अन्य

पीएम मोदी ने विपक्ष को फांसी देने की बात नहीं कही, वायरल वीडियो एडिटेड है

25 नवंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं। इस समय, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी का चुनावी अभियान बहुत गति से चल रहा है। इस के बीच सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक 14 सेकंड का वीडियो वायरल है। इस वीडियो में पीएम मोदी कहते हैं कि कमल के निशान पर ऐसे बटन दबाओ, उनकी सजा पक्की हो जाए, जैसे उनको फांसी दे रहे हो ऐसे बटन दबाओ। इस वीडियो को साझा कर लोग दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी का भाषण ज़हरीला है। उन्होंने पूरे विपक्ष को फांसी देने की बात कही है।

कांग्रेस समर्थक संदीप सिंह ने लिखा, ‘मोदी ने अमित शाह को भी जहरीले भाषण के मामले में पीछे छोड़ दिया। सोचो यह PM है…‘

कांग्रेस कार्यकर्ता सियाराम सोनी ने लिखा, ‘ मोदी जी विपक्ष से इतना डरे हुए है कि 65 साल में देश के किसी प्रधानमंत्री ने विपक्ष के लिए जनता से फांसी की मांग नहीं ! कमल का बटन अब वो दबाएगा जिसे भ्रष्टाचार रूपी कीचड़ और फैलाना होगा, बाकि जनता ने तो तय कर लिया है की कीचड़ में खिलने वाले कमल को नहीं खिलाना है !‘

हमीरपुर कांग्रेस सेवादल ने X पर लिखा, ‘ये विपक्ष के प्रति मोदी जी की भावनाओं का उदाहरण है । अब “फांसी” पर उतर आए हिंसा और नफरत से कभी देश का भला नहीं होने वाला जनता भी जागरूक है १० साल से यही सब अनर्गल वार्तालाप सुन सुन कर i अब विदाई का समय निकट है झोला तैयार रखिए ।‘

न्यूज़ 24 ने लिखा, ‘कमल का बटन ऐसे दबाओ, जैसे उन्हें फांसी दे रहे हो”  राजस्थान में PM मोदी ने कांग्रेस पर किया हमला‘

इसके अलावा हिम्मत सिंह गुर्जर, नरगिस बानो और रौनक बसिष्ठ ने समान दावों के साथ X पर पीएम मोदी के ऊपर लगे आरोप को साझा किया।

इसे भी पढ़िए: मध्यप्रदेश चुनाव में मायावती ने बीजेपी को वोट देने की अपील नहीं की, वायरल वीडियो एडिटेड है 

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने सम्बंधित कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर सर्च किया तो 15 नवम्बर 2023 को एबीपी न्यूज पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने बाड़मेर जिले की बायतु विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित किया। मोदी ने गहलोत सरकार पर राजस्थान में भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था बिगड़ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लाल डायरी अब बढ़ चढ़कर बोलने लगी है, भ्रष्टाचारियों को सजा दीजिए और कमल के बटन को ऐसे दबाया जैसे उन्हें फांसी दे रहे हो।

Source- ABP news

इसके बाद, हमने पीएम मोदी के भाषण को उनके यूट्यूब चैनल पर सुना। उन्होंने अपने भाषण में कहा, ‘आप बताइए, ये लूट करने वालों को सजा मिलनी चाहिए या नहीं? आपको सजा देने का मौका सबसे पहले मिला है, कमल के निशान पर ऐसे बटन दबाओ, जिससे उनको सजा पक्की हो जाए। जैसे उनको फांसी दे रहे हो ना, ऐसे कमल के निशान पर बटन दबाओ।’

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि पीएम ने विपक्ष को फांसी देने की बात नहीं कही थी, बल्कि भ्रष्टाचारियों को फांसी देने की बात कह रहें थे।

दावापीएम मोदी विपक्ष को फांसी देने की बात कह रहे है
दावेदारन्यूज़24, संदीप सिंह एवं अन्य
फैक्टप्रधानमंत्री विपक्ष नहीं बल्कि भ्रष्टाचारियों को रूपकात्मक तरीके से फांसी देने की बात कह रहें थे
Share
Tags: Congress Misleading PM Modi rajasthan election फैक्ट चैक

This website uses cookies.