Home अन्य ‘मैंने कभी नहीं फैलाई फेक न्यूज’, जानिए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के दावे की हकीकत
अन्यराजनीतिविशेषहिंदी

‘मैंने कभी नहीं फैलाई फेक न्यूज’, जानिए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के दावे की हकीकत

Share
Share

बीते दिनों लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। देश भर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने फर्जी खबर फैलाने वालों को सख्त हिदायत दी है, साथ ही लोगों से भी अपील की है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी आगे बढ़ाने से पहले देख लें कि वह सही है या नहीं। इस बीच कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने कल शाम (22 मार्च) को इंडिया टुडे चैनल पर पत्रकार राजदीप सरदेसाई के कार्यक्रम के दौरान पूरे विश्वास के साथ दावा किया कि उन्होंने आज तक एक भी बार फेक न्यूज़ नहीं फैलाई। न ही कभी भ्रामक खबर का प्रचार किया और न ही कोई एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। हमने अपनी इस रिपोर्ट में इस दावे का विश्लेषण किया है।

इंडिया टुडे के वीडियो में 2 मिनट 20 सेकेण्ड पर राजदीप सरदेसाई ने सवाल पूछा, क्या आप अपने दिल पर हाथ रख कर कह सकती कि आपने प्रधानमंत्री के भाषण को कभी एडिटेड नहीं किया। इस पर सुप्रिया श्रीनेत कहती है, ‘ मैं पूरे विश्वास के साथ राष्ट्रीय टीवी पर कह सकती हूं कि मेरे ऊपर आज तक किसी ने फेक न्यूज़ फैलाने के लिए सवाल नहीं उठाए हैं। मैंने कभी किसी वीडियो क्लिप को एडिट नहीं किया है। मैंने कभी प्रधानमंत्री के भाषण को एडिट नहीं किया है। मैं अपने दिल पर हाथ रख कर दावे के साथ कह सकती हूं कि मैंने कभी फेक न्यूज़ का इस्तेमाल नहीं किया है। बीजेपी फेक न्यूज़ को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करती है।‘ 

1. पीएम मोदी द्वारा तेजस विमान की उड़ान भरने का वीडियो का साझा कर किया भ्रामक प्रचार

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तेजस विमान को उड़ान भरने का एडिटेड वीडियो साझा कर भ्रामक प्रचार किया था। सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बादलों को देखकर हाथ हिला रहें हैं।

फैक्ट चेक: प्रधानमंत्री मोदी के विमान के साथ एक और पायलट विमान उड़ा रहा था, जिससे देखकर पीएम ने हाथ हिलाया सुप्रिया श्रीनेत द्वारा साझा किया जा रहा वीडियो एडिटेड है।

2. अग्निवीर सैनिक अमृतपाल सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर क्यों नहीं दिया गया?

कांग्रेस प्रवक्ता और सोशल मीडिया इंचार्ज सुप्रिया श्रीनेत ने अग्निवीर सैनिक अमृतपाल सिंह की मृत्यु को लेकर भ्रामक खबर फैलाई थी। सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘पंजाब के 19 वर्षीय अमृतपाल सिंह अग्निवीर के तौर पर सेना में भर्ती हुए। कश्मीर में 10 अक्टूबर को गोली लगने से वे शहीद हो गए। यहाँ उनकी बहनें कंधा दे रही हैं। इनके लिए ना सैन्य सम्मान ना आर्मी की कोई यूनिट। वो शहीद हैं – पर ये अग्निवीर योजना की असलियत’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पाया गया कि किसी सैनिक की आत्महत्या या खुद से लगी चोट के कारण होने वाली मौत की घटना के मामले में सेना में एंट्री के तरीके की परवाह किए बिना सैनिक को उचित सम्मान दिया जाता है। ऐसे मामले 1967 के सेना आदेश के अनुसार सैन्य अंत्येष्टि के हकदार नहीं हैं।

3. क्या हिमंत बिस्वा सरमा ने किया सेना का अपमान?

सुप्रिया श्रीनेत ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का एक वीडियो मेसेज साझा करके दावा किया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि मणिपुर में सेना कुछ भी हल नहीं कर पाएगी। सुप्रिया श्रीनेत ने हिमंत बिस्वा सरमा को देशद्रोही बात दिया और उन्हें भारत और सेना से माफ़ी मांगने को कहा।

फैक्ट चेक: असम मुख्यमंत्री ने सेना का अपमान नहीं किया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि सेना अस्थायी समाधान ला सकती है क्योंकि स्थायी समाधान केवल दिल से आ सकता है, गोलियों से नहीं। असम मुख्यमंत्री मणिपुर के लोगों से सदभावना और शांति का अपील कर रहें थे।

4. भाजपा ने बनवाया देश का पहला IIT-AIIMS?

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘अमित शाह जी आपकी पैदाइश 1964 की है पर आप झूठ के पुतले हैं, लेकिन यह वाला तो आपके हिसाब से भी थोड़ा ज़्यादा हो गया!यह पंडित नेहरू की दूरदर्शिता थी- इस देश के पहले IIT, IIM, AIIMS, NIT आपके जन्म से पहले ही बन चुके थे •1951 पहला IIT खड़गपुर • 1956 पहला AIIMS दिल्ली • 1959 पहला NIT वारंगल •1961 पहला IIM कोलकतानेहरू आप लोगों की तरह ना ओछी राजनीति करते थे ना रोना रोते थे – राष्ट्रनिर्माण करते थे.आप भी कोशिश कीजिए – वैसे झूठ फैलाने वाली एक whatsapp यूनिवर्सिटी के अलावा आपका स्कोर निल बटा सन्नाटा है!’

फैक्ट चेक:  अमित शाह ने ये दावा नहीं किया कि भाजपा ने देश में IIT, IIM और AIIMS जैसे संस्थानों का निर्माण किया है। अमित शाह ने भाषण छत्तीसगढ़ के संदर्भ में दिया था, जिसे काट-छांट कर कांग्रेस ने गलत संदर्भ में पेश किया।

5. हेमा मालिनी का वायरल वीडियो एडिटेड है; कांग्रेस और राजद ने सोशल मीडिया पर शेयर किया भ्रामक वीडियो

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘विपक्ष के सांसद सवाल उठाते हैं, इसलिए उनको सस्पेंड कर दिया गया।’-BJP सांसद हेमा मालिनी

फैक्ट चेक:  हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक पाया गया था। वायरल वीडियो एडिटेड है।

6. कन्हैया लाल के हत्यारे भाजपा के सदस्य थे?

सुप्रिया श्रीनेत ने राजस्थान के कन्हैयालाल के हत्यारों को भाजपा का कार्यकर्ता बताकर भ्रामक प्रचार किया था। सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कांफ्रेंस करके दावा किया कि हिंदू दर्जी कन्हैयालाल का हत्यारा रियाज़ भाजपा कार्यकर्ता था।

फैक्ट चेक: कांग्रेस प्रवक्ता का यह दावा गलत साबित हुआ था। असल में रियाज़ भाजपा से नहीं जुड़ा था।

7. कर्नाटक विधानसभा के अंदर पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगे थे?

कर्नाटक में राज्य सभा चुनाव के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार की जीत के बाद कर्नाटक विधानसभा के अंदर पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगे थे। सुप्रिया श्रीनेत ने इस बात को सिरे से नकार दिया था और भाजपा का साजिश करार दिया था। सुप्रिया श्रीनेत का कहना था कि पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं, नासिर साब जिंदाबाद बोला गया था।

फैक्ट चेक: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा जारी FSL रिपोर्ट के आधार पर यह सिद्ध हुआ कि कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए थे।

8. नितिन गड़करी ने कहा, मोदी सरकार में गांव, गरीब, मजदूर, किसान सब दुखी हैं?

सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के वीडियो को साझा करके दावा किया कि भाजपा मंत्री कह रहे हैं कि आज मोदी सरकार में गांव, गरीब, मजदूर, किसान सब दुखी हैं।

फैक्ट चेक: पड़ताल में पाया गया कि नितिन गड़करी शहरीकरण की बात कर रहें थे। कांग्रेस पार्टी और सुप्रिया श्रीनेत द्वारा फेक न्यूज़ फैलाने के कारण केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने इसकी निंदा की थी।

9. केंद्र सरकार के सचिवों के रूप में 90 में से केवल 3 ओबीसी वर्ग से आते हैं?

राहुल गाँधी समेत सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया था कि सरकार में 90 अफसर चलाते हैं, जिनमें से केवल 3 ओबीसी वर्ग से आते हैं?

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल के बाद यह दावा भ्रामक साबित हुआ था। क्योंकि केंद्र सरकार में सचिव पद पर कार्यरत होने के लिए 15 से 25 साल का तजुर्बा होना चाहिए। ऐसे में जो ओबीसी अफसर साल 1994 से पहले कार्यरत थे, उनको जनरल कैटेगरी में रखा गया है।

10. नागपुर के आरएसएस मुख्यालय में चीनी राजनयिक गए थे?

 सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया कि नागपुर के आरएसएस मुख्यालय में चीनी राजनयिक गए थे। 

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पाया गया कि यह दावा गलत है। वास्तव में वे चीनी हिंदी स्कॉलर थे जो कि नागपुर में पर्यटक के रूप में गए थे और वे स्मृति मंदिर की यात्रा पर गए थे, न कि आरएसएस मुख्यालय।

11. सुप्रिया श्रीनेत ने शेयर किया फर्जी सर्वे

सुप्रिया श्रीनेत ने एनडीटीवी न्यूज़ के सर्वे का हवाला देकर दावा किया कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत रही है।

फैक्ट चेक:  हमारी पड़ताल में यह दावा झूठा निकला। एनडीटीवी ने सर्वे को फेक न्यूज़ करार दिया था। एनडीटीवी के अनुसार चैनल ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के सर्वे नहीं किया था।

12. कर्नाटक पंचायत चुनाव में बीजेपी ने एसडीपीआई के साथ किया गठबंधन?

सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया था कि कर्नाटक पंचायत चुनाव में बीजेपी ने एसडीपीआई का समर्थन किया था, जो पीएफआई का अंग है। 

फैक्ट चेक: हमारी जांच में यह दावा गलत साबित हुआ। क्योंकि पंचायत चुनाव में पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ा गया और दूसरा फायाज और मुहम्मद ने निजी तौर पर एसडीपीआई के प्रत्याशी का समर्थन किया था। जिन्हें बाद में सस्पेंड कर दिया गया। इस चुनाव बीजेपी और एसडीपीआई का कोई गठबंधन नहीं था।

13. मोदी सरकार में कर्ज तीन गुना बढ़ गया?

सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया था कि मोदी सरकार में कर्ज तीन गुना बढ़ गया है और यह कर्ज धनी सेठों के लिए लिया जा रहा है। उन्होंने लिखा, ’23 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं, 83% लोगों की आय कम हो गई, 11 हजार से ज्यादा लघु-मध्यम उद्योग बंद हो गए, लेकिन अरबपतियों की संख्या बढ़ गई.’

फैक्ट चेक: हमारी जांच में यह दावा भ्रामक पाया गया। देश का कर्ज उसके जीडीपी के हिसाब के देखा जाता है। भारत का कर्ज जीडीपी के तुलना में 83 प्रतिशत है। वहीं जापान का कर्ज जीडीपी के तुलना में 200 प्रतिशत से ज्यादा है। अमेरिका, इटली, फ्रांस और सिंगापुर जैसे देशों का भी कर्ज जीडीपी के तुलना में 100 प्रतिशत से ज्यादा है। दूसरा यह कि मोदी सरकार ने ज्यादातर कर्ज कोविड काल के दौरान लिया था। यह कर्ज देशवासियों को मुफ्त वैक्सीन और 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने के लिए लिया गया था।

 14. प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय तिरंगा का अपमान किया?

सुप्रिया श्रीनेत ने क ट्वीट रीट्वीट किया और दावा किया कि योग दिवस के दिन प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय तिरंगा का अपमान किया है। 

फैक्ट चेक: हमारी जाँच में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। पीएम मोदी ने तिरंगा नहीं, बल्कि उसी के रंग का स्कार्फ लिया था।

15. अमित शाह ने राफेल विमान के घोटाले को स्वीकार किया?

सुप्रिया श्रीनेत ने गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो साझा किया था। उन्होंने दावा किया कि अमित शाह ने अंततः राफेल विमान के घोटाले को स्वीकार कर लिया है।

फैक्ट चेक: हमारी जाँच में यह दावा गलत साबित हुआ। वास्तव में भोपाल में शिवराज सिंह चौहान की सरकार के रिपोर्ट कार्ड के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के घोटालों पर टिप्पणी की थी।

16. मीनाक्षी लेखी ने सदन में ED को लेकर दी धमकी?

सुप्रिया श्रीनेत ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि भाजपा सरकार की मंत्री मीनाक्षी लेखी सदन में ED को लेकर खुले आम धमकी दे रही हैं।

फैक्ट चेक: पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने ED की बात को मजाक में कहा था, लेकिन कांग्रेस प्रवक्ता ने वीडियो को एडिट करके मजाक का हिस्सा काट दिया और उसे शेयर किया।

17. NCRT के किताब से मौलाना आजाद का नाम हटाने का भ्रामक है

सुप्रिया श्रीनेत ने एनसीईआरटी के किताब से मौलाना आजाद का नाम हटाने का भ्रामक दावा किया था। कांग्रेस प्रवक्ता ने ट्वीट कर दावा किया कि कायर भाजपा सरकार ने एनसीईआरटी की किताबों से मौलाना आजाद का नाम हटा दिया है।

फैक्ट चेक: पड़ताल में यह दावा गलत पाया गया। मौलाना आजाद का नाम पुराने संस्करण की किताबों में भी नहीं था।

18. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली 5 सीटें?

कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर दावा किया कि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 5 सीटें मिली हैं।

फैक्ट चेक: पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। असल में त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सिर्फ 3 सीटों पर जीत दर्ज हुई थी।

19. नल कनेक्शन को लेकर पीएम मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा में अलग-अलग आंकड़ा नहीं दिया

सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो शेयर कर दावा किया कि नल जल योजना को लेकर पीएम ने लोकसभा में 8 करोड़ का आंकड़ा दिया और फिर एक दिन बाद राज्यसभा में 11 करोड़ का आंकड़ा दिया।

फैक्ट चेक: पड़ताल में श्रीनेत का दावा गलत साबित हुआ। पीएम के लोकसभा और राज्यसभा के नल जल योजना के लाभार्थियों के आंकड़ों में फर्क नहीं है। राज्यसभा में पीएम मोदी ने अपनी बात को विस्तार देते हुए कहा कि पहले 3 करोड़ नल के कनेक्शन थे जो अब बढ़कर 11 करोड़ हो गए हैं। अर्थात, 8 करोड़ कनेक्शन बढ़ गए हैं।

20. IIMC मिजोरम का निर्माण कांग्रेस सरकार में हुआ था?

सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संसद में दी गई भाषण को लेकर दावा किया कि IIMC मिजोरम का निर्माण कांग्रेस सरकार में हुआ था, लेकिन पीएम मोदी झूठ बोल रहे हैं कि बीजेपी सरकार में हुआ।

फैक्ट चेक:  आईआईएमसी आइजोल की कांग्रेस- यूपीए सरकार द्वारा 2011 में बस एक अस्थायी बिल्डिंग निर्माण किया गया था। 2015 में नरेंद्र मोदी सरकार के दौरान स्थायी परिसर एवं छात्रावास बनाने का कार्य शुरू हुआ था।

21. पत्रकार पूनम अग्रवाल द्वारा इलेक्टोरल बांड पर फैलाया गए झूठ को सुप्रिया श्रीनेत ने दिया बढ़ावा

इलेक्टोरल बांड के डेटा आने के बाद वामपथी पत्रकार ने पूनम अग्रवाल नामक ने भ्रामक दावा किया था कि उन्होंने बांड 2018 में खरीदा था, लेकिन चुनाव आयोग के वेबसाइट पर 2020 दिख रहा है। पूनम अग्रवाल के दावे को कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शेयर करके इलेक्टोरल बांड को घोटाला का नाम दिया।

फैक्ट चेक: पड़ताल में पाया गया कि पत्रकार पूनम ने वास्तव में 2020 में ही इलेक्टोरल बांड खरीदा था, न कि 2018 में। बाद में पूनम अग्रवाल ने कोरोना काल और अपनी कमजोर यादाश्त का हवाला देते हुए झूठ फैलाने के लिए माफी मांग ली थी।

22. प्रमोद कृष्णम ने आरक्षण खत्म करने की बात कही? 

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘संविधान बदलेंगे – यह सिर्फ़ BJP नेताओं का अपरिपक्व बयान नहीं है, यह मंसूबे और सोच नरेंद्र मोदी, RSS और BJP की है मोदी के करीबी आचार्य प्रमोद कृष्णन तो सीधे सीधे आरक्षण ख़त्म करने की माँग कर रहे हैं ऐसी सामन्तवादी सोच को हम क़तई कामयाब नहीं होने देंगे’

फैक्ट चेक: प्रमोद कृष्णम का आरक्षण पर बयान पुराना है, उन्होंने यह बयान तब दिया था जब वो कांग्रेस पार्टी में थे। कांग्रेस पार्टी से निकाले जाने के बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन नहीं की है।

23. पीएम मोदी ने किया था 2 करोड़ रोजगार देने का वादा?

सुप्रिया श्रीनेत ने कांग्रेस का एक प्रचार वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘वादा था देंगे सालाना 2 करोड़ रोजगार युवा भटक रहे बेरोजगार मेरे विकास का दो हिसाब’

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि यह दावा गलत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने और हर एक को 15 लाख देने का वादा नहीं किया था।

24. भाजपा की प्रचार गाड़ी देख कर गाली देते हैं लोग? एडिटेड वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का है

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘भाजपा की प्रचार गाड़ी देख कर गाली देते हैं लोग। यह हम नहीं, उनकी प्रचार गाड़ी का ड्राइवर बोल रहा है।’

फैक्ट चेक:  भाजपा की प्रचार गाड़ी के ड्राइवर का यह वीडियो 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का है। इस वीडियो में प्रचार गाड़ी के ड्राईवर ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों के पक्ष में बात की थी लेकिन इस वीडियो को एडिड कर शेयर किया जा रहा है।

25. ‘लोगों के कॉल आ रहे हैं कि हम BJP को वोट नहीं देंगे’, सुमित्रा महाजन का यह वीडियो एडिटेड है

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘सुमित्रा महाजन जी हैं इंदौर से 9 बार BJP सांसद रहीं मोदी के पहले टर्म में लोकसभा अध्यक्ष भी रहीं कह रही हैं कई लोगों के कॉल आ रहे हैं कि हम BJP को वोट नहीं देंगे, हम तो नोटा करेंगे’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि भाजपा नेता सुमित्रा महाजन इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन पर्चा वापस लेने पर कुछ लोगों की राय बता रही थीं। वीडियो में आगे उन्होंने भाजपा के जीतने की बात भी कही है, जिसे एडिट कर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।

26. अखिलेश यादव ने मंदिर में पूजा पाठ की इसीलिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसे धोया? 

सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को लेकर BJP की सोच किसी बजबजाते नाले से बदतर है. यह है इनकी सड़ी मानसिकता का एक और प्रमाण👇 यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, आज शंकर जी के एक मंदिर में पूजा करने गए। उनके मंदिर से जाने के बाद BJP के नेताओं ने गंगा जल से मंदिर को धोया। क्यों? क्योंकि वो पिछड़ा वर्ग से आते हैं। पिछड़ा वर्ग के लिए BJP की ये घृणित सोच है।’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि अखिलेश यादव की वजह से मंदिर को साफ़ नहीं किया गया था। दरअसल,  अखिलेश के साथ कई मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जूते–चप्पल पहनकर मंदिर में प्रवेश किया था इसीलिए मंदिर को धोया गया था।

27. पीएम मोदी के इशारे पर सीएम योगी के चेहरे को धुंधला कर दिया गया है? 

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘एक महंत को चौखट पर बिठा कर उनका चेहरा भी ब्लर कर दिया गया फ़ोटोजीवी की आत्ममुग्धता का कोई अंत नहीं!’

फैक्ट चेक:  योगी आदित्यनाथ के चेहरे को धुंधला नहीं किया गया है। ‘हिंदी खबर’ नामक चैनल ने अपने स्क्रीन के दाएं ओर धुंधला किया था, चूँकि सीएम योगी आदित्यनाथ ब्लर फ्रेम में आ रहें है, जिससे उनका चेहरा ब्लर दिख है। ‘हिंदी खबर’ के अलावा अन्य चैनलों पर योगी आदित्यनाथ का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

28. योगी आदित्यनाथ द्वारा पीएम मोदी को नमस्ते न करने वायरल वीडियो एडिटेड है

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘अच्छा, तो अब नमस्ते प्रणाम भी बंद हो गया? वैसे BJP की मीटिंग में इतना मातम मायूसी का माहौल क्यों?’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि योगी आदित्य नाथ द्वारा पीएम मोदी को नमस्ते न करने का दावा गलत है। वायरल वीडियो एडिटेड है।

29. मोदी के कॉलेज न जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एडिटेड वीडियो शेयर किया है

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘बैल बुद्धि के लक्षण‘

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में इंटरव्यूर मधु किश्वर ने पढ़ाई को लेकर सवाल नहीं पूछा था जबकि वायरल वीडियो में यह सवाल एडिट कर डाला गया है। असल वीडियो में मधु किश्वर ने ट्रेनिंग को लेकर सवाल किया था। इसके जवाब में मोदी ने बताया कि उनकी कोई ट्रेनिंग नहीं हुई है लेकिन सीएम बनने के बाद वो आईआईएम पढने गए थे। गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी ट्रेनिंग को लेकर कॉलेज न जाने की बात कर रहे थे लेकिन वायरल वीडियो से वो हिस्सा हटा दिया गया।

30. दिल्ली एयरपोर्ट की जो इमारत गिरी उसका उद्घाटन पीएम मोदी ने नहीं किया था

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर लिखा, ‘देख कर ही दिल दहलता है दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ यह हादसा दुखद है मृतक के परिजनों को हमारी संवेदनाएँ और घायलों के जल्द ठीक होने की दुआएँ इस टर्मिनल का उद्घाटन भी नरेंद्र मोदी ने सिर्फ चार महीने पहले ही किया था’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरी इमारत का उद्घाटन पीएम मोदी ने नहीं किया था। छत का जो हिस्सा गिरा है, वह 2009 में बना था। 

31. गरीबों के खिलाफ लड़ाई का पीएम मोदी के बयान का वायरल वीडियो एडिटेड है

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “आने वाले 5 वर्ष गरीबों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के हैं” : नरेंद्र मोदी नहीं, आपकी मंशा पूरी नहीं होगी. INDIA चट्टान की तरह आपको गरीब के ख़िलाफ़ लड़ने से रोकेगा।

फैक्ट चेक: जांच में पता चला कि पीएम मोदी के भाषण का यह वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में पीएम ने अपने बयान को तुरंत सुधार लिया था, उन्होंने कहा कि आने वाले 5 वर्ष गरीबी के खिलाफ गरीबों की लड़ाई के निर्णायक वर्ष हैं।

32. ‘हमारा मुंह काला हो गया…’, पीएम मोदी का यह वीडियो एडिटेड है

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘हमने पिछले दस साल में जो स्पीड पकड़ी है, हमारा ‘मुँह काला’ !!!???? नरेंद्र मोदी’

फैक्ट चेक: पीएम मोदी ने अपने भाषण में हमारा ‘मुँह काला’ नहीं कहा था। पीएम ने मुकाला शब्द कहा जिसके बाद उसे सही करते हुए मुकाबला बोला। उनके इसी हिस्से को एडिट कर वायरल किया गया है।

33. विनेश पेरिस ओलंपिक में 53kg की कैटेगरी में लड़ना चाहती थीं, लेकिन उन्हें 50kg की कैटेगरी में खेलने को मजबूर किया गया?

सुप्रिया ने एक्स पर लिखा कि ‘तो, आख़िरकार कुश्ती महासंघ के षड्यंत्र ने विनेश फोगाट के हुनर और साहस के साथ साथ भारत के सपनों को भी चकनाचूर कर दिया इस रिपोर्ट के मुताबिक़ “वह 53 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करना चाहती थी लेकिन एक युवा प्रतिद्वंद्वी – एंटीम पंघाल – को उस श्रेणी में मौक़ा दिया गया। विनेश ने बार बार परीक्षण का आग्रह किया जिससे कि यह तय किया जा सके कि 53 किग्रा वर्ग के लिए ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेगा। कुश्ती महासंघ नहीं माना। अगर ओलंपिक में जाना है, तो विनेश को 50 किग्रा में कुश्ती ही लड़नी होगी या उसे कुश्ती करने का मौका ही नहीं मिलेगा।”

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए अपने क्वालीफायर मैचों के दौरान 50 किग्रा और 53 किग्रा दोनों श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा की। लेकिन वह 53 किग्रा वर्ग में हार गई और 50 किग्रा वर्ग में जीत गई। जिस वजह से विनेश को 50 किग्रा कैटेगरी के लिए चुना गया।

34. मोदी सरकार ओलम्पिक के लिए सबसे ज्यादा फंड गुजरात को देती है?

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘117 खिलाड़ी हिंदुस्तान से पेरिस ओलंपिक गये • 2 गुजरात से • 24 हरियाणा से • 19 पंजाब से खेलो इंडिया फंड: ₹3074 करोड़  • गुजरात को मिला: ₹606 करोड़ (क़रीब 20%) • हरियाणा को मिला: ₹96.9 करोड़  (क़रीब 3%)। • पंजाब को मिला: ₹106.2 करोड़ (क़रीब 3.3%) मेडल लाने वाले खिलाड़ी • अमन सेहरावत – हरियाणा • मनु भाकर – हरियाणा • सरबजोत सिंह – हरियाणा • नीरज चोपड़ा – हरियाणा • स्वप्निल कुसाले – महाराष्ट्र • 16 हॉकी खिलाड़ी – 11 हरियाणा और  पंजाब। एक बात साफ़ है कि प्रतिभा पैसे की मोहताज नहीं, लेकिन पैसा एक ही राज्य में जाये जहाँ परिणाम निल बटा सन्नाटा रहे तो सवाल उठेंगे‘

फैक्ट चेक: पड़ताल से पता चला कि ओलंपिक खिलाड़ियों की तैयारी के लिए भारत सरकार अलग से TOPS स्कीम के माध्यम से उन्हें तैयार करती है, जिसका राज्य सरकार को मिलने वाले फंड से कोई संबंध नहीं है। हरियाणा को पिछले वर्ष खेलों के विकास और विस्तार के लिए भारत सरकार से 800 करोड़ रुपए मिले थे। चूँकि खेलो इंडिया स्कीम का मुख्य उद्देश्य हर राज्य-शहर में खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत और भारतीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। इसीलिए इस स्कीम के तहत गुजरात और यूपी को ज्यादा पैसा दिया गया है क्योंकि यहाँ खेल संबंधी बुनियादी सुविधाएं अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम हैं। उदाहरण के लिए जब किसी स्कूल में कोई छात्र पढ़ने में कमजोर होता है तो शिक्षक उस पर ज्यादा ध्यान देते हैं। इसी तरह देश के पिछड़े राज्यों को विकसित करने के लिए विशेष राज्य का दर्जा दिया जाता है।

35. पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए बीजेपी ने मंच पर युवती को नहीं नचाया था

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘क्या यह वाकई आरजी कर मामले में न्याय की मांग कर रही बीजेपी का विरोध प्रदर्शन है?’

Source: X

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि कोलकाता की महिला डॉक्टर का बलात्कार-हत्या के विरोध में युवती से डांस नहीं करवाया गया था, न ही इसका सम्बन्ध बीजेपी से था।

36. आरएसएस ने जातिगत जनगणना का विरोध नहीं किया

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘RSS ने कहा कि ‘जातिगत जनगणना समाज की एकता और अखंडता के लिए ख़तरा है’ मीडिया ने यह खबर दिखानी शुरू की. फिर थोड़ी ही देर में यह खबर डिलीट करवायी जाने लगी। आख़िर इस खबर से कौन असहज हुआ, किसने खबर डिलीट करने के आदेश दिये? कौन RSS के विरोध को छुपाना चाहता है? पर RSS हमेशा से जातिगत जनगणना और आरक्षण के ख़िलाफ़ रहा है। पहले भी संघ प्रमुख भागवत ने आरक्षण की समीक्षा की माँग की थी। संघ के प्रसार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने आरक्षण का विरोध किया था। गुरु गोलवलकर ने आरक्षण पर आपत्ति जतायी थी। RSS माने या ना माने, BJP के अंदर हिम्मत हो या ना हो – जातिगत जनगणना तो हो कर रहेगी। मोदी जी, आप नहीं करा पायेंगे – कोई बात नहीं- हम करायेंगे।’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि आरएसएस द्वारा जातिगत जनगणना का विरोध करने का दावा गलत है। आरएसएस ने जातिगत जनगणना का समर्थन करते हुए इसे चुनावी उद्देश्यों के बजाय कल्याणकारी उद्देश्यों के लिए किये जाने का सुझाव दिया है।

37. सेबी में शामिल होने के बाद भी माधवी पुरी बुच को आईसीआईसीआई से वेतन मिलने का दावा गलत है

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया कि सेबी में शामिल होने के बाद भी माधवी पुरी बुच को आईसीआईसीआई का वेतन मिलता रहा।

फैक्ट चेक: सेबी की चेयरमैन मधाबी पूरी बुच ने सेबी ज्वाइन करने के बाद से आईसीआईसीआई बैंक से कोई तनख्वाह नहीं ली है। आईसीआईसीआई बैंक द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, मधाबी पूरी बुच ने 31 अक्टूबर 2013 से प्रभावी सुपरएन्यूएशन (सेवानिवृत्ति) का विकल्प चुना था। आईसीआईसीआई समूह में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्हें वेतन, सेवानिवृत्ति लाभ, बोनस और ईएसओपी (इक्विटी शेयर विकल्प योजना) के रूप में मुआवजा दिया गया था, जो कि लागू नीतियों के अनुरूप था।

38. भारत में हिन्दू- मुस्लिम को लेकर पीएम मोदी का बयान भ्रामक है

सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘मुझे पूरा यक़ीन है अगर मोदी जी इस देश के प्रधानमंत्री होते तो मुसलमानों के लिए “श्मशान क़ब्रिस्तान, कपड़े से पहचानना, 80:20, घुसपैठिया, आपके मंगलसूत्र चुराना, मुजरा करना” जैसे शब्दों का प्रयोग करने वालों को हवालात में बंद कर देते है ना मोदी जी?’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि पीएम मोदी का बयान भ्रामक और पुराना है। असल में उन्होंने कहा था कि “मुस्लिम समाज पूरी दुनिया में बदल रहा है। जब मैं गल्फ देशों में जाता हूँ, तो मुझे व्यक्तिगत रूप से और भारत को बहुत सम्मान मिलता है। लेकिन हमारे यहां विरोध हो रहा है। अब सऊदी अरब में योगा ऑफिशियल सिलेबस का विषय है। अगर मैं यहां योगा की बात करता हूँ, तो आप इसे एंटी-मुस्लिम बताते हैं। मैं जब गल्फ के देशों में जाता हूँ, तो अमीर लोग जो हमारे साथ बैठते हैं, लंच या डिनर में मुझसे योगा के बारे में पूछते हैं—’मोदी जी, इसका ऑफिशियल ट्रेनिंग लेना हो, तो क्या करना चाहिए?’ कोई कहता है, ‘मेरी पत्नी इंडिया जाकर योगा सीखती है, साल के दो महीने वहीं रहती है।’ उनके परिवार के लोग आते हैं। लेकिन यहां आपने योगा को हिंदू-मुसलमान का मुद्दा बना दिया, योगी को भी।’

38. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पीएम मोदी के खिलाफ बयान नहीं दिया

सुप्रिया ने एक्स पर लिखा, ‘ऐलान-ए-जंग है ये तो! RSS बनाम नरेंद्र मोदी’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि मोहन भागवत ने पीएम मोदी के खिलाफ बयान नहीं दिया। शंकर दिनकर काणे के जन्मशताब्दी वर्ष पर उन्हें याद करते हुए भागवत ने कहा कि हमें यह दावा नहीं करना चाहिए कि हम भगवान बन चुके हैं। काणे ने हमारे सामने यही आदर्श प्रस्तुत किए थे। शंकर दिनकर काणे उर्फ़ भैयाजी को मणिपुर के विद्यार्थियों के लिए महाराष्ट्र में पढ़ने और ठहरने की व्यवस्था करने के लिए जाना जाता है। वह अपनी मृत्यु तक गरीब परिवारों से आने वालों बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था में जुटे रहे।

39. पीएम मोदी के वैश्विक भाषणों में भारत की छवि खराब करने का दावा गलत है

सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर पीएम मोदी के कुछ वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘भक्तों, यह ‘विदेश जा कर देश के बारे में बोलने’ वाला तुम लोगों का जुमला अब बासी और पुराना हो गया है। कुछ नया खोजो और हाँ लगे हाथ यह बताओ कि चीन, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, दोहा, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्रिटेन में की हुई इनकी निर्लज्जता का जवाब कौन देगा’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि सुप्रिया द्वारा शेयर किए गए वीडियो क्लिप का संदर्भ से हटकर लिया गया था और पीएम के की वास्तविक भाषणों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया।वास्तव में, पीएम मोदी के संबोधनों का उद्देश्य भारत की प्रगति और विकास को उजागर करना था, देश के परिवर्तन और विकास के अवसरों पर जोर देना था।

निष्कर्ष: कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सिर्फ साल 2023 और अभी 23 मार्च 2024 तक एक दो नहीं बल्कि 37 फेक और भ्रामक न्यूज़ को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है।

दावामैंने एक भी फेक या भ्रामक खबर नहीं शेयर किया है
दावेदारसुप्रिया श्रीनेत
फैक्ट चेकगलत

यह भी पढ़ें: विराट कोहली अपने मोबाइल में राहुल गाँधी की प्रेस कांफ्रेस देख रहे हैं? वायरल तस्वीर एडिटेड है

Share