अन्य

पीएम मोदी द्वारा उद्घाटित अयोध्या रेलवे स्टेशन की दीवार नहीं गिरी, वायरल दावा भ्रामक है

सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2023 में अयोध्या धाम के जिस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था, उसकी एक बीस मीटर लंबी बाउंड्री वॉल पहली ही बारिश में ढह गई। सोशल मीडिया यूजर्स राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं।

पत्रकार सचिन गुप्ता ने एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा, ‘अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की 20 मीटर बाउंड्रीवॉल एक ही बारिश में ढह गई। 30 दिसंबर-2023 को PM नरेंद्र मोदी ने इस रेलवे स्टेशन का उदघाटन किया था।‘

कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से लिखा, ‘BJP ने प्रभु राम की अयोध्या में भी भ्रष्टाचार कर दिया। अयोध्या रेलवे स्टेशन का 20 मीटर लंबा बाउंड्री वॉल ढह गया है। इस स्टेशन का उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने सिर्फ 6 महीने पहले किया था। ये टूटा हुआ बाउंड्री वॉल BJP के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है। साफ है- BJP के ‘भ्रष्टाचार मॉडल’ में Quality और Guarantee की उम्मीद न करें।‘

राष्ट्रीय जनता दल ने लिखा, ‘अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की दीवार पहली ही बारिश में ढह गई। 30 दिसंबर-2023 को PM नरेंद्र मोदी ने इस रेलवे स्टेशन का गाजे-बाजे के साथ उदघाटन किया था। प्रधानमंत्री आनन-फानन में अकेले कोई उद्घाटन करते है तो उसके कुछ दिन बाद ही वह ढह जाती है, टूट जाती है, क्रैक आ जाता है अथवा उसका डिज़ाइन ही गलत होता है। ऐसे अटल सेतु, प्रगति मैदान अंडरपास, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की दीवार सहित अनेक उदाहरण है। प्रधानमंत्री आगे से कहीं भी एक बिजली का पोल भी लगेगा तो इसका भी उद्घाटन करेंगे क्योंकि फोटो जो खिंचाना है।‘

कविश अज़ीज़ ने लिखा, ‘अयोध्या वासियों ने तो जैसे कसम खा ली है की सरकार को बदनाम करके रहेगी अब देखिए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की 20 मीटर बाउंड्रीवॉल एक ही बारिश में ढह गई। 30 दिसंबर-2023 को PM नरेंद्र मोदी ने इस रेलवे स्टेशन का उदघाटन किया था।‘

राजद की प्रवक्ता कंचना यादव ने लिखा, ‘अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की दीवार पहली ही बारिश में ढह गई। 30 दिसंबर-2023 को PM नरेंद्र मोदी ने इस रेलवे स्टेशन का गाजे-बाजे के साथ उदघाटन किया था। प्रधानमंत्री आनन-फानन में अकेले कोई उद्घाटन करते है तो उसके कुछ दिन बाद ही वह ढह जाती है, टूट जाती है, क्रैक आ जाता है अथवा उसका डिज़ाइन ही गलत होता है। ऐसे अटल सेतु, प्रगति मैदान अंडरपास, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की दीवार सहित अनेक उदाहरण है। प्रधानमंत्री आगे से कहीं भी एक बिजली का पोल भी लगेगा तो इसका भी उद्घाटन करेंगे क्योंकि फोटो जो खिंचाना है।‘

इसके अलावा, यह दावा यूपी कांग्रेस, सदफ अफरीन, सपा नेता आईपी सिंह, अनिका पांडेय, और पत्रकार अजीत अंजुम ने भी किया है।

यह भी पढ़ें: बाप और बेटे ने एक ही लड़की से शादी नहीं की, वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल करने के लिए हमने मामले से संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया, जिसके बाद हमें एक्स पर डीआरएम लखनऊ, नॉर्दर्न रेलवे द्वारा मामले पर स्पष्टीकरण मिला। डीआरएम लखनऊ, नॉर्दर्न रेलवे के मुताबिक:

1. यह सूचित किया जाता है कि वीडियो में दिखाई गई दीवार मुख्य स्टेशन भवन का हिस्सा नहीं है, बल्कि रेलवे और निजी भूमि के बीच की है।

2. यह दीवार निजी लोगों द्वारा दूसरे छोर से की गई खुदाई और निजी क्षेत्र में जलभराव के कारण ढही है।

3. रेलवे तुरंत कार्रवाई करेगा।

डीआरएम लखनऊ, नॉर्दर्न रेलवे के साथ ही नॉर्दर्न रेलवे के एक्स अकाउंट ने भी मामले पर स्पष्टीकरण देते हुए ट्वीट किया।

निष्कर्ष: रिपोर्ट से स्पष्ट होता है कि वायरल दावा भ्रामक है। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर गिरी बाउंड्री वॉल स्टेशन का मुख्य हिस्सा नहीं है, बल्कि रेलवे और निजी भूमि के बीच की दीवार है। निजी भूमि पर खुदाई और जलभराव के कारण यह बाउंड्री वॉल गिरी है।

Share

This website uses cookies.