Home हिंदी नहीं, बजरंग दल के सदस्य के घर से नहीं बरामद हुए थे देसी बम
हिंदी

नहीं, बजरंग दल के सदस्य के घर से नहीं बरामद हुए थे देसी बम

Share
Share

19 अक्टूबर 2022 को एक वेरीफाइड ट्विटर यूजर अहमद खबीर ने गाजियाबाद पुलिस को टैग कर एक वीडियो शेयर किया और दावा किया कि लोनी थाना अंतर्गत अमन गार्डन कॉलोनी में छापेमारी के बाद बजरंग दल के सदस्य के घर से बड़ी संख्या में होममेड बम, पटाखे और अन्य सामान बरामद किए गए। बाद में इस यूजर ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया।

फैक्ट चैक

चूंकि मामला गाजियाबाद से जुड़ा हुआ था इसलिए हमने गाजियाबाद पुलिस की इस मामले पर प्रतिक्रिया की जांच की। गाज़ियाबाद पुलिस के ट्विटर हैंडल पर पड़ताल के बाद एक ट्वीट मिला, जिसमें यह कहा गया था कि लोनी पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति को महत्पूर्ण मात्रा में अर्ध निर्मित विस्फोटक सामग्री के उपयोग से अवैध पटाखे बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

गाज़ियाबाद पुलिस का बयान भी इस ट्वीट से जुड़ा हुआ है जिसके अनुसार, अवैध पटाखों के निर्माण की जानकारी मिलने पर रिजवान नाम के एक व्यक्ति को लोनी पुलिस स्टेशन में 6 बैग पटाखों के साथ गिरफ्तार किया गया। निठारी रोड स्थित दिलशाद के घर से अवैध पटाखों को जब्त किया गया तथा उसके 4 साथी दिलशाद, नौशाद, आकाश और गौरव मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश अभी भी जारी है। चारों लापता आरोपियों में से दो आकाश और गौरव के घर की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

स्त्रोत – गाजियाबाद पुलिस

हमारी पड़ताल से साफ है कि लोनी पुलिस स्टेशन ने जिस घर से बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त किए वह किसी बजरंग दल के सदस्य का घर नहीं बल्कि दिलशाद नामक आरोपी का घर है। ट्विटर यूजर अहमद खबीर द्वारा किया गया दावा भ्रामक है।

दावा लोनी पुलिस स्टेशन ने बजरंग दल के सदस्य के घर से अवैध पटाखे जब्त किए
दावेदार ट्विटर यूजर
फैक्ट चैक भ्रामक

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे है। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा।  कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द !

Share