Home हिंदी नहीं, ‘पठान’ फिल्म के विरोध को लेकर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नहीं भावुक हुईं
हिंदी

नहीं, ‘पठान’ फिल्म के विरोध को लेकर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नहीं भावुक हुईं

Share
Share

फ़िल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को साझा कर दावा किया जा रहा है कि दीपिका द्वारा अभिनीत फिल्म पठान का हो रहे विरोध के कारण वो दुखी हो गईं हैं। 

इस वीडियो को सपा प्रवक्ता आईपी सिंह एवं न्यूज चैनल इंडिया1 न्यूज ने शेयर किया है।

https://twitter.com/IPSinghSp/status/1603722928746827776?t=lPRBY15HCrj2-TbJP61hWA&s=19

Fact Check

पड़ताल को शुरू करते हुए हमनें सबसे पहले वायरल वीडियो के की फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान लाइव लेवल लाफ फाउंडेशन के यूट्यूब चैनल द्वारा 10 अक्टूबर 2018 को अपलोड किया गया वीडियो मिल गया। इसमें कैप्शन था, “दीपिका को अपनी कहानी साझा करने में शर्म नहीं है। उन्होंने उन लोगों द्वारा महसूस की गई शर्म को दूर किया है जो मानसिक बीमारी से प्रभावित हैं, जो अक्सर उन्हें अपने संघर्षों के बारे में बोलने और पेशेवर मदद लेने से रोक सकते हैं।

हम आपसे आग्रह करते हैं कि दीपिका की तरह अपनी मानसिक स्वास्थ्य यात्रा की कहानी साझा करें। हमारा मानना ​​है कि यह काम उन लोगों को सशक्त बना सकता है जो चुपचाप पीड़ित हैं।

आगे हमनें वीडियो के बारे में और अधिक जानकारी जुटाई। इस दौरान रिपब्लिक द्वारा 13 अक्टूबर 2018 को प्रकाशित एक न्यूज आर्टिकल मिला। आर्टिकल में बताया गया था कि बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर, 10 अक्टूबर को अपने आधिकारिक फेसबुक हैंडल पर एक शक्तिशाली वीडियो के माध्यम से अवसाद के साथ अपने संघर्ष को साझा किया। वीडियो में, पादुकोण ने नैदानिक ​​​​अवसाद के निदान और मानसिक बीमारी को नष्ट करने की आवश्यकता पर चर्चा की।

स्त्रोत : रिपब्लिक नेटवर्क

इसके अलावा आजतक की रिपोर्ट में बताया गया था कि वीडियो के जरिए लोगों से डिप्रेशन को गंभीरता से लेने की हिदायत दी थी। साथ ही उन्होंने खुद से जुड़ा भी एक वाक्या शेयर किया जब वे डिप्रेशन से ग्रस्त थीं।

दीपिका ने कहा था, “साल 2014 में डिप्रेशन का शिकार हुईं थीं। भारत में डिप्रेशन का शिकार हुए 90 प्रतिशत लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं और इलाज नहीं कराते हैं। मैं भी डिप्रेशन का शिकार रह चुकी हूं और मैं इस दौरान काफी डरी-डरी सी रहती थी।

इन तमाम बिंदुओं के विश्लेषण से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में दीपिका पादुकोण जिस डिप्रेशन के दौर की बात कर रही हैं वो 2014 का बाकया था। और इसका पठान फ़िल्म के विरोध से कोई लेना देना नहीं है

Claim पठान’ फिल्म के विरोध को लेकर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भावुक हुईं
Claimed byआईपी सिंह, इंडिया1 न्यूज
Fact Checkवीडियो पुराना है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl 

Share