अन्य

नागपुर में EVM मशीन पर स्याही फेंक कर विरोध का वायरल वीडियो पुराना है

देश में लोकसभा चुनाव 2024 के बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो में एक शख्स मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करता हुआ नजर आ रहा है। लोग इस वीडियो को हालिया चुनाव से जोड़ते हुए महाराष्ट्र के नागपुर का बता रहे हैं हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो करीबन 4 वर्ष पुराना है।

फिरदौस फिजा ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘”EVM मशीन नही चलेगा , EVM मशीन जला दो ” नागपुर शहर में इस युवा ने EVM मशीन पर स्याही फेंक कर ईवीएम के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की ……!!! सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस खन्ना द्वारा कल EVM पर फैसला सुरक्षित रखा गया है….!!’

अशोक शेखावत ने लिखा, ‘महाराष्ट्र: नागपुर शहर में एक मतदार ने ईवीएम पर स्याही फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया’

नदीम नकवी ने लिखा, ‘Big Breaking: नागपुर शहर में इस युवा ने #ईवीएम मशीन पर स्याही फेंक कर ईवीएम के खिलाफ की नारेबाजी । सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस खन्ना द्वारा कल ईवीएम पर फैसला सुरक्षित रखा गया । क्या #सुप्रीम_कोर्ट अशांत समाज पर कोई संज्ञान लेगा?’

समाजवादी प्रहरी ने लिखा, ‘नागपुर में इस बंदे ने ईवीएम मशीन पर स्याही फेंक कर ईवीएम के खिलाफ की नारेबाजी । सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस खन्ना ने कल ईवीएम की पैरवी की चुनाव आयोग ने नही फर्क सिर्फ इतना था कि वो जज की कुर्सी पर बैठे थे।’

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने दो करोड़ नौकरी और बैंक खातों में 15 लाख रुपये देने का वादा नहीं किया था, प्रियंका गाँधी का दावा झूठा

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर यह वीडियो हमें 21 अक्टूबर 2019 को न्यूज़ एजेंसी ANI के एक्स हैंडल पर अपलोड़ मिला। इसमें बताया गया है कि, ‘महराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान ठाणे में एक मतदान केंद्र पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता, सुनील खाम्बे ने ईवीएम पर स्याही फेंक दी। वह “ईवीएम मुर्दाबाद” और “ईवीएम नहीं चलेगा” के नारे लगा रहे थे। बाद में पुलिस उसे थाने ले गई।

वहीं 21 अक्टूबर 2019 को प्रकाशित NDTV की एक रिपोर्ट में भी यही बताया गया है कि, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक मतदान केंद्र पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक कार्यकर्ता ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर स्याही फेंक दी। जब उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसने ईवीएम के खिलाफ नारे लगाए और बैल्लेट पेपर से चुनाव कराने कि मांग की।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि नागपुर में EVM के विरोध का बताकर शेयर किया जा रहा यह वीडियो भ्रामक है। असल में यह वीडियो 4 साल पुराना है, जिसमें बसपा नेता ने EVM पर स्याही फेंक दी थी।

Share
Tags: Congress EVM EVM Protest in Nagpur Fake News Misleading PM Modi नागपुर में EVM का विरोध फैक्ट चैक लोकसभा चुनाव 2024

This website uses cookies.