सोशल मीडिया पर एक इंफोग्राफिक इमेज वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि धनतेरस पर पति अपनी पत्नी को जुए में हार गया। इस वायरल तस्वीर को इस्लामिक कट्टरपंथी और वामपंथी द्वारा हिंदू धर्म से जोड़कर साझा किया जा रहा है।
कट्टरपंथी काशिफ अरसलान ने X पर लिखा, ‘उत्तरप्रदेश – हिन्दू पति जुए में हारने के बाद पत्नी को रख दिया गिरवी।‘
इस्लामिक चरमपंथी अली सोहराब ने हिंदू धर्म की ओर संकेत देते हुए लिखा, ‘संस्कृति’
#संस्कृति pic.twitter.com/QekzSmPO8w
— Ali Sohrab (@007AliSohrab) November 11, 2023
दीपा सम्राट ने लिखा, ‘जुए में हारने पर पति ने पत्नी को गिरवी रख दिया उत्तर प्रदेश के अमरोहा की हैं घटना…..! कोई संस्कारी समाज से होगा इसलिए नाम बताया नहीं….’
जुए में हारने पर पति ने पत्नी को गिरवी रख दिया
— Dipa Samrat 🇮🇳 (@Dipa15594793) November 10, 2023
उत्तर प्रदेश के अमरोहा की हैं घटना…..!
कोई संस्कारी समाज से होगा इसलिए नाम बताया नहीं….😂😂😂🤣🤣#viralstory #Crime pic.twitter.com/MGUcSuWNP4
मुस्ताक अहमद ने लिखा, ‘जुए में हारने पर पति ने पत्नी को रख दिया गिरवी उत्तर प्रदेश के अमरोहा की है घटना। महिला के भाई ने आकर बचाई लाज, मामला दर्ज। इसी लिए इस्लाम में जुआ शराब इत्यादि हराम है!‘
जुए में हारने पर पति ने पत्नी को रख दिया गिरवी
— Mustak Ahmed (@MustakArshalan) November 10, 2023
◆ उत्तर प्रदेश के अमरोहा की है घटना
◆ महिला के भाई ने आकर बचाई लाज, मामला दर्ज
❌इसी लिए इस्लाम में जुआ शराब इत्यादि हराम है!#ViralStory #Crime #Satta#DhanterasWishes #Jua @NargisBano70 @DanishAnzar_ pic.twitter.com/vw7GU341EZ
कट्टरपंथी पत्रकार साजिद अली ने लिखा, ‘सनातन धर्म ” …भक्तो, कैसे हो बे सालो जुए में हारने पर पति ने पत्नी को रख दिया गिरवी उत्तर प्रदेश के अमरोहा की है घटना। महिला के भाई ने आकर बचाई लाज, मामला दर्ज।‘
"सनातन धर्म " …भक्तो, कैसे हो बे सालो
— Sajid Ali (@Sajid7642) November 10, 2023
जुए में हारने पर पति ने पत्नी को रख दिया गिरवी
◆ उत्तर प्रदेश के अमरोहा की है घटना
◆ महिला के भाई ने आकर बचाई लाज, मामला दर्ज @ChandanSharmaG @MrSinha_ @beingarun28 @ElvishYadav pic.twitter.com/0xxuw3KyHW
इसके अलावा मक्तूब अंसारी ने भी वायरल फोटो को हिंदू धर्म से जोड़ते हुए ट्वीट किया।
इसे भी पढ़िए: अयोध्या में दीपोत्सव पर नहीं खर्च हो रहें है 133 करोड़! कांग्रेस-सपा नेताओं ने फैलाई झूठी खबर
फैक्ट चेक
इस मामले में की पड़ताल में हमे सबसे पहले अमरोहा पुलिस का एक्स पर पोस्ट मिला। अमरोहा पुलिस ने बताया है कि महोदय उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध मे कृप्या अवगत कराना है कि आवेदिका की तहरीर के आधार पर उसके पति सुहैल अहमद एवं अन्य ससुरालीजन पर दहेज उत्पीडन व अन्य सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
महोदय उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध मे कृप्या अवगत कराना है कि आवेदिका की तहरीर के आधार पर उसके पति सुहैल अहमद एवं अन्य ससुरालीजन पर दहेज उत्पीडन व अन्य सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
— Amroha Police (@amrohapolice) November 11, 2023
इसके बाद हमने सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो जी न्यूज की बेबसाईट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। 11 नवम्बर 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला अमरोहा के डिडौली कोतवाली क्षेत्र का है। पीड़ित महिला रुखसाना का आरोप है कि उसकी शादी सुहैल पुत्र रईस अहमद के साथ 3 वर्ष पूर्व मुस्लिम रिति रिवाज के अनुसार हुयी थी।शादी के बाद से ही प्रार्थनी का पति सुहैल अहमद, सास सलमा, पत्नि रईस अहमद, रईस अहमद ससुर देवर फूजैल, दूसरा सुहैब, नन्दे कहकशा पत्नि मुनाजिर, नि० सिनौरा महका पत्नि नदीम नि0 नीलीखेडी, दरकशा पत्नी शाहआलम नि0 फतेहपुर, गुलफशा पुत्री रईस अहमद, आदि लोग आये दिन शादी के बाद से ही प्रार्थनी को दहेज के लिये मानसिक रूप से शारिरिक रूप से प्रताडित करते थे। महिला का पति सुहैल अहमद एक जुआरी किस्म का आदमी है, आये दिन जुये के लिये 15 लाख रूपये की मांग करता है। पीडिता को 6 माह पूर्व मारपीट करके धक्के देकर घर से निकाल दिया था। सुहैल ने दिल्ली में जुए मे गिरवी रख दिया था।
हमे इस मामले से सम्बंधित FIR कॉपी भी मिली। रुखसार की शिकायत पर पुलिस ने 9 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस शिकायत में कहीं भी ‘धनतेरस’ का जिक्र नहीं है।
निष्कर्ष: जुए में अपनी पत्नी को हारने वाला व्यक्ति हिंदू नहीं, बल्कि मुस्लिम समुदाय से है।
दावा | हिंदू पति अपनी पत्नी को जुए में हार गया |
दावेदार | काशिफ अरसलान, अली सोहराब एवं अन्य |
फैक्ट | जुए में अपनी पत्नी को हारने वाला व्यक्ति मुस्लिम है |