देश में लोकसभा चुनाव 2024 के बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो में एक शख्स मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करता हुआ नजर आ रहा है। लोग इस वीडियो को हालिया चुनाव से जोड़ते हुए महाराष्ट्र के नागपुर का बता रहे हैं हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो करीबन 4 वर्ष पुराना है।
फिरदौस फिजा ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘”EVM मशीन नही चलेगा , EVM मशीन जला दो ” नागपुर शहर में इस युवा ने EVM मशीन पर स्याही फेंक कर ईवीएम के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की ……!!! सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस खन्ना द्वारा कल EVM पर फैसला सुरक्षित रखा गया है….!!’
#BreakingNews
— Firdaus Fiza (@fizaiq) April 19, 2024
"EVM मशीन नही चलेगा , EVM मशीन जला दो "
नागपुर शहर में इस युवा ने EVM मशीन पर स्याही फेंक कर ईवीएम के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की ……!!!
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस खन्ना द्वारा कल EVM पर फैसला सुरक्षित रखा गया है….!!#ElectionCommission#Elections2024 pic.twitter.com/vl1MpbvJXM
अशोक शेखावत ने लिखा, ‘महाराष्ट्र: नागपुर शहर में एक मतदार ने ईवीएम पर स्याही फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया’
महाराष्ट्र: नागपुर शहर में एक मतदार ने ईवीएम पर स्याही फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया @news24tvchannelpic.twitter.com/Js2KUV9I55
— Ashok Shekhawat 🇮🇳 (@Ashokkshekhawat) April 19, 2024
नदीम नकवी ने लिखा, ‘Big Breaking: नागपुर शहर में इस युवा ने #ईवीएम मशीन पर स्याही फेंक कर ईवीएम के खिलाफ की नारेबाजी । सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस खन्ना द्वारा कल ईवीएम पर फैसला सुरक्षित रखा गया । क्या #सुप्रीम_कोर्ट अशांत समाज पर कोई संज्ञान लेगा?’
Big Breaking 🚨
— Nadeem Naqvi ندیم نقوی नदीम नक़वी (@NadeemNaqviNNg) April 19, 2024
नागपुर शहर में इस युवा ने #ईवीएम मशीन पर स्याही फेंक कर ईवीएम के खिलाफ की नारेबाजी ।
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस खन्ना द्वारा कल ईवीएम पर फैसला सुरक्षित रखा गया ।
क्या #सुप्रीम_कोर्ट अशांत समाज पर कोई संज्ञान लेगा?
In Nagpur city, this youth threw ink on the EVM… pic.twitter.com/2iYIcvhqmh
समाजवादी प्रहरी ने लिखा, ‘नागपुर में इस बंदे ने ईवीएम मशीन पर स्याही फेंक कर ईवीएम के खिलाफ की नारेबाजी । सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस खन्ना ने कल ईवीएम की पैरवी की चुनाव आयोग ने नही फर्क सिर्फ इतना था कि वो जज की कुर्सी पर बैठे थे।’
नागपुर में इस बंदे ने ईवीएम मशीन पर स्याही फेंक कर ईवीएम के खिलाफ की नारेबाजी ।
— Samajwadi Prahari (@SP_Prahari) April 20, 2024
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस खन्ना ने कल ईवीएम की पैरवी की चुनाव आयोग ने नही फर्क सिर्फ इतना था कि वो जज की कुर्सी पर बैठे थे।#NoVoteToBJP pic.twitter.com/X5pl6Zixyv
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर यह वीडियो हमें 21 अक्टूबर 2019 को न्यूज़ एजेंसी ANI के एक्स हैंडल पर अपलोड़ मिला। इसमें बताया गया है कि, ‘महराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान ठाणे में एक मतदान केंद्र पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता, सुनील खाम्बे ने ईवीएम पर स्याही फेंक दी। वह “ईवीएम मुर्दाबाद” और “ईवीएम नहीं चलेगा” के नारे लगा रहे थे। बाद में पुलिस उसे थाने ले गई।
वहीं 21 अक्टूबर 2019 को प्रकाशित NDTV की एक रिपोर्ट में भी यही बताया गया है कि, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक मतदान केंद्र पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक कार्यकर्ता ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर स्याही फेंक दी। जब उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसने ईवीएम के खिलाफ नारे लगाए और बैल्लेट पेपर से चुनाव कराने कि मांग की।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि नागपुर में EVM के विरोध का बताकर शेयर किया जा रहा यह वीडियो भ्रामक है। असल में यह वीडियो 4 साल पुराना है, जिसमें बसपा नेता ने EVM पर स्याही फेंक दी थी।