सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक दलित बच्चे को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा गया, उस पर पेशाब की गई और घटना का वीडियो बनाया गया। आरोप है कि पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने के चलते बच्चे ने आत्महत्या कर ली। इस दावे के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर दलित विरोधी होने के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।
समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने लिखा, ‘योगीराज/भाजपा सरकार में एक दलित बच्चे को सामंतवादियों ने जमकर नग्न करके पीटा ,पेशाब पिलाया और थूक चटवाया एवं उसका वीडियो भी बनाया. सीएम योगी की पुलिस से पीड़ित गुहार लगाता रहा लेकिन उसे न्याय नहीं मिला ,अंततः उस मासूम ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. कोई शर्म है सीएम योगी और भाजपाइयों ? पहले भाजपा के लोग बाबा साहब का अपमान करते हैं और फिर ये ऐसी घटनाएं दर्शाती हैं कि भाजपा/योगी राज में PDA यानी पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक को किस प्रकार से भाजपाइयों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है. बेहद शर्मनाक ,निंदनीय और सीएम योगी/भाजपा नेताओं की असली मानसिकता का परिणाम है ये.’
योगीराज/भाजपा सरकार में एक दलित बच्चे को सामंतवादियों ने जमकर नग्न करके पीटा ,पेशाब पिलाया और थूक चटवाया एवं उसका वीडियो भी बनाया
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) December 24, 2024
सीएम योगी की पुलिस से पीड़ित गुहार लगाता रहा लेकिन उसे न्याय नहीं मिला ,अंततः उस मासूम ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली
कोई शर्म है सीएम योगी और… pic.twitter.com/qaV1RenO6S
सूर्या समाजवादी ने लिखा, ‘बस्ती में 17 साल के एक दलित बच्चे को निर्वस्त्र करके पीटा गया, ऊपर पेशाब करके वीडियो बना लिया पुलिस के कार्यवाही न करने पर बच्चे ने आत्महत्या कर ली. इस सरकार में दलितों पर अत्याचार चरम पर है.’
बस्ती में 17 साल के एक दलित बच्चे को निर्वस्त्र करके पीटा गया, ऊपर पेशाब करके वीडियो बना लिया
— Surya Samajwadi (@surya_samajwadi) December 24, 2024
पुलिस के कार्यवाही न करने पर बच्चे ने आत्महत्या कर ली
इस सरकार में दलितों पर अत्याचार चरम पर है pic.twitter.com/rce4idEgnw
राहुल चौधरी ने लिखा, ‘बस्ती में 17 वर्षीय दलित लड़का आदित्य कुमार को नंगा करके मारा गया और उसके ऊपर पेशाब भी किया गया। पुलिस द्वारा करवाई नहीं होने से उसने क्षुब्ध होकर फांसी लगा ली! भाजपा सरकार में दलित का उत्पीड़न जारी है!’
बस्ती में 17 वर्षीय दलित लड़का आदित्य कुमार को नंगा करके मारा गया और उसके ऊपर पेशाब भी किया गया।
— Rahul Chaudhary (@rchaudhary_) December 24, 2024
पुलिस द्वारा करवाई नहीं होने से उसने क्षुब्ध होकर फांसी लगा ली!
भाजपा सरकार में दलित का उत्पीड़न जारी है!#basti #UttarPradesh pic.twitter.com/y9VZcry0Q5
लफी ने लिखा, ‘बस्ती में 17 वर्षीय दलित बालक आदित्य कुमार को नंगा करके मारा गया और उसके ऊपर पेशाब भी किया गया।पुलिस द्वारा करवाई नहीं होने से उसने क्षुब्ध होकर फांसी लगा लिया। भाजपा सरकार में दलित त्रस्त हैं।’
बस्ती में 17 वर्षीय दलित बालक आदित्य कुमार को नंगा करके मारा गया और उसके ऊपर पेशाब भी किया गया।
— Luffy (@luffyspeaking) December 24, 2024
पुलिस द्वारा करवाई नहीं होने से उसने क्षुब्ध होकर फांसी लगा लिया।
भाजपा सरकार में दलित त्रस्त हैं।pic.twitter.com/UMjblENxhf
इसके अलावा इस दावे को गौरव और पप्पू सिंह ने शेयर किया.
फैक्ट चेक
पड़ताल में हमे इस सम्बन्ध में एबीपी की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोइलपुरा गांव का है। जहां 17 वर्षीय नाबालिग किशोर ने फंदे से लटक कर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि नाबालिग किशोर को बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाकर उसके साथ अभद्रता और मारपीट की गई। परिजनों के मुताबिक मृतक को आरोपियों ने बेरहमी से पीटा था। इतना ही नहीं उसके मुंह पर पेशाब कर उसके साथ घिनौनी हरकत की गई और पूरे घटना की वीडियो भी बनाई। इसके बाद आरोपी मृतक को वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे, जिससे आहत होकर किशोर ने खौफनाक कदम उठाया।
इसके बाद हमने इस सम्बन्ध में एक स्थानीय पत्रकार की मदद से कोइलपुरा गांव के प्रधान सियाराम चौधरी बात की। प्रधान ने बताया कि इस घटना में एक किशोरी समेत चार आरोपी हैं, मृतक और आरोपी पक्ष दोनों ही एक जाति से आते हैं। वहीं गांव के प्रधान ने हमे मृतक के परिवार का मोबाइल नम्बर भी दिया। मृतक के मामा विजय कुमार ने बातचीत में बताया कि उनका भांजा बर्थडे पार्टी में गया था, जहाँ उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है। बाद में पुलिस ने इस पर एक्शन नहीं लिया, इस वजह से भांजे ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि इस मामले में जात-बिरादरी वाली कोई बात नहीं हैं, दोनों ही पक्ष दलित हैं।
#BastiPolice थाना कप्तानगंज क्षेत्रांतर्गत एक युवक द्वारा दुर्व्यवहार से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर लेने पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा दी गई बाइट- pic.twitter.com/EtMhUzNNop
— BASTI POLICE (@bastipolice) December 24, 2024
इसके अलावा हमे बस्ती पुलिस के एक्स अकाउंट पर एसपी गोपालकृष्ण चौधरी का बयान भी मिला। एसपी ने बताया कि इस घटना में मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, दोनों ही पक्ष एक ही बिरादरी से हैं। साथ ही पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप में कप्तानगंज एसएचओ को निलम्बित किया गया है।
दावा | यूपी के बस्ती में सामंतवादियों ने दलित बच्चे को प्रताड़ित किया। |
दावेदार | सपा मीडिया सेल, सूर्या समाजवादी समेत अन्य |
निष्कर्ष | इस घटना में दोनों ही पक्ष एक ही जाति से हैं। |