Home हिंदी नहीं, सामाजिक क्षेत्रों के मापदंड में गुजरात पीछे नहीं है, द हिन्दू के गुजरात संवाददाता का दावा भ्रामक
हिंदी

नहीं, सामाजिक क्षेत्रों के मापदंड में गुजरात पीछे नहीं है, द हिन्दू के गुजरात संवाददाता का दावा भ्रामक

Share
Share

24 नवंबर 2022 को न्यूज़लॉन्ड्री के गुजरात चुनाव को लेकर किए एक शो के दौरान, द हिन्दू के गुजरात संवाददाता महेश लागा ने कहा, “सारे सामाजिक क्षेत्रों के मापदंडो में गुजरात बहुत पीछे है।” महेश लागा ने कहा कि, पोषण, शिक्षा तथा स्वास्थ्य के मापदंडो में गुजरात का प्रदर्शन बहुत ही ख़राब है।        

37 Minutes Onwards

फैक्ट चैक 

जब चुनावो में विकास का मुद्दा उठता है, तो गुजरात मॉडल ऑफ़ डेवलपमेंट की बात की जाती है। तो क्या गुजरात सच में सामजिक क्षेत्रों में पिछड़ा हुआ है? आइए इसकी पड़ताल करे- 

नीति आयोग द्वारा जारी शिक्षा सूचकांकों के अनुसार, गुजरात शीर्ष चार पर है। आधार वर्ष में 6 की तुलना में 2 की इम्प्रूवमेंट के बाद, गुजरात अब चौथे नंबर पर है।

 स्त्रोत – नीति आयोग 

सर्वाधिक प्रगतिशील राज्यों की सूची में असम, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश और गुजरात हैं।   

 स्त्रोत – नीति आयोग 

     

नीति आयोग की दिसंबर 2021 को जारी रिपोर्ट में, स्वास्थ्य सूचकांक के अनुसार गुजरात की ओवरऑल रेफरेन्स ईयर रैंकिंग 6 है। वर्ष 2018-19 में रैंक 7 था जो वर्ष 2019-20 में इम्प्रूव होकर 6 हो गया। नीति आयोग की रिपोर्ट से स्पष्ट है कि स्वास्थ्य को लेकर गुजरात अच्छी स्थिति में है तथा लगातार प्रगति भी कर रहा है।  

 स्त्रोत – नीति आयोग 
 स्त्रोत – नीति आयोग 

हमारी पड़ताल के बाद साफ़ है कि महेश लागा द्वारा किया गया दावा झूठा है तथा गुजरात सामजिक क्षेत्र के मापदंडो में बहुत अच्छी स्थिति में है। 

दावागुजरात सामाजिक क्षेत्रों जैसे पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य के मापदण्डों में ख़राब स्थिति में है। 
दावेदारद हिन्दू के गुजरात संवाददाता महेश लागा
फैक्ट चैक झूठा

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl

Share