हिंदी

गाजियाबाद में ‘जय श्री राम’ का नारा न लगाने की वजह से मुस्लिम युवक की हत्या का दावा भ्रामक है

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो में कुछ लोग एक युवक को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। गाजियाबाद के इस वीडियो के साथ युवक का धर्म का उल्लेख किया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि जय श्री राम, धार्मिक नारा न लगाने की वजह से मुस्लिम युवक की हत्या कर दी गयी। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

न्यूज़ डिक्शनरी नाम के एक्स हैंडल ने इस खबर को शेयर करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद में ‘जय श्री राम’ का नारा नहीं लगाने पर मुस्लिम चायवाले की पीट-पीटकर हत्या ▪︎ लोहे की रॉड से उतारा मौत के घाट ▪︎ मोबीन को नजदीक के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मोबीन को मृत घोषित कर दिया’

असद बिन अब्दुल्ला ने लिखा, ‘भारत गाजियाबाद, यूपी में मुस्लिम युवक द्वारा धार्मिक नारा नही लगाने पर इसकी हत्या कर दी गई। साहिबाबाद की नवीन फल एवं सब्जी मंडी मे चाय विक्रेता युवक मोमिन 22 साल के युवक कि हत्या कर दी।’

नेशन मुस्लिम ने लिखा, ‘गौरव सिंह नामक आतंकी ने एक मोमिन नामक ब्यक्ति को बे रहमी से लोहे की राड से पीट पीटकर हत्या कर देता है। लाइव वीडियो गाजियाबाद…’

शेख तरुन्नुम बानों ने लिखा, ‘गाजियाबाद यूपी – “मोमिन” नामक मुस्लिम युवक की गौरव सिंह, अंकित, राजू कुमार ने लोहे की कुल्हाड़ी से पीट-पीट कर ह’त्या कर दी।’

यह भी पढ़ें: अमित शाह ने मुख्तार अंसारी की ‘हत्या’ की बात कबूली? वायरल वीडियो 5 साल पुराना है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमने सम्बंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान मामले से हमे 3 अप्रैल 2024 को प्रकाशित दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद के थाना लिंक रोड क्षेत्र में एक युवक की उसके ही तीन दोस्तों ने लोहे की रोड से पीट कर हत्या कर दी। यह सभी दोस्त मंगलवार रात को एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान नशे में हुई कहासुनी के दौरान एक दोस्त ने लोहे की रोड से दूसरे पर हमला कर दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बुधवार (3 अप्रैल) की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Source- Dainik Bhaskar

वहीं ETV भारत की एक रिपोर्ट में एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मोमिन और गौरव दोनों दोस्त थे। यह दोनों 2 अप्रैल की रात अपने दो अन्य दोस्त अंकित और राजू के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इस बीच मोमिन ने गौरव को कुछ अपशब्द कह दिए, जो गौरव बर्दाश्त नहीं कर पाया। इसके बाद उसने लोहे की रॉड से मोमिन के ऊपर ताबड़तोड़ वार किया। इससे मोमिन गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर गया। घायल मोमिन को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। सूचना के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी गौरव और उसके दो अन्य साथी अंकित, राजू को गिरफ्तार कर लिया है।

पड़ताल में हमे एसीपी साहिबाबाद ने बताया कि पूछताछ में गौरव ने बताया कि चारों युवक ने साथ में शराब पी थी। इस दौरान आपस में विवाद हुआ और इसीलिए मोमिन की हत्या हुई।

निष्कर्ष: पड़ताल में स्पष्ट है कि मुस्लिम युवक की हत्या आपसी विवाद की वजह से हुई है। ‘जय श्री राम’ का नारा न लगाने की वजह से मुस्लिम युवक की हत्या का दावा भ्रामक है।

दावा गाजियाबाद में ‘जय श्री राम’ का नारा न लगाने की वजह से हुई मुस्लिम युवक की हत्या
दावेदार न्यूज़ डिक्शनरी, असद बिन अब्दुल्ला व अन्य
फैक्ट चेक भ्रामक
Share
Tags: drunk man killed his friend in Ghaziabad" Fact Check Fake News Ghaziabad crime Misleading no communal angle in the murder of Muslim गाजियाबाद गाजियाबाद क्राइम फैक्ट चैक

This website uses cookies.