अन्य

पटना में जनविश्वास महारैली का बताकर शेयर की गई तस्वीर एडिटेड है

बिहार की राजधानी पटना में महागठबंधन की जनविश्वास महारैली का आयोजन हुआ। वहीं इस मौके पर कांग्रेसियों द्वारा कुछ तसवीरें शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पटना के गांधी मैदान में 12 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए। हालांकि पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

कांग्रेस समर्थक रोहिणी आनंद ने एक्स पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘पटना के प्रतिष्ठित गांधी मैदान में भीड़ की सुनामी। आज ऐतिहासिक रैली में 12 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए।’

Surya Born To Win नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘बिहार के पटना के प्रतिष्ठित गांधी मैदान में भीड़ की सुनामी। आज ऐतिहासिक रैली में 12 लाख से अधिक लोग शामिल हुए। वह भी हिंदी पट्टी में’

आनंद ने लिखा, ‘INDIA गठबंधन की पटना बैठक में उमड़ी भीड़….इस बैठक को तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे संबोधित करेंगे।’

प्रताप सोलंकी ने लिखा, ‘भाजपा की गोद में बैठी मिडिया आपको यह जन विश्वास महारैली की तस्वीर नही दिखाएगी ! रिपोस्ट करके आगे पहुंचाए !’

शिवम् कुमार ने लिखा, ‘भाजपाइयों इस तस्वीर को मत देखना नहीं तो आँखे चौधियाँ जाएंगी। बिहार में तेजस्वी यादव का जलवा है..’

अरमान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया’

वहीं प्रतीक पटेल, जाकिर अली त्यागी, सदफ आफरीन और फिरदौस फिजा समेत कई लोगों ने इस तस्वीर के साथ यही दावा किया है।

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान एक तस्वीर हमें 28 अगस्त 2017 को टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में लालू यादव ने भी इसी तस्वीर को शेयर किया था, जिसके लिए वह काफी ट्रोल हुए।

Source: The Times of India

वहीं मामले की पूरी जानकारी हमें इंडिया टीवी की रिपोर्ट में मिली जिसके मुताबिक, 27 अगस्त 2017 को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद ने विपक्षी एकता का प्रदर्शन करते हुए पटना में ‘देश बचाओ, बीजेपी भगाओ’ रैली का आयोजन किया था। रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित राजनीतिक दिग्गज एक मंच पर इकट्ठा हुए। तब लालू यादव ने इस रैली की एक तस्वीर एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘लालू यादव के आगे कोई चेहरा खड़ा नहीं होता। आईये और गिनती कीजिए यहां गांधी मैदान में।’ इसके बाद एक्स पर कई यूजर्स ने इस तस्वीर को एडिटेड बताते हुए लालू यादव को ट्रोल किया।

इसका फैक्ट चेक तब हुआ तब न्यूज़ एजेंसी ANI ने कुछ तसवीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘तस्वीर उसी जगह से ली गई है जहां से लालू प्रसाद यादव की कथित तस्वीर ली गई थी;भीड़ का आकार अलग-अलग है’ दोनों तस्वीरों को देखने पर साफ पता चल रहा है कि फोटोशॉप की मदद से भीड़ का आकार बढ़ाया गया है।

वहीं इसी दावे के साथ वायरल दूसरी तस्वीर का फैक्ट चेक करने पर यह तस्वीर हमें एक्स पर 27 अगस्त 2017 को द टाइम्स ऑफ इंडिया के एक्स हैंडल पर मिली। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक यह तस्वीर पटना में RJD की रैली में उमड़ी भीड़ की है।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि गांधी मैदान का बताकर शेयर की गई दोनों तसवीरें भ्रामक हैं। असल में इसमें से एक तस्वीर एडिटेड है, वहीं दूसरी तस्वीर पुरानी है।

दावा पटना के गांधी मैदान में आयोजित जनविश्वास महारैली में शामिल हुए 12 लाख से ज्यादा लोग।
दावेदार रोहिणी आनंद, Surya Born To Win, संगारेड्डी कांग्रेस सेवादल व अन्य
फैक्ट चेक भ्रामक

Share
Tags: Congress Fact Check Fake News Jan Vishwas Maharally Jan Vishwas Maharally in Misleading जनविश्वास महारैली तस्वीर पटना फैक्ट चैक महागठबंधन

This website uses cookies.