9 नवंबर 2022 को AAP प्रचारक युवराजसिंह जडेजा ने एक ट्विट किया, जिसमें AAP प्रचारक ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव व्यवस्था के लिए उपयोगी महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर जारी की गई एक लिस्ट का हवाला देकर यह दावा किया है कि BJP आगामी चुनाव में बुटलेगरो (शराब तस्कर) का सहारा ले रही है। युवराजसिंह ने लिस्ट के 13 नंबर के पॉइंट को हाईलाइट किया जिसमें यह लिखा है कि ‘BJP के समर्थक बुटलेगरो (शराब तस्कर) की लिस्ट बनाके जल्दी भेजे’
इस दावे का समर्थन AAP यूथ विंग गुजरात ट्विटर हैंडल सहित कई AAP समर्थको ने भी किया है।
फैक्ट चैक
गुजरात जैसा राज्य जहाँ शराब का सेवन निषेध है, वहाँ बूटलेगरो की सहायता से चुनाव लड़ा जा रहा है, इस प्रकार का दावा संदेहास्पद लगा, इसलिए हमने इसकी पड़ताल की।
पड़ताल के दौरान हमें पत्रकार अर्पण क़ायदावाला ( ज़ी न्यूज़ २४ ) द्वारा साझा की गई एक ट्विटर थ्रैड मिली। अर्पण द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, BJP कर्णावती (अहमदाबाद) प्रमुख अमितशाह ने निवेदन किया है कि दावे में साझा किया गया पत्र उनका नहीं है तथा उनके द्वारा जारी किए गए पत्र के साथ छेड़छाड़ की है। इस ट्विटर थ्रैड में अमितशाह द्वारा मीडिया से साझा किए गए असली पत्र को साझा किया गया है जिसमें कही भी बूटलेगर शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
BJP कर्णवती प्रमुख द्वारा मिडिया को जारी पत्र में 13 नंबर के पॉइंट में लिखा हुआ है कि, ” हर सीट पर फॉर्म भरने के लिए हर एक समाज के लोग जुड़े ऐसा आयोजन किया जाए। “
हमारी पड़ताल के बाद साफ़ है कि AAP प्रचारक द्वारा किया गया दावा झूठा है।
दावा | BJP आगामी चुनाव में बुटलेगरो का सहारा ले रही है |
दावेदार | AAP प्रचारक युवराजसिंह जडेजा और AAP यूथ विंग गुजरात |
फैक्ट चैक | झूठा |
प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।
जय हिन्द
आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl