Customize Consent Preferences

We use cookies to help you navigate efficiently and perform certain functions. You will find detailed information about all cookies under each consent category below.

The cookies that are categorized as "Necessary" are stored on your browser as they are essential for enabling the basic functionalities of the site. ... 

Always Active

Necessary cookies are required to enable the basic features of this site, such as providing secure log-in or adjusting your consent preferences. These cookies do not store any personally identifiable data.

No cookies to display.

Functional cookies help perform certain functionalities like sharing the content of the website on social media platforms, collecting feedback, and other third-party features.

No cookies to display.

Analytical cookies are used to understand how visitors interact with the website. These cookies help provide information on metrics such as the number of visitors, bounce rate, traffic source, etc.

No cookies to display.

Performance cookies are used to understand and analyze the key performance indexes of the website which helps in delivering a better user experience for the visitors.

No cookies to display.

Advertisement cookies are used to provide visitors with customized advertisements based on the pages you visited previously and to analyze the effectiveness of the ad campaigns.

No cookies to display.

Home विशेष ‘मैंने कभी नहीं फैलाई फेक न्यूज’, जानिए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के दावे की हकीकत
विशेष

‘मैंने कभी नहीं फैलाई फेक न्यूज’, जानिए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के दावे की हकीकत

Share
Share

बीते दिनों लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। देश भर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने फर्जी खबर फैलाने वालों को सख्त हिदायत दी है, साथ ही लोगों से भी अपील की है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी आगे बढ़ाने से पहले देख लें कि वह सही है या नहीं। इस बीच कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने कल शाम (22 मार्च) को इंडिया टुडे चैनल पर पत्रकार राजदीप सरदेसाई के कार्यक्रम के दौरान पूरे विश्वास के साथ दावा किया कि उन्होंने आज तक एक भी बार फेक न्यूज़ नहीं फैलाई। न ही कभी भ्रामक खबर का प्रचार किया और न ही कोई एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। हमने अपनी इस रिपोर्ट में इस दावे का विश्लेषण किया है।

इंडिया टुडे के वीडियो में 2 मिनट 20 सेकेण्ड पर राजदीप सरदेसाई ने सवाल पूछा, क्या आप अपने दिल पर हाथ रख कर कह सकती कि आपने प्रधानमंत्री के भाषण को कभी एडिटेड नहीं किया। इस पर सुप्रिया श्रीनेत कहती है, ‘ मैं पूरे विश्वास के साथ राष्ट्रीय टीवी पर कह सकती हूं कि मेरे ऊपर आज तक किसी ने फेक न्यूज़ फैलाने के लिए सवाल नहीं उठाए हैं। मैंने कभी किसी वीडियो क्लिप को एडिट नहीं किया है। मैंने कभी प्रधानमंत्री के भाषण को एडिट नहीं किया है। मैं अपने दिल पर हाथ रख कर दावे के साथ कह सकती हूं कि मैंने कभी फेक न्यूज़ का इस्तेमाल नहीं किया है। बीजेपी फेक न्यूज़ को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करती है।‘ 

क्रमांकदावाफैक्ट चेक
1. बादलों को हाथ हिलाने का एडिटेड वीडियोप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तेजस विमान से बादलों को देखकर हाथ हिला रहें हैं।यह वीडियो एडिटेड है। पीएम मोदी के विमान के साथ एक और पायलट विमान उड़ा रहा था, जिससे देखकर पीएम ने हाथ हिलाया।
2. अग्निवीर सैनिक अमृतपाल सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर क्यों नहीं दिया गया?अग्निवीर सैनिक अमृतपाल सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया गया।अमृतपाल सिंह ने आत्महत्या की थी और आत्महत्या के कारण होने वाली मौत की घटना के मामले में सैनिकों को गार्ड ऑफ ऑनर नहीं मिलता है।
3. असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भारतीय सेना का अपमान नहीं कियाअसम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सेना का अपमान किया। उन्होंने कहा कि मणिपुर में सेना कुछ भी हल नहीं कर पाएगी।हिमंत बिस्वा सरमा ने सेना का अपमान नहीं किया। उन्होंने कहा था कि सेना अस्थायी समाधान ला सकती है क्योंकि स्थायी समाधान केवल दिल से आ सकता है, गोलियों से नहीं।
4. भाजपा ने देश का पहला IIT-AIIMS बनवाया?अमित शाह ने कहा कि देश का पहला IIT-AIIMS भाजपा ने बनवाया।अमित शाह का वीडियो एडिटेड है, शाह ने यह बात छत्तीसगढ़ के संदर्भ में कही थी। छत्तीसगढ़ में पहला IT-AIIMS भाजपा सरकार में बना था।
5. हेमा मालिनी का वायरल वीडियो एडिटेडहेमा मालिनी ने कहा कि विपक्ष के सांसद सवाल उठाते हैं इसलिए उनको सस्पेंड कर दिया गया।हेमा मालिनी का यह वीडियो एडिटेड है। असल में उन्होंने कहा कि उनको संसद के नियमों के हिसाब से काम करना चाहिए। लेकिन वह ऐसा नहीं करते हैं, इसीलिए उनको निलंबित कर दिया गया।
6. कन्हैया लाल के हत्यारे भाजपा के सदस्य नहीं थेकन्हैया लाल के हत्यारे भाजपा के सदस्य थे।कन्हैयालाल का हत्यारा भाजपा सदस्य नहीं था।
7. कर्नाटक में कांग्रेस नेता की जीत पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारेकर्नाटक विधानसभा के अंदर पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे नहीं, बल्कि “नासिर साहब जिंदाबाद” के नारे लगे।FSL रिपोर्ट के आधार पर यह सिद्ध हुआ कि कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए थे।
8. गरीब, मजदूर को लेकर नितिन गडकरी का वायरल वीडियो एडिटेड
नितिन गड़करी ने कहा कि मोदी सरकार में गांव, गरीब, मजदूर, किसान सब दुखी हैं।नितिन गड़करी का यह वीडियो एडिटेड है। असल में वह आजादी के बाद से किसानों की दुर्दशा के बारे में बता रहें थे।
9. केंद्र सरकार के सचिवों के रूप में 90 में से केवल 3 ओबीसी वर्ग से आते हैं?सरकार को 90 अफसर चलाते हैं, जिनमें से केवल 3 ओबीसी वर्ग से आते हैं।OBC अधिकारियों की कमी इसलिए है क्योंकि OBC वर्गीकरण 1994 के बाद ही शुरू हुआ। वहीं सचिव स्तर के पदों के लिए 15-25 साल के अनुभव की आवश्यकता होती है।
10. नागपुर के आरएसएस मुख्यालय में चीनी राजनयिक नहीं गए थेनागपुर के आरएसएस मुख्यालय में चीनी राजनयिक गए थे।यह दावा गलत है। वास्तव में वे चीनी हिंदी स्कॉलर थे जो नागपुर में पर्यटक के रूप में गए थे और वे स्मृति मंदिर की यात्रा पर गए थे, न कि आरएसएस मुख्यालय।
11. एनडीटीवी न्यूज़ के सर्वे में तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा गलत हैएनडीटीवी न्यूज़ के सर्वे में तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत रही है।NDTV का यह सर्वे फेक है। NDTV के अनुसार चैनल ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के सर्वे नहीं किया था।
12. कर्नाटक पंचायत चुनाव में बीजेपी ने एसडीपीआई के साथ गठबंधन नहीं किया
कर्नाटक पंचायत चुनाव में बीजेपी ने एसडीपीआई का समर्थन किया था, जो पीएफआई का अंग है।इस चुनाव बीजेपी और एसडीपीआई का कोई गठबंधन नहीं था।
13. मोदी सरकार में तीन गुना कर्ज नहीं बढ़ामोदी सरकार में कर्ज तीन गुना बढ़ गया है और यह कर्ज धनी सेठों के लिए लिया जा रहा है।हमारी जांच में यह दावा भ्रामक पाया गया।
14. प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय तिरंगा का अपमान नहीं कियायोग दिवस के दिन प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय तिरंगा का अपमान किया है।पीएम मोदी ने तिरंगा नहीं बल्कि उसी के रंग का स्कार्फ लिया था।
15. अमित शाह ने राफेल विमान के घोटाले को स्वीकार नहीं कियाअमित शाह ने राफेल विमान के घोटाले को स्वीकार कर लिया है।अमित शाह का यह वीडियो एडिटेड है। असल में उन्हीने कांग्रेस के घोटालों पर टिप्पणी की थी।
16. मीनाक्षी लेखी ने सदन में ED को लेकर धमकी नहीं दी भाजपा सरकार की मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सदन में ED को लेकर दी धमकी।मीनाक्षी लेखी ने ED की बात को मजाक में कहा था लेकिन सुप्रिया ने वीडियो को एडिट करके मजाक का हिस्सा काट दिया।
17. NCRT के किताब से मौलाना आजाद का नाम हटाने का भ्रामक हैNCRT के किताब से मौलाना आजाद का नाम हटा दिया गया है।मौलाना आजाद का नाम हटाने का दावा गलत है हकीकत में मौलाना का नाम पुराने संस्करण की किताबों में भी नहीं था।
18. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली 5 सीटें नहीं मिली त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 5 सीटें मिली हैं।त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सिर्फ 3 सीटों पर जीत दर्ज हुई थी।
19. नल कनेक्शन को लेकर पीएम मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा में अलग-अलग आंकड़ा नहीं दियानल जल योजना को लेकर पीएम ने लोकसभा में 8 करोड़ का आंकड़ा दिया और फिर एक दिन बाद राज्यसभा में 11 करोड़ का आंकड़ा दिया।पीएम ने लोकसभा और राज्यसभा में नल जल योजना के लाभार्थियों के आंकड़ों में फर्क नहीं है।
20. IIMC मिजोरम का निर्माण कांग्रेस सरकार में हुआ था?IIMC मिजोरम का निर्माण कांग्रेस सरकार में हुआ था लेकिन पीएम मोदी झूठ बोल रहे हैं कि बीजेपी सरकार में हुआ।IIMC आइजोल कांग्रेस- यूपीए सरकार द्वारा 2011 में बस एक अस्थायी बिल्डिंग में निर्माण किया गया था। 2015 में नरेंद्र मोदी सरकार के दौरान स्थायी परिसर एवं छात्रावास बनाने का कार्य शुरू हुआ था।
21. इलेक्टोरल बांड पर फैलाया झूठपत्रकार पूनम अग्रवाल ने 2018 में इलेक्टोरल बांड खरीदा लेकिन चुनाव आयोग के वेबसाइट पर 2020 दिख रहा है।पत्रकार पूनम ने वास्तव में 2020 में ही इलेक्टोरल बांड खरीदा था। पूनम ने यह झूठ फैलाने के लिए माफी भी मांगी थी।
22. मोदी के करीबी प्रमोद कृष्णम ने आरक्षण खत्म करने की बात कही?मोदी के करीबी आचार्य प्रमोद कृष्णन ने संविधान बदलकर आरक्षण खत्म करने कि बात की।प्रमोद कृष्णम का आरक्षण पर बयान पुराना है, उन्होंने यह बयान तब दिया था जब वो कांग्रेस पार्टी में थे। कांग्रेस पार्टी से निकाले जाने के बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन नहीं की है।
23. पीएम मोदी ने 2 करोड़ रोजगार देने का वादा नहीं किया थापीएम मोदी ने 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा नहीं किया था। असल में वह कांग्रेस के किये वादे का जिक्र कर रहे थे।
24. भाजपा की प्रचार गाड़ी का एडिटेड वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का हैभाजपा की प्रचार गाड़ी देख कर गाली देते हैं लोग। यह हम नहीं, उनकी प्रचार गाड़ी का ड्राइवर बोल रहा है।यह एडिटेड वीडियो 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का है। इस वीडियो में प्रचार गाड़ी के ड्राईवर ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों के पक्ष में बात की थी।
25. सुमित्रा महाजन का वीडियो एडिटेड सुमित्रा महाजन कह रही हैं “कई लोगों के कॉल आ रहे हैं कि हम BJP को वोट नहीं देंगे, हम तो नोटा करेंगे”सुमित्रा महाजन इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन पर्चा वापस लेने पर कुछ लोगों की राय बता रही थीं। वीडियो में आगे उन्होंने भाजपा के जीतने की बात भी कही है, जिसे एडिट कर भ्रामक रूप से शेयर किया गया।
26. अखिलेश यादव द्वारा मंदिर में पूजा पाठ करने की वजह से मंदिर को धोने का वीडियो भ्रामक है अखिलेश यादव ने मंदिर में पूजा पाठ की जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने गंगा जल से मंदिर को धोया।अखिलेश यादव की वजह से मंदिर को साफ़ नहीं किया गया था। दरअसल अखिलेश के साथ कई मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जूते–चप्पल पहनकर मंदिर में प्रवेश किया था इसीलिए मंदिर को धोया गया था।
27. पीएम मोदी के इशारे पर सीएम योगी के चेहरे को धुंधला करने का दावा गलत पीएम मोदी के इशारे पर सीएम योगी के चेहरे को धुंधला कर दिया गया।योगी आदित्यनाथ के चेहरे को धुंधला नहीं किया गया है। ‘हिंदी खबर’ नामक चैनल ने अपने स्क्रीन के दाएं ओर धुंधला किया था, चूँकि सीएम योगी ब्लर फ्रेम में आ रहें है, जिससे उनका चेहरा ब्लर है। ‘हिंदी खबर’ के अलावा अन्य चैनलों पर योगी आदित्यनाथ का चेहरा स्पष्ट दिखाई दिया।
28. योगी आदित्यनाथ द्वारा पीएम मोदी को नमस्ते न करने वायरल वीडियो एडिटेड भाजपा की मुख्यमंत्री परिषद बैठक में योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को नमस्ते नहीं किया।योगी आदित्यनाथ द्वारा पीएम मोदी को नमस्ते न करने का वीडियो एडिटेड है। असल में योगी आदित्यनाथ ने हाथ जोड़कर पीएम का अभिवादन किया था।
29. मोदी के कॉलेज न जाने को लेकर एडिटेड वीडियोपीएम मोदी ने कहा कि मैं कॉलेज नहीं गया, मैंने कभी पढ़ाई नहीं की।पीएम मोदी का यह वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में उनसे ट्रेनिंग को लेकर सवाल किया था। इसके जवाब में मोदी ने बताया कि उनकी कोई ट्रेनिंग नहीं हुई है।
30. दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरी इमारत का उद्घाटन पीएम मोदी ने नहीं किया थादिल्ली एयरपोर्ट की जो इमारत गिरी उसका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था।दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरी इमारत का उद्घाटन पीएम मोदी ने नहीं किया था। छत का जो हिस्सा गिरा है, वह साल 2009 में यूपीए सरकार में बना था।
31. गरीबों के खिलाफ लड़ाई का पीएम मोदी के बयान का वायरल वीडियो एडिटेडपीएम मोदी ने संसद में कहा कि आने वाले 5 वर्ष गरीबों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के हैं।यह वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में पीएम ने अपने बयान को तुरंत सुधार लिया था, उन्होंने कहा कि आने वाले 5 वर्ष गरीबी के खिलाफ गरीबों की लड़ाई के निर्णायक वर्ष हैं।
32. ‘हमारा मुंह काला हो गया…’, पीएम मोदी का यह वीडियो एडिटेड हैपीएम मोदी ने संसद में कहा कि ‘हमने पिछले दस साल में जो स्पीड पकड़ी है, हमारा ‘मुँह काला’ हो गया।यह वीडियो एडिटेड है, पीएम मोदी ने अपने भाषण में हमारा ‘मुँह काला’ नहीं कहा था। पीएम ने मुकाला शब्द कहा जिसके बाद उसे सही करते हुए मुकाबला बोला।
33. विनेश पेरिस ओलंपिक में 53kg की कैटेगरी में लड़ना चाहती थीं, लेकिन उन्हें 50kg की कैटेगरी में खेलने को मजबूर किया गया?विनेश पेरिस ओलंपिक में 53kg की कैटेगरी में लड़ना चाहती थीं, लेकिन उन्हें 50kg की कैटेगरी में खेलने को मजबूर किया गयाविनेश ने ओलंपिक 2024 के लिए अपने क्वालीफायर मैचों के दौरान 50 किग्रा और 53 किग्रा दोनों श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा की। लेकिन वह 53 किग्रा वर्ग में हार गई और 50 किग्रा वर्ग में जीत गई। जिस वजह से विनेश को 50 किग्रा कैटेगरी के लिए चुना गया।
34. ओलम्पिक के लिए सबसे ज्यादा फंड गुजरात को मिलने का दावा भ्रामक मोदी सरकार ओलम्पिक के लिए सबसे ज्यादा फंड गुजरात को देती है।ओलंपिक खिलाड़ियों की तैयारी के लिए भारत सरकार अलग से TOPS स्कीम के माध्यम से उन्हें तैयार करती है, जिसका राज्य सरकार को मिलने वाले फंड से कोई संबंध नहीं है।
35. पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए बीजेपी ने मंच पर युवती को नहीं नचायापश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए बीजेपी ने मंच पर युवती को नचाया।कोलकाता की महिला डॉक्टर का बलात्कार-हत्या के विरोध में युवती से डांस नहीं करवाया गया था, न ही इसका सम्बन्ध बीजेपी से था।
36. आरएसएस ने जातिगत जनगणना का विरोध नहीं कियाRSS ने कहा कि ‘जातिगत जनगणना समाज की एकता और अखंडता के लिए ख़तरा है’आरएसएस ने जातिगत जनगणना का समर्थन करते हुए इसे चुनावी उद्देश्यों के बजाय कल्याणकारी उद्देश्यों के लिए किये जाने का सुझाव दिया है।
37. सेबी में शामिल होने के बाद भी माधवी पुरी बुच को ICICI से वेतन मिलने का दावा गलत हैसेबी में शामिल होने के बाद भी माधवी पुरी बुच को आईसीआईसीआई का वेतन मिलता रहा।आईसीआईसीआई समूह में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्हें वेतन, सेवानिवृत्ति लाभ, बोनस और ईएसओपी के रूप में मुआवजा दिया गया था, जो कि लागू नीतियों के अनुरूप था।
38. भारत में हिन्दू- मुस्लिम को लेकर पीएम मोदी का बयान भ्रामक है
पीएम मोदी ने कहा, “मुसलमान आज पूरी दुनिया में बदल रहा है, लेकिन भारत में अभी भी लोग हिंदू-मुसलमान करते हैं।”पीएम का यह बयान भ्रामक और पुराना है। असल में उन्होंने कहा था कि “मुस्लिम समाज पूरी दुनिया में बदल रहा है।  लेकिन यहां आपने योगा को हिंदू-मुसलमान का मुद्दा बना दिया, योगी को भी।”
39. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पीएम मोदी के खिलाफ बयान नहीं दिया
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पीएम मोदी के खिलाफ बयान दिया।मोहन भागवत ने पीएम मोदी के खिलाफ बयान नहीं दिया।
40. पीएम मोदी के वैश्विक भाषणों में भारत की छवि खराब करने का दावा गलत
पीएम मोदी ने अपने वैश्विक भाषणों में भारत की छवि खराब की।पीएम के वास्तविक भाषणों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है।वास्तव में, पीएम मोदी के संबोधनों का उद्देश्य भारत की प्रगति और विकास को उजागर करना था, देश के परिवर्तन और विकास के अवसरों पर जोर देना था।
41. राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को रशियन महिला के साथ होटल में पकड़े जाने का दावा फर्जी है
राजस्थान के डिप्टी सीएम दिल्ली के एक होटल में एक रूसी महिला के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़े गए।यह खबर एक अफवाह है, जिसका उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी और उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा की छवि को धूमिल करना है।
42. जमेशद टाटा और स्वामी विवेकानंद के बीच मुलाकात को लेकर पीएम मोदी का बयान गलत नहीं हैजमशेद टाटा को भारत मे उद्योग लगाने की प्रेरणा देने वाली स्वामी विवेकानंद 1868 में 5 वर्ष के थे।जमशेदजी टाटा और स्वामी विवेकानंद की मुलाकात 1893 में जापान से शिकागो के लिए एक जहाज पर एक साथ यात्रा के दौरान हुई थी। उस वक्त महज 30 साल के रहे विवेकानंद ने अपने से 24 साल बड़े 54 साल के जमशेदजी टाटा को गरीबों और भारतीयों को मदद करने का आइडिया दिया।
43. अमित शाह ने आदिवासी नेता चंपई सोरेन का अपमान नहीं कियाअमित शाह ने घाटशिला रैली में चंपई सोरेन और अन्य आदिवासी नेताओं का अपमान किया।यह वीडियो एडिटेड है। जिस हिस्से में अमित शाह चंपई सोरेन और अन्य नेताओं को ‘जी’ कहकर संबोधित करते हैं, उसे हटा दिया गया है।
44. अमित शाह ने अंबेडकर का अपमान नहीं कियाअमित शाह ने अपने राज्यसभा भाषण में बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया।यह वीडियो एडिटेड है। अमित शाह ने राज्यसभा में कहा था कि अंबेडकर का नाम लेना अच्छी बात है, लेकिन उनकी विचारधारा और उनके योगदान को समझना और उस पर अमल करना भी उतना ही जरूरी है।
45. महायुति सरकार द्वारा लाडकी बहिन’ योजना के तहत 20 लाख महिलाओं को ठगने का दावा झूठा हैमहाराष्ट्र सरकार ने चुनाव जीतने के बाद 20 लाख महिलाओं को लाडकी बहिन योजना योजना से बाहर कर दिया और उन्हें वादे के मुताबिक लाभ से वंचित कर दिया।लाभार्थियों को हटाने का नियम चुनाव से पहले ही बनाया गया था। अगस्त 2024 में ही सरकार ने पात्रता और अयोग्यता के मानदंड तय कर दिए थे, जिसमें अन्य सरकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त करने वाली महिलाओं को बाहर करना भी शामिल था।
46. पीएम मोदी ने 2047 में देश आजाद होने की बात की?लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि भारत 2047 में आजाद होगा।पीएम मोदी के भाषण का वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में पीएम ने अपने बयान को तुरंत सुधार लिया था, उन्होंने कहा कि 2047 में आजादी के 100 साल होगें तब हम विकसित भारत बनके रहेंगे।
48. सीएम भजनलाल शर्मा ने नरेंद्र मोदी को अपना पसंदीदा अभिनेता बताया?राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने नरेंद्र मोदी को अपना पसंदीदा अभिनेता बताया।यह वीडियो एडिटेड है। मूल वीडियो में पत्रकार ने भजनलाल शर्मा से उनके पसंदीदा हीरो के बारे में पूछा था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा था, “नरेंद्र मोदी।”

निष्कर्ष: कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सिर्फ साल 2023 और अभी 23 मार्च 2024 तक एक दो नहीं बल्कि 40 फेक और भ्रामक न्यूज़ को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है।

Share