Home हिंदी नहीं, NDTV में संबित पात्रा ने नहीं की एंकरिंग, एडिटेड वीडियो हुआ वायरल
हिंदी

नहीं, NDTV में संबित पात्रा ने नहीं की एंकरिंग, एडिटेड वीडियो हुआ वायरल

Share
Share

प्रोपोगंडा कार्टूनिस्ट राकेश रंजन ने ट्विटर पर 2 दिसम्बर 2022 को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का वीडियो ट्वीट किया है। एनडीटीवी के लोगो वाले इस वीडियो में संबित पात्रा को एंकरिंग करते हुए दिखाया गया है।

https://twitter.com/cartoonistrrs/status/1598534744379379712?t=SZ1V8–sC7SxoDjRqsMxvw&s=08

यह वीडियो तब साझा किया जा रहा है जब एनडीटीवी पर अडानी ग्रुप की अधिकतम हिस्सेदारी से प्रोपोगंडा पत्रकार रवीश कुमार ने चैनल से इस्तीफा दे दिया है।

वीडियो साझा कर यह जताने की कोशिश की जा रही है कि एनडीटीवी में अडानी के कब्जे के बाद भाजपा के संबित पात्रा एंकरिंग करने लगे हैं।

उक्त दावा सन्देहास्पद लगा। लिहाजा हमारी टीम ने इस दावे की पड़ताल की। हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ अलग ही मिली।

Fact Check

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमनें वायरल वीडियो में संबित पात्रा द्वारा दिए गए शो के परिचय को इंटरनेट पर सर्च किया। दरअसल, उन्होंने परिचय में शो का नाम To The Point बताया था।

इंटरनेट पर टू द प्वाइंट, गेस्ट एंकर एवं संबित पात्रा जैसे कीवर्ड्स सर्च करने पर इंडिया टुडे का पुराना वीडियो मिल गया। 3 जून 2018 को पोस्ट किए वीडियो के अनुसार, बीजेपी प्रवक्ता, संबित पात्रा इंडिया टुडे के ‘टू द पॉइंट‘ शो में एंकरिंग करते हुए चर्चा कर रहे थे कि क्या संयुक्त विपक्ष मोदी के लिए एक वास्तविक चुनौती है!

इंडिया टुडे के पूरे वीडियो को सुनने के बाद पता चला कि इसके 40 सेकंड के हिस्से के बाद संबित वही बोल रहे हैं जो वायरल वीडियो में सुनाई दे रहा है।

इन बिंदुओं से स्पष्ट है कि संबित पात्रा की एंकरिंग वाला वायरल वीडियो एनडीटीवी का नहीं बल्कि इंडिया टुडे चैनल का है और चार साल पुराना है।

Claimएनडीटीवी में अडानी के कब्जे के बाद भाजपा के संबित पात्रा एंकरिंग करने लगे हैं।
Claimed byराकेश रंजन
Fact Checkवीडियो एडिटेड है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl 

Share