सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि बीजेपी नेता धर्म के नाम पर वोट मांगने गया और उसकी धुलाई हो गई। हालांकि हमारी जांच के बाद साबित हुआ कि यह दावा गलत है। साथ ही यह वीडियो दो साल पुराना है।
Beatel Pret नामक X यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत मेहनत लगती है भरोसे वालों को जूते फेंक-फेंककर मारने में।‘
कांग्रेस सेवादल शेओहर ने लिखा, ‘धर्म के नाम पर वोट मांगने गए बीजेपी नेता की हुई धुलाई! ये पब्लिक है ये सब जानती है।‘
कांग्रेस कार्यकर्ता रहमत ने लिखा, ‘‘धर्म के नाम पर वोट मांगने गए बीजेपी नेता की हुई धुलाई! ये पब्लिक है ये सब जानती है।‘
यह भी पढ़ें: गाय का मांस निर्यात करने वाली कंपनी से बीजेपी ने चंदा नहीं लिया, ध्रुव राठी ने फिर फैलाया झूठ
दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो का की फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया जिसके बाद हमें यूट्यूब पर कलिंगा न्यूज़ द्वारा प्रकाशित 12 मार्च 2022 का वीडियो मिला। वीडियो के विवरण में लिखा है, ‘ओडिशा के चिल्का विधायक प्रशांत जगदेव ने भीड़ में गाड़ी चढ़ा दी, जिससे 20 लोग घायल हो गए।’
इसके आगे हमने मामले से संबंधित न्यूज़ रिपोर्ट सर्च किया। जिसके बाद नव भारत टाइम्स द्वारा प्रकाशित 12 मार्च 2022 की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ओडिशा के खुर्द जिले के बानापुर में बीजेडी के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव (Odisha MLA Prashant Jagdev) की कार ने भीड़ को टक्कर मार दी। इस घटना में 7 पुलिसकर्मियों समेत 22 लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि घटना में चिल्का के विधायक जगदेव भी गंभीर रूप से घायल हो गए।’
रिपोर्ट में आगे लिखा है, ‘जगदेव के वाहन ने ब्लॉक अध्यक्ष के चुनाव के दौरान बीडीओ बानापुर के कार्यालय के बाहर जमा भीड़ को कथित तौर पर टक्कर मार दी। बताया जा रहा है विधायक नशे की हालत में थे। अधिकारियों ने बताया कि घटना में बानापुर पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक आर. आर. साहू सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें एम्स, भुवनेश्वर ले जाया गया। हालंकि मार्च 2024 में प्रशांत बीजेपी में शामिल हो गए थे।
निष्कर्ष: यह मामला मार्च 2022 का है, जब बीजू जनता दल के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव ने भीड़ में अपनी गाड़ी से टक्कर मारी थी।
दावा | बेरोजगारों ने बीजेपी नेता को धर्म के नाम पर वोट मांगने के लिए पीटा |
दावेदार | सोशल मीडिया यूजर्स |
फैक्ट चेक | गलत |
यह भी पढ़ें: हरियाणा में भाजपा प्रत्याशी को दौड़ा-दौड़कर पीटने का दावा भ्रामक, वायरल वीडियो 3 साल पुराना है
This website uses cookies.