अन्य

मोहन भागवत ने ब्राह्मणों को समलैंगिक बनाने का कोई बयान नहीं दिया है

सोशल मीडिया पर एबीपी माझा न्यूज की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए ब्राह्मणों को समलैंगिक बनना पड़ेगा। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा गलत पाया गया।

X पर @Tripalx664 नामक यूजर ने लिखा, ‘ऐसे बनेगा हिंदू राष्ट्र ? कितने जुल्म सहने पड़ेंगे इन भक्तो को अपने ही देश में ? कैसी कैसी कुर्बानी देनी पड़ेगी अपनी ? कया कोई बताएगा और क्या कुर्बानी देनी होगी ?‘

Source-X

दिव्या कुमारी ने लिखा, ‘ऐसे बनेगा हिंदू राष्ट्र ? कया कोई बताएगा और क्या कुर्बानी देनी होगी ?‘

नाज़ ने लिखा, ‘ये तो लेटेस्ट न्यूज़ है। शुरुआत अपनी हीं पार्टी से कराओ फिर बहुत ब्राह्मण है।‘

यह भी पढ़ें: खान सर का भारत और चीन को लेकर वायरल वीडियो भ्रामक है, पढ़े रिपोर्ट

फैक्ट चेक

वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके बाद हमें एबीपी माझा के फेसबुक पेज पर 1 सितंबर 2023 को मिला कि RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मराठी में कहा था, ‘वैचारिक दृष्टि सभी भारतीय हिन्दू ही हैं। कुछ लोगों ने समझ लिया है और कुछ लोग समझकर भी अंजान बनते हैं।’

Source- Facebook Abp Majha

इसके बाद, हमने मोहन भागवत के ब्राह्मणों को समलैंगिक बनने के बयान के संदर्भ में गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किए, लेकिन हमें ऐसी कोई न्यूज़ नहीं मिली। हालांकि, समलैंगिकता पर मोहन का 11 जनवरी 2023 का बयान हमें मिला। हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, संघ प्रमुख ने कहा कि उनके पास भी अपना निजी स्थान होना चाहिए और संघ को इस दृष्टिकोण को बढ़ावा देना होगा।

निष्कर्ष: एबीपी न्यूज़ माझा की तस्वीर में एडिटेड है। RSS प्रमुख मोहन भागवत ने ब्राह्मणों को समलैंगिक बनाने जैसा कोई बयान नहीं दिया है।

दावामोहन भागवत ने कहा है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए ब्राह्मणों को समलैंगिक बनाना होगा
दावेदारX यूजर्स
फैक्ट चेकएबीपी माझा का न्यूज़ तस्वीर एडिटेड है
Share
Tags: Fake News फैक्ट चैक

This website uses cookies.