Home अन्य यूपी के देवरिया में महिला के साथ यौन शोषण का मामला डेढ़ साल पुराना, हाल ही का बताकर हुआ वायरल
अन्यहिंदी

यूपी के देवरिया में महिला के साथ यौन शोषण का मामला डेढ़ साल पुराना, हाल ही का बताकर हुआ वायरल

Share
Share

सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल है, इस तस्वीर में एक महिला के हाथ-मुंह बंधे हुए हैं। इस तस्वीर को यूपी के देवरिया का बताते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह घटना पुरानी है।

आजाद समाज पार्टी के नेता अलोक आजाद ने एक्स पर इस मामले को शेयर करते हुए लिखा, ‘तस्वीर देवरिया उत्तर प्रदेश की हैl लेकिन किसी दोगले दलाल हरामख़ोर जातिवादी मनुवादी मीडिया हाउस या एंकर की हिम्मत नहीं है जो उत्तर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठा सकेl तुम सब डूब मरो हरामियो, मैं अब मीडिया को कुकुरमुत्ता लिखूँगा तुमको मेरे ख़िलाफ़ जो मुक़दमा लिखाना हो लिखा देनाl’

ओबीसी महासभा ने लिखा, ‘यह शर्मनाक और विभत्स मामला बेलारघाट मदनपुर, देवरिया, UP का है। तस्वीर देखिये… मुझे ऐसी तस्वीर यहां नही डालनी चाहिए थी लेकिन काँपते हाथों से तस्वीर डालने की हिम्मत कर रहा हूँ। हिम्मत ही नहीं पड़ रही है इसे देखने की… इतना वीभत्स ओह्ह! ना जाने कितना दर्द कितना कितना तड़पाया गया होगा दरिंदो ने इस लड़की को!! रामराज्य ? किस हिसाब से ये राम का राज्य है? सरकार विफल है, नाक़ाम है, हर रोज़ ये सब हो रहा है और मुख्यमंत्री योगी जी को बस कुर्सी सम्हाले रहने से मतलब है जनता के हित के लिए कड़े क़दम कब उठेंगें?’

एक्स पर खुद को स्वतंत्र पत्रकार बताने वाले खालिद ने भी इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘यह मामला बेलारघाट मदनपुर, देवरिया, उत्तर प्रदेश का है।’

प्रिया ने लिखा’ ‘शर्म करो इंसान। ये मामला मदनपुर देवरिया UP का है। महिला से कैसे अत्याचार किया जा रहा है। ये हालत है up मे महिलाओं के कैसे कैसे हैवान है हमारे बीच में। 

यह भी पढ़ें: मुसलमान नहीं बना रहे अयोध्या के रामलला की मूर्ति, सोशल मीडिया में झूठा दावा वायरल है

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने देखा कि देवरिया पुलिस ने एक ट्वीट के जवाब में बताया है कि प्रकरण एक वर्ष से अधिक पुराना है, महिला द्वारा अपने ससुरालीजनों पर कतिपय आरोप लगाये गए थे जिसके संबंध में तत्समय अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है।

इसके बाद हमने सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो हमें दी लल्लनटॉप की एक रिपोर्ट मिली। 22 जुलाई 2022 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के देवरिया की ये घटना 19 जुलाई 2022 की है। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि पीड़िता और उसके पति ने अपने परिवार वालों जिसमें उनके सास, ससुर, ननद, देवर और चाचा लोग शामिल है, पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और मुख्य आरोपी देवर अभिषेक सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया है। आगे की जांच हो रही है।

Source- The Lallantop

वहीं 21 जुलाई 2022 को प्रकाशित zee उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की रिपोर्ट में बताया गया है कि देवरिया में इंटर कास्ट मैरिज करने वाले एक पति-पत्नि के खिलाफ उसके घर वाले ही हैवान बन गये। पति सतीश कुमार सिंह ने आठ साल पहले दिल्ली में मोनिका से शादी की थी। पीड़ित महिला के पति का कहना है कि तभी से उसके घर वाले उस पर इंटर कास्ट मैरिज के नाम पर अत्याचार कर रहे हैं। सतीश का कहना है कि दिल्ली में वह अपना कारोबार करता था, लेकिन घर वालों द्वारा अक्सर की जाने वाली मारपीट की वजह से उसका बिजनेस भी चौपट हो गया। उसे भी मजबूरी में गांव आना पड़ा, जहां उसकी पत्नी के साथ मारपीट की जाती है। सतीश का कहना है कि उसके घर वालों की सिर्फ एक ही मांग है कि वह अपनी पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी कर ले। जबकि उसकी छह साल की एक बेटी भी है।

पड़ताल के अंत में एक्स पर हमें देवरिया पुलिस का एक पोस्ट भी मिला, जिसमें देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि पीड़िता और उसके पति ने अपने परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें उनके सास, ससुर, ननद, देवर और चाचा लोग शामिल है। FIR दर्ज कर ली गई है। और मुख्य आरोपी देवर अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच हो रही है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि यह मामला करीब डेढ़ साल पुराना है, जिसे हाल ही का बताकर शेयर किया जा रहा है।

दावाउत्तर प्रदेश के देवरिया में महिला के साथ हैवानियत 
दावेदारआलोक आज़ाद, ओबीसी महासभा, प्रिया व अन्य 
फैक्टभ्रामक
Share