Home हिंदी 7 साल पुरानी फोटो वायरल, शाहरुख के साथ अंबानी परिवार ने नहीं देखी ‘पठान’
हिंदी

7 साल पुरानी फोटो वायरल, शाहरुख के साथ अंबानी परिवार ने नहीं देखी ‘पठान’

Share
Share

ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से ही विवादों में घिरी शाहरुख खान की पठान फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो गई। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमें शाहरुख खान, उद्योगपति मुकेश अंबानी के परिवार के साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं।

फोटो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि लोग पठान का विरोध करते रहे, और अंबानी परिवार ने शाहरुख खान के साथ फिल्म देख ली।

इस फोटो को वेरिफाइड यूजर फातिमा खान, दिल्ली प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस खुर्रम सिद्दीकी, अवंतिका पटेल समेत अन्य ने शेयर किया है।

हमारी टीम ने इस दावे की पड़ताल की। हालांकि, पड़ताल में सच्चाई कुछ और ही निकली।

Fact Check

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च किया, इस दौरान हमें फाइनेंशियल एक्सप्रेस की 28 दिसंबर 2015 को प्रकाशित एक खबर मिली।

इस खबर में ठीक वही फोटो इस्तेमाल की गई थी जो अब अलग दावे के साथ वायरल हो रही है, ये फोटो 7 साल पुरानी।

स्त्रोत : फाइनेंशियल एक्सप्रेस

खबर के मुताबिक, ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम शाखा, Reliance Jio ने अपने कर्मचारियों के लिए Jio ब्रांड नाम के तहत 4G सेवा शुरू करने की घोषणा की थी, जो 28 दिसंबर से उपलब्ध कराई गई थी। मुंबई में रिलायंस जियो 4जी लॉन्च के वक्त रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी, एक्टर शाहरुख खान, म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान शामिल हुए थे। इसी कार्यक्रम के दौरान शाहरुख खान ने अंबानी परिवार के साथ सेल्फी ली थी।
 
उसी कार्यक्रम की अन्य तस्वीरें हमें हिंदुस्तान टाइम्स की खबर में भी मिलीं जिसमें म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान भी दिख रहे हैं।

स्त्रोत : हिंदुस्तान टाइम्स

इसके अलावा ट्विटर पर शाहरुख खान के एक समर्थक ने 30 दिसम्बर 2015 को यही फोटो पोस्ट की थी।

इन तमाम बिंदुओं के विश्लेषण से साफ है कि वायरल तस्वीर का पठान से कोई लेना देना नहीं है। 7 साल पुरानी फोटो उस वक्त की है जब जिओ ने 4जी सेवा शुरू की थी।

Claim लोग पठान का विरोध करते रहे और अंबानी परिवार ने शाहरुख खान के साथ फिल्म देख ली।
Claimed byसोशल मीडिया यूजर्स
Fact Check तस्वीर जिओ 4जी लांचिंग कार्यक्रम की 2015 की है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl 

Share