Home अन्य आदिवासी युवक के साथ दुर्व्यवहार में जातिगत एंगल नहीं, आरोपी और पीड़ित एक ही समुदाय से हैं
अन्यहिंदी

आदिवासी युवक के साथ दुर्व्यवहार में जातिगत एंगल नहीं, आरोपी और पीड़ित एक ही समुदाय से हैं

Share
Share

सोशल मीडिया पर एक आदिवासी युवक के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक आदिवासी युवक को पेड़ से बांधकर पीटा गया, जूते-चप्पल की माला पहनाई गई और उसके बाल छील दिए गए। इसमें मामले को जातिगत एंगल दिया जा रहा है हालांकि पड़ताल में पता चलता है कि आरोपी और पीड़ित एक ही समुदाय से हैं।

तरुण जाटव ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मध्य प्रदेश के उज्जैन में फिर एक बार आदिवासी युवक के साथ अमानवीय घटना सामने आई है जिसमे आदिवासी युवक को पेशाब पिलाया गया और सिर का मुंडन करवा दिया गया। मुसलमान तो एक बहाना है इनका असली उद्देश तो sc St OBC को गुलाम बनाए रखना है। मुसलमानो का ये कल भी कुछ नही बिगाड़ पाए और आगे भी नही बिगाड़ पायेंगे। मुसलमानो की आड़ में ये sc st का शोषण करते है फिर ज्यादातर मामले हिंदू मुस्लिम से दब जाते है लोगो का ध्यान हिंदू मुस्लिम पर रहता है SC ST के मामलो पर नहीं।’

मनीष कुमार ने लिखा, ‘और बनो कट्टर हिन्दू मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक आदिवासी युवक को पेड़ से बांधकर पीटा गया, जूते-चप्पल की माला पहनाई गई, बाल छील दिए और फिर मुंह में जूते ठूंस दिए गए। यही नहीं, उसे एक बॉटल दी गई, जिसमें कथित तौर पर पेशाब भरी थी और उसे पीने पर मजबूर किया गया।’

धर्मेन्द्र सिंह सिर्वालिया ने लिखा, ‘एक बार फिर M P के उज्जैन में एक आदिवासी युवक के साथ अमानवीय घटना सामने आई है, जिसमें आदिवासी युवक को पेशाब पीने पर मजबूर किया गया और उसका सिर मुंडवा दिया जूते ठूस दिए हिंदू SC/ST के बार-2 मानवीय व्यवहार क्यों कर रहा है’

समाजवादी प्रहरी ने लिखा, ‘मध्यप्रदेश के उज्जैन में आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीयता पूर्ण घटना अत्यंत निंदनीय है। जहां युवक को पेशाब पिलाया गया। सिर के बालों को काट दिया गया। जूतों की माला पहनाई गई। शर्मनाक।’

वहीं हंसराज मीना और डॉ. आशुतोष वर्मा पटेल ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: हिंदू युवक द्वारा एक साथ दो सगी बहनों से शादी करने का दावा भ्रामक है

फैक्ट चेक

दावे कि पड़ताल में हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया 24 मार्च 2024 को अमर उजाला की बेवसाईट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बंजारा समाज के युवक जितेंद्र सिंह बंजारा को भाटपचलाना क्षेत्र की बंजारा समाज की विवाहित महिला से प्रेम हो गया। उसके दो बच्चे भी हैं। जितेंद्र भी पहले से शादीशुदा है। इन दोनों के बीच प्यार इतना बढ़ा कि कुछ दिनो पहले दोनों राजस्थान भाग गए। घटना के बाद से ही महिला के ससुराल वाले विवाहिता और उसके प्रेमी को तलाश रहे थे। इसी बीच उन्हें जानकारी मिली कि दोनों राजस्थान में हैं। जिसके बाद परिजन राजस्थान पहुंचे और दोनों को पकड़कर भाटपचलाना ले आए। यहां लाकर बंजारा समाज के कुछ लोगों ने युवक को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। युवकी प्रेमिका से भी उसे चप्पलों से पिटवाया, जूते-चप्पलों की माला पहनाई। यह सब करने के बाद भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो युवक को बोतल में भरकर पेशाव पिलाई गई।

इसके बाद हमे इसी मामले सम्बंधित ABP न्यूज़ की एक रिपोर्ट में मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक विवाहिता को घर से भागने वाले युवक को बंजारा समुदाय के तीन लोगों ने युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी। युवक को जूते की माला पहनाई और पेशाब पिलाकर मुंडन कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव ने बताया कि भाटपचलाना थाना क्षेत्र के एक गांव में जितेंद्र बंजारा नामक युवक पर कुछ लोगों ने हमला किया। आरोपी भी बंजारा समाज के ही थे।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि इस मामले में कोई जातिगत एंगल नहीं है। आदिवासी युवक जितेंद्र सिंह बंजारा का बंजारा समाज की विवाहित महिला से प्रेम प्रसंग था, जिसके बाद युवती के परिजनों ने युवक के साथ दुर्व्यवहार किया था।

दावा एमपी में आदिवासी युवक को पेशाब पिलाई गयी। SC, ST, OBC को गुलाम बनाए रखना असली उद्देश्य।
दावेदार तरुण जाटव, मनीष कुमार, हंसराज मीना व अन्य
फैक्ट चेक भ्रामक
Share