राजनीति

मध्यप्रदेश में भाजपा नेता को पीटने का दावा गलत, सपा नेता ने शेयर किया दो साल पुराना वीडियो

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और राज्य में 17 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो एमपी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। वीडियो को साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने जनता से वोट की अपील की लेकिन नाराज जनता ने नेता को पीट दिया।

समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने लिखा, ‘एमपी में जनता भाजपा नेताओं को क्षेत्र में दौड़ा दौड़ा कर मार पीट रही है उनके सुरक्षा कर्मी अपनी जान पर खेलकर भाजपा नेता को लेकर भागे लोग गाड़ियों पर पत्थर और लाठियों से हमला कर रहे थे। भाजपा तो गयी देश से….‘

वामपंथी X यूजर महक यादव ने लिखा, ‘मध्यप्रदेश में वोटिंग होने से पहले ही जनता ने रिजल्ट देना शुरू कर दिया है।मध्यप्रदेश में सत्ताधारी नेताओ को जनता खदेड़ रही है। वीडियो पूरा देखो और RT करो बस‘

इसे भी पढ़ें: बीजेपी नेताओं को बांधने का पुराना वीडियो राजस्थान विधानसभा चुनाव का बताकर हुआ वायरल 

फैक्ट चेक

वीडियो की जाँच के लिए हमने कीफ्रेम की रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च के बाद, हमें नंदीघोसा टीवी नामक यूट्यूब चैनल से वह वीडियो मिला। यूट्यूब चैनल के माध्यम से हमें जानकारी मिली कि यह वीडियो समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा वायरल किया गया था, और यह असल में दो साल पुराना है।

नंदीघोसा टीवी ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “धरमपुर के गाँववालों ने भाजपा के प्रत्याशी को पीछा किया और उन्हें गाँव से बाहर निकाल दिया।” 

यूट्यूब चैनल के माध्यम से साबित हो गया है कि वायरल वीडियो दो साल पुराना है। 

Source- Nandighosha tv, Youtube

हालांकि हमने अपनी जाँच को आगे बढ़ाया, जहां हमें एक और यूट्यूब चैनल संगबद प्रतिदिन पर वायरल वीडियो मिला। संगबद प्रतिदिन ने वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, “बोलपुर से भाजपा प्रत्याशी अनिर्बन गांगुली का काफिला इलामबजार, बीरभूम में हमला हुआ।”

यूट्यूब पर साझा की गई वीडियो में मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो दो साल पुराना है और यह पश्चिम बंगाल का है। इसका मतलब है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान का है, जब भाजपा प्रत्याशी वोट मांगने गए थे और गाँववालों ने अपनी असंतुष्टि जताई थी। 

Source- Sangbad Pratidin, Youtube

वीडियो में दिख रहें नेता अनिर्बन गांगुली है, जो राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य के साथ साथ कोर कमेटी के भी सदस्य है। गांगुली बोलपुर, बीरभूम विधानसभा से 2021 में चुनाव लड़ चुके है।

Source- My neta

निष्कर्ष: समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा साझा किया गया वीडियो दो साल पुराना है और यह एमपी चुनाव नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के दौरान का है।

दावामध्यप्रदेश में भाजपा नेता को जनता ने पीटा
दावेदारआईपी सिंह
फैक्टवीडियो दो साल पुराना है और पश्चिम बंगाल का है
Share
Tags: madhya pradesh assembly election Misleading फैक्ट चैक

This website uses cookies.