सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा एक शव को ले जाने का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मुस्लिम परिवार का ट्रिपल मर्डर हो गया है। हालांकि हमारी पड़ताल में घटना पुरानी निकली, साथ ही इस मामले में सांप्रदायिक एंगल नहीं है।
रितेश देशमुख (पैरोडी) नाम के एक्स हैंडल ने वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘लोकेशन: उत्तर प्रदेश जिला: बिजनौर बिजनौर जिले में मुस्लिम परिवार का ट्रिपल मर्डर हो गया और पुलिस मौन होकर देखती रह गई… उत्तर प्रदेश में चोरी डकैती मर्डर करना अब आम ही गया है दुर्भाग्य से हत्यारे पर कोई कार्रवाई नहीं होती… खास कर जब मरने वाला कोई मुसलमान हो या दलित हो , योगी बाबा से यूपी संभाला नहीं जा रहा है तो कुर्सी से इस्तीफा के नहीं दे देते…’
लोकेशन: उत्तर प्रदेश
— रितेश देशमुख ( ᴘᴀʀᴏᴅʏ ) (@Deshmukh_0) March 26, 2025
जिला: बिजनौर
बिजनौर जिले में मुस्लिम परिवार का ट्रिपल मर्डर हो गया और पुलिस मौन होकर देखती रह गई…
उत्तर प्रदेश में चोरी डकैती मर्डर करना अब आम ही गया है दुर्भाग्य से हत्यारे पर कोई कार्रवाई नहीं होती…
खास कर जब मरने वाला कोई मुसलमान हो या दलित हो ,… pic.twitter.com/z0efbN2EAc
अथर इमाम ने लिखा, ‘पहले मुस्लिम समाज को ट्रिपल तलाक़ की समस्या। अब बिजनौर जिले में मुस्लिम परिवार का ट्रिपल मर्डर क्या ऐसा करने पर देश का सौहार्द बना रहेगा ??’
यह भी पढ़ें: गोरखपुर में न्याय मांगने पर पुलिस द्वारा महिलाओं को पीटने का दावा गलत है
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल में संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें 14 नवंबर 2024 को प्रकाशित आजतक की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कबाड़ी मंसूर, पत्नी जुबेदा और बेटे याकूब के कातिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, याकूब के दोस्त नाजिम ने कुबूल किया है कि उसने चोरी के गहनों को पाने के लालच में आकर याकूब और उसके मां-बाप की हत्या की थी।

दरअसल, घटना से कुछ दिन पहले नशे में याकूब ने नाजिम से कह दिया था कि उसके पास सोने के गहने रखे हुए हैं, जो उसने कहीं से चुराए हैं। इतना सुनते ही नाजिम लालच में पड़ गया। वह इन गहनों को हड़पने की फिराक में था। घटना वाले दिन उसने याकूब को नशे में धुत किया और फिर घर ले जाकर उसे और उसके मां-बाप (मंसूर व जुबेदा) को चाकू, पेचकस और धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। तीन लोगों का कत्ल करने के बाद नाजिम ने पूरे घर की तलाशी ली, मगर उसे कहीं भी सोने के जेवर नहीं मिले, जैसा कि याकूब ने उसे बताया था। इस तरह एक झूठ के चलते और लालच में आकर नाजिम ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला।
दावा | उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मुस्लिम परिवार का ट्रिपल मर्डर हो गया है। |
दावेदार | रितेश देशमुख पैरोडी और अथर इमाम |
निष्कर्ष | बिजनौर में मुस्लिम परिवार की हत्या का मामला नवंबर 2024 का है। मृतक याकुब और उसके परिवार की हत्या उसके दोस्त नाजिम ने चोरी के गहने पाने की लालच में की थी। घटना को हाल ही का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है। |