हिंदी

नहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का नाम बदलने के लिए नहीं कहा

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का नाम, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के सम्मान में, बदलने की योजना बना रहे हैं। 13 अक्टूबर 2022 को, प्राची यादव नाम की एक ट्विटर यूजर ने प्रजातंत्र टीवी समाचार की एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जिसमें यह दावा किया गया था कि योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का नाम बदलकर “धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव” करने का अनुरोध किया है।

फैक्ट चैक

योगी आदित्यनाथ के बारे में किया गया दावा संदेहस्पद लगने के कारण हमनें मामले की पड़ताल की।

पड़ताल के लिए हमनें गूगल पर कुछ कीवर्ड्स जैसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुलायम सिंह, आगरा लखनऊ हाईवे, मुलायम सिंह यादव सर्च किए। हमे कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली जिसमें टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र भेज कर मांग की थी, कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव, जिनका सोमवार को निधन हो गया था, को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।

स्त्रोत – टाइम्स नाउ

थोड़ी और पड़ताल करने पर हमें आईपी सिंह का एक ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने मांग की थी कि मुलायम सिंह को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पुरस्कार भारत रत्न दिया जाना चाहिए। साथ ही आईपी सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का नाम बदलकर ‘धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव’ एक्सप्रेस-वे करने की मांग की। उनके द्वारा राष्ट्रपति को लिखा गया पत्र भी इस ट्वीट में साझा किया गया था।

हमारी पड़ताल के बाद साफ हो गया कि योगी आदित्यनाथ ने नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मुलायम सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की थी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का नाम बदलकर ‘धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव’ करने की मांग की थी।

दावा योगी आदित्यानाथ ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे का नाम बदलने की मांग राष्ट्रपति से की।
दावेदार सोशल मीडिया यूजर
फैक्ट चैक झूठा

 प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे है। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा।  कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द !

Share

This website uses cookies.