हिंदी

नहीं, अमित शाह ने लाल कृष्ण आडवाणी का नहीं किया अपमान

30 सितंबर, 2022 को, कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई ने बीजेपी पर तंज कसने के लिए एक ट्वीट में दो तस्वीरें साझा की। जिसमें से पहली तस्वीर भारत जोड़ो यात्रा की है जिसमें राहुल गाँधी कांग्रेस पार्टी के एक सदस्य का हाथ पकड़े हुए है वहीं दूसरी तस्वीर बीजेपी के एक कार्यक्रम की है जिसमें PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह बैठे हुए हैं जबकि लाल कृष्ण आडवाणी को बैठने के लिए सीट नहीं दी गई है।

इस ट्वीट के माध्यम से कांग्रेस ने यह दिखाने का प्रयास किया है कि जहाँ एक ओर बीजेपी के सदस्य अहंकार से भरे हुए हैं वही दूसरी ओर राहुल गांधी कितने संस्कारी हैं।

क्या अमित शाह ने लाल कृष्ण आडवाणी का अपमान किया है? आइए इसकी पड़ताल करते हैं।

फैक्ट चैक

कांग्रेस द्वारा किए गए दावे में कितनी सच्चाई है यह जानने के लिए जब हमने गूगल रिवर्स इमेज टूल की सहायता से पड़ताल की तो हमें वर्ष 2014 की Prokerala की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस द्वारा साझा की गई तस्वीर, 9 अगस्त, 2014, नई दिल्ली की है जब बीजेपी ने अमित शाह की अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति के बाद दिल्ली में राष्ट्रीय परिषद की एक बैठक बुलाई थी। राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उपस्थित लोगों में तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी शामिल थे।

Prokerala द्वारा राष्ट्रीय परिषद की बैठक की साझा की गई तस्वीरों में, यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि लालकृष्ण आडवाणी सहित मंच पर मौजूद सभी नेताओं को बैठने के लिए सीट दी गई है।

Source- Prokerala

कांग्रेस द्वारा साझा की गई तस्वीर के पीछे की पूरी सच्चाई जानने के लिए हमने जब कुछ कीवर्ड सर्च किए तो हमें यूट्यूब पर एक वीडियो मिला, जिसे बीजेपी ने 9 अगस्त 2014 को अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल से पोस्ट किया था। यूट्यूब पर इस वीडियो के दो सत्र अपलोड किए गए थे। दोनों सत्रों का विश्लेषण करने के बाद, हमने पाया कि वास्तविकता तो कुछ और ही है।

वीडियो के दूसरे सत्र में 21 मिनट 30 सेकेंड से, अमित शाह को लालकृष्ण आडवाणी को सलाह देते हुए देखा जा सकता है कि उन्हें अपना भाषण कहां देना चाहिए। जिसके बाद लालकृष्ण आडवाणी ने अपना भाषण देने के लिए मंच के पीछे की ओर स्थित पोडियम पर खड़े होने का विकल्प चुनते हैं। हालांकि कांग्रेस ने लोगों को भ्रमित करने के लिए वीडियो के चुनिंदा व एडिटेड हिस्से को साझा किया।

From 21 min. 30 sec. onwords
दावा अमित शाह ने लाल कृष्ण आडवाणी का अनादर किया है
दावेदार कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई
फैक्ट चैक भ्रामक

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द !

Share
Tags: Amit Shah LK Advani Chair Disrespect Fake Fact Check

This website uses cookies.