Home हिंदी नहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी मंत्री की चप्पल नहीं उठाई है
हिंदी

नहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी मंत्री की चप्पल नहीं उठाई है

Share
Share

26 दिसंबर 2022 को एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अहमद ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो साझा किया जिसमें वे एक दूसरे नेता को चप्पल पहना रहे हैं।

इस वीडियो के साथ ट्विटर यूजर ने कैप्शन दिया, “बहुत दुख हो रहा है जब कांग्रेस में था तो महाराजा था, आज भापाई मंत्री की चप्पल उठा रहे हैं। कांग्रेस में थे तो इनको मुख्यमंत्री बनना था, लेकिन भाजपा ने तो इनको चप्पल रखेल बना दिया”। ट्विटर यूजर ने इस इस वीडियो के साथ कैप्शन देकर यह दर्शाने का प्रयास किया है कि बीजेपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया को आदर नहीं मिल रहा है और इसी प्रकार कई तरीकों से उनका अपमान किया जाता है।

एक और कांग्रेस समर्थक यूजर एस्थेटिक आयुष इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया कि, “महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी मंत्री के पैरों में चप्पल पहना रहे हैं”।

https://twitter.com/aestheticayush6/status/1606979161641582594?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1606979161641582594%7Ctwgr%5Eba07e6d74cc77b562d038fa0d4a1eee12a993dc8%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fonlyfact.in%2Fjyotiradtiya-scindia-serving-slippers-to-bjp-minister-viral-claim-is-misleading%2F

फैक्ट चैक

ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के बड़े नेता है, ऐसे में उन्हें लेकर किए गए इस तरह के दावे संदेहास्पद लगते हैं, इसलिए हमने मामले की पड़ताल की।

कुछ कीवर्ड्स जैसे ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी मंत्री, चप्पल आदि सर्च करने हमें इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट मिली। इंडिया टुडे इस रिपोर्ट से यह जानने में आया कि दावे में साझा किए गए वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जो व्यक्ति है वह ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर है।

इस रिपोर्ट के अनुसार 20 अक्टूबर 2022 को तोमर उनके चुनाव क्षेत्र का निरीक्षण करने निकले थे बाद में सड़कों की हालत देखकर दुखी हो गए और उन्होंने प्रतिज्ञा ली कि वे अब चप्पल नहीं पहनेंगे। उन्होंने यह कहा कि, जब तक सड़क का कार्य पूरा नहीं होगा तब तक वे चप्पल नहीं पहनेंगे।

तोमर का चप्पल ना पहनने का निर्णय यह दर्शाता है कि, जैसे एक आम आदमी इस सड़क पर चलता होगा तो कितनी मुश्किल सहन करता होगा वैसे ही तोमर भी यह जान सके और एक आम आदमी की जगह खुद को रखकर उसकी तकलीफों को समझ सके।

तोमर की प्रतिज्ञा के बारे में जानकर जिला प्रशासन और नगर निगम हरकत में आए। बाद में विधानसभा के तीन प्रमुख हाईवे को बनाने का काम शुरू हुआ और यह प्रोजेक्ट अब पूरा होने के करीब है।

स्त्रोत – इंडिया टुडे 

प्रद्युमन सिंह तोमर, 25 दिसंबर 2022 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के 98वें अवतरण दिवस पर आयोजित गौरव दिवस कार्यक्रम में, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम के दौरान सिंधिया ने नई चप्पल देकर तोमर से प्रार्थना की, कि वे अपनी प्रतिज्ञा वापस ले और चप्पल पहन ले क्योंकि सड़क का कार्य कुछ ही दिनों में पूरा हो जाएगा और जल्द ही इसका शुभारंभ भी कर दिया जाएगा। इसलिए जब सिंधिया ने तोमर को चप्पल पहनाने के लिए हाथ आगे किए तो तोमर ने सिंधिया के पैरों को ही छू लिया।

तोमर, सिंधिया के पैर छूते हुए

वास्तविकता ट्विटर यूजर द्वारा किए गए दावे से पूरी तरह अलग है, यह सिंधिया का आदर देने का तरीका था और इसमें किसी भी तरह की शर्म की बात नहीं है। ज्योतिरादित्य सिंधिया जब से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं, तभी से विपक्ष इस तरह की दृष्टिकोण बनाने की कोशिश कर रहा है कि, सिंधिया को बीजेपी में वह आदर सम्मान नहीं मिल पा रहा है जो उन्हें कांग्रेस में मिला करता था तथा उनका बीजेपी में अपमान किया जाता है।

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl 

Share