सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभा को संबोधित कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने खुद कहा है कि अगर आपको अपने बच्चों का भला करना है तो कांग्रेस-सपा को वोट दें। हालांकि हमारी जांच में पता चलता है कि यह वीडियो एडिटेड है।
इंडी गठबंधन की समर्थक मनीषा चौबे ने X पर लिखा, ‘मोदी जी स्वयं बोल रहे हैं कि अगर आपके परिवार केबच्चों का भला करना है ,तो वोट फॉर कांग्रेस‘
मोदी जी स्वयं बोल रहे हैं कि अगर आपके परिवार केबच्चों का भला करना है ,तो वोट फॉर कांग्रेस ✋ pic.twitter.com/8K8FFRjzqz
— मनीषा चौबे , 𝙄𝙉𝘿𝙄𝘼 (@ChobeyManisha) May 19, 2024
कांग्रेस समर्थक अंकित सिंह ने लिखा, ‘अगर आपको अपने परिवार के बच्चों का भला करना है तो फिर, समाजवादी पार्टी को वोट दीजिए, और अगर आपको अडानी अंबानी का भला करना है तो भाजपा को वोट दीजिए‘
"अगर आपको अपने परिवार के बच्चों का भला करना है तो फिर, समाजवादी पार्टी को वोट दीजिए, और अगर आपको अडानी अंबानी का भला करना है तो भाजपा को वोट दीजिए" pic.twitter.com/z5v10cF4Lx
— Ankit Singh (@AnkitRadheY007) May 19, 2024
इस्लामिस्ट कैयुम मुंबई ने लिखा, ‘लो भक्तों अब तो मोदी जी ने भी कह दिया है,,,,,अगर आप अपने बच्चों का भला करना चाहते है तो कांग्रेस को वोट दो। Bj पार्टी जुमला पार्टी है। इलेक्शन 2024 दिमाग की बत्ती जलाए पढ़े लिखे को अपना नेता चुने।‘
लो भक्तों अब तो मोदी जी ने भी कह दिया है,,,,,
— kaiyum Mumbai ❤️❤️ عبد القیوم خان (@KhanAbdulkaiyu1) March 20, 2024
अगर आप अपने बच्चों का भला करना चाहते है तो कांग्रेस को वोट दो
Bj पार्टी जुमला पार्टी है
इलेक्शन 2024
दिमाग की बत्ती जलाए पढ़े लिखे को अपना नेता चुने pic.twitter.com/T4SnMtLzNt
सौरभ यादव ने लिखा, ‘यह क्या कहा मोदी ने यदि आपको आपके परिवार के बच्चों का बला करना है तो कांग्रेस को वोट दो‘
यह क्या कहा मोदी ने यदि आपको आपके परिवार के बच्चों का बला करना है तो कांग्रेस को वोट दो😁😁😁 pic.twitter.com/Axp58hGpwM
— SAURABH YADAV (@Softy_Rao) May 17, 2024
पीएम मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इससे पहले भी वायरल हुआ था।
कांग्रेस कार्यकर्ता विनयशील आईएनसी ने X पर लिखा, ‘अगर आपको अपने परिवार के बच्चों का भला करना है तो कांग्रेस को वोट दीजिये‘
अगर आपको अपने परिवार के बच्चों का भला करना है तो कांग्रेस को वोट दीजिये#RahulGandhi vs #NarendraModi pic.twitter.com/k1OQJMpLp6
— Vinaysheel (@Vinaysheel_INC) August 26, 2023
कांग्रेस नेता आनंद परीक ने लिखा, ‘अगर आपको अपने परिवार के बच्चों का भला करना है तो कांग्रेस को वोट दीजिये‘
अगर आपको अपने परिवार के बच्चों का भला करना है तो कांग्रेस को वोट दीजिये#RahulGandhi vs #NarendraModi pic.twitter.com/TtgLFpQmEd
— Anand Pareek (@Anandrajsikar) August 27, 2023
कांग्रेस नेता दीपक खत्री ने लिखा, ‘अगर आपको अपने परिवार के बच्चों का भला करना है तो कांग्रेस को वोट दीजिये।‘
अगर आपको अपने परिवार के बच्चों का भला करना है तो कांग्रेस को वोट दीजिये#RahulGandhi vs #NarendraModi pic.twitter.com/IteP2nxcKR
— Deepak Khatri (@Deepakkhatri812) August 26, 2023
यह भी पढ़ें: यूपी के फतेहपुर में महिला का हाथ पकड़कर जबरदस्ती भाजपा को वोट डलवाने का दावा झूठा है
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो का की- फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके बाद हमें यूट्यूब पर ‘Narendra Modi’ चैनल पर 27 जून 2023 को प्रकाशित वीडियो मिली। इस वीडियो में पीएम मोदी बीजेपी के कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं। वीडियो के 1 घंटे 59 मिनट के बाद पीएम मोदी कहते हैं, ‘यह देश के लोगों को समझना है और देश के लोग इन बातों को हमसे भी ज्यादा भलीभांति समझते हैं। साथियों, कोई गरीब यह नहीं चाहता कि उसके बच्चों के नसीब में भी गरीबी रहे। हमें लोगों को यह बताना होगा कि उन्होंने अपने बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए जिनको वोट दिया, उसका क्या परिणाम हुआ। परिवार के नाम पर वोट मांगने वालों ने अपने परिवार का भला किया। अब आपको सोच-समझकर तय करना है कि आप किसका भला होते देखना चाहते हैं।”
पीएम मोदी आगे कहते हैं “अगर आपको गांधी परिवार के बेटे-बेटी का विकास करना हो, तो कांग्रेस को वोट दीजिए। अगर आपको मुलायम सिंह जी के बेटे का भला करना हो, तो समाजवादी पार्टी को वोट दीजिए। अगर आप लालू परिवार के बेटे-बेटियों का भला करना चाहते हैं, तो आरजेडी को वोट दीजिए। अगर आपको शरद पवार जी की बेटी का भला करना हो, तो एनसीपी को वोट दीजिए। अगर आपको अब्दुल्ला परिवार के बेटे का भला करना हो, तो नेशनल कांफ्रेंस को वोट दीजिए। अगर आपको करुणानिधि के बेटे-बेटियों, पोते-पोतियों का भला करना हो, तो डीएमके को वोट दीजिए। अगर आपको के चंद्रशेखर राव की बेटी का भला करना हो, तो बीआरएस को वोट दीजिए। लेकिन मेरी बात ध्यान से सुनिएगा, मेरे देशवासियों, अगर आपको अपने बेटे-बेटी, पोते-पोती, नाती-नातिन का भला करना हो, तो वोट भाजपा को दीजिए।’
इसके अलावा हमें न्यूज़18 उत्तर प्रदेश के X हैंडल पर 27 जून 2023 को प्रकाशित पीएम मोदी का वीडियो मिला। न्यूज़18 उत्तर प्रदेश ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पीएम मोदी ने जनता से पूछा: आप गांधी परिवार के बच्चों का विकास चाहते हैं, तो कांग्रेस को वोट दें। मुलायम सिंह के बेटे का भला चाहते हैं, तो समाजवादी पार्टी को वोट दें। लालू परिवार के बच्चों का भला करना है, तो आरजेडी को वोट दें। अगर अपने परिवार का भला करना है, तो वोट बीजेपी को दें।‘
PM मोदी ने जनता से पूछा आप गांधी परिवार के बच्चों का विकास चाहते है तो कांग्रेस को वोट दे, मुलायम के बेटे का भला चाहते है तो समाजवादी पार्टी को वोट दें, लालू परिवार के बच्चों का भला करना है तो RJD को वोट दे अगर अपने परिवार का भला करना है तो वोट BJP को दें।
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) June 27, 2023
#BJP4IND #PMModi pic.twitter.com/XT7ijVFr7c
निष्कर्ष: पीएम मोदी का वायरल वीडियो एडिटेड है। असल में पीएम मोदी कह रहे हैं कि अगर आपको गांधी परिवार के बेटे-बेटियों का भला करना हो तो कांग्रेस को वोट दीजिए। वहीं अगर अपने परिवार के बच्चों का भला करना हो तो बीजेपी को वोट दीजिए।
दावा | पीएम मोदी ने कहा आपको परिवार का भला करना हो तो आप कांग्रेस को वोट दीजिए |
दावेदार | कांग्रेस कार्यकर्ता |
फैक्ट चेक | भ्रामक |