपने मोबाइल फोन के सभी व्हाट्सएप नम्बरों पर शेयर भी जरूर करना चाहिए। आपको बता दें कि यह हैंडल कांग्रेस समर्थन पोस्ट से भरा हुआ है।
करीना कपूर खान के इसी पोस्ट को शेयर करते हुए रंजीत चौधरी ने लिखा कि नेपाल के सांसद को मालूम हो गया कि मोदी सिर्फ़ हिंदू मुस्लिम अंधविश्वास पाखंड कर रहे है लेकिन भारत के सांसद वा भारत कि जनता को मालूम नहीं हो रहा है सब प्राईवेट होते जा रहा है बेरोज़गारी बड़ते जा रही है पर मूर्ख अन्धभक्त अभी कहते है आयेगा मोदी ही
जाकिर अली ने लिखा कि अब तो मोदी जी की तारिफ विदेशों में भी खूब हो रही है….. नेपाल के सांसद ने मोदी जी की ऐसी तारिफ की है कि आज तक भारत में किसी ने नहीं की होगी
निर्भय सिंह ने लिखा कि नेपाल सांसद ने नेपाल की संसद में मोदी के बारे में जो कुछ कहा हर भारतवासी को देखना जरूर चाहिए । अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दे । ये इतनी इनफॉर्मेशन विदेशों में कैसे पहुंच रही है।
धनजय ने लिखा कि *नेपाल सांसद ने नेपाल की संसद में मोदी के बारे में जो कुछ कहा हर भारतवासी को कल या जब भी वोट डालने बूथ पर जाएं तो यह वीडियो जरूर देखना चाहिए और अपने मोबाइल फोन के सभी व्हाट्सएप नम्बरों पर शेयर भी जरूर करना चाहिए। और अंधभक्त बात करते हैं हिंदू राष्ट्र की…*
यह भी पढ़ें: भारत-कनाडा टेंशन के बीच पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स ने किया भ्रामक दावा; 82 दिन पुराना वीडियो को बताया हालिया
अपनी पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के अलग-अलग स्क्रीनशॉट को गूगल पर रिवर्स सर्च किया तो हमें वायरल वीडियो हिमाचल कांग्रेस के ऑफिसल फेसबुक पेज पर 21 मार्च 2021 को अपलोड मिला। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, “किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी से देश के महान व यशस्वी प्रधानमंत्री के बारे में सुनिए।”
इसके अलावा वायरल वीडियो को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के एक्स (पूर्व में ट्वीटर) अकाउंट से भी ‘किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी से देश के महान व यशस्वी प्रधानमंत्री के बारे में सुनिए…’ कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है।
पड़ताल में हमने जगत सिंह नेगी के सम्बन्ध में गूगल पर सर्च किया तो दैनिक भास्कर पर प्रकाशित करीबन 9 महीने पुरानी एक रिपोर्ट मिली। जिसके मुताबिक साल 2022 में हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में किन्नौर जिले की एकमात्र विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी ने हैट्रिक लगाकर लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की थी।
दावा | नेपाल के सांसद ने की पीएम मोदी की आलोचना |
दावेदार | कांग्रेस समर्थक |
फैक्ट चेक | भ्रामक |
यह भी पढ़े: पीएम मोदी विश्वकर्मा दिवस पर शिल्पकारों से मिले; लिबरल ने शिल्पकारों को बताया बहरुपिया
प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।
This website uses cookies.