हिंदी

नहीं, RTI में नहीं कहा गया कि PM का खाने का एक दिन का खर्चा 41 हजार है

सोशल मीडिया पर इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खाने के खर्चे को लेकर एक दावा वायरल हो रहा है। कथित तौर पर आरटीआई के हवाले से इस दावे में कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री का खाने का एक दिन का खर्चा 41 हजार 5 सौ 79 रूपये है।

कांग्रेस समर्थक ट्विटर यूजर मोहम्मद कादिर ने प्रधानमंत्री मोदी की खाना खाते हुए एक फोटो पोस्ट कर कटाक्ष किया, “भाइयों और बहनों मैं तो फ़कीर हूं। कहने वाले नरेंद्र मोदी जी का खाने का एक दिन का खर्चा 41 हजार 5 सौ 79 रूपये मात्र है। क्या आप भी चाहोगे ऐसा फकीर बनना।”

इस दावे को लेकर हमारी टीम ने पड़ताल की। हमारी पड़ताल में सच्चाई दावे से बिल्कुल अलग निकली।

Fact Check

पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने इंटरनेट पर प्रधानमंत्री मोदी आरटीआई खाना जैसे कीवर्ड्स सर्च किए। इस दौरान हमें टाइम्स नाउ की 31 अगस्त 2022 में ही प्रकाशित एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली इस रिपोर्ट के मुताबिक आरटीआई में पूछे गए सवाल पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के सचिव बिनोद बिहारी सिंह ने जवाब में कहा कि पीएम के खाने पर सरकारी बजट से एक रुपया भी खर्च नहीं किया जाता है। बल्कि ये खर्च प्रधानमंत्री मोदी स्वयं से वहन करते हैं।

स्त्रोत : टाइम्स नाउ

और अधिक जानकारी जुटाने के लिए हमनें प्रधानमंत्री की आधिकारिक वेबसाइट pmindia.gov.in पर उपलब्ध कुछ आरटीआई जवाबों को देखा। इसी दौरान हमें एक आरटीआई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रसोई खर्चे से जुड़ा हुआ पूछा गया प्रश्न व उसका उत्तर दिखाई दिया। जवाब में कहा गया था कि प्रधान मंत्री का रसोई खर्च खुद का है और सरकारी खाते में नहीं होता है।

स्त्रोत : पीएमओ

इसके अलावा दावे में बताए गए आंकड़ों को इंटरनेट पर सर्च किया लेकिन हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जहां बताया गया हो कि प्रधानमंत्री का खाने का एक दिन का खर्चा 41 हजार 5 सौ 79 रूपये है।

इन तमाम बिंदुओं के विश्लेषण से साफ होता है कि यह दावा कि प्रधानमंत्री के खाने का दिन का खर्च 40,000 रुपये से ज्यादा है पूरी तरह से फर्जी है और ऐसा कोई भी आरटीआई जवाब प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से नहीं दिया गया है।

Claim आरटीआई ने बताया कि मोदी जी के एक दिन के भोजन का खर्च 41 हजार 5 सौ 79 रुपये मात्र है
Claimed byकांग्रेस समर्थक ट्विटर यूजर मोहम्मद कादिर
Fact Checkदावा फर्जी है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl 

Share

This website uses cookies.