अन्य

इजरायली पुलिस की यह तस्वीर है 8 साल पुरानी, भ्रामक दावे से हुई वायरल

इजराइल पर हमास के हमले के बाद फिलिस्तीन-इजराइल इलाके में हिंसा की नई लपटें उठने लगी हैं। आकंड़ों के मुताबिक अब तक इजराइल में कम से कम 300 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1590 लोग घायल हुए हैं। वहीं इस बीच कई तरह की भ्रामक और झूठी खबरें फैल रही हैं। इसी क्रम में एक फोटो भी वायरल है। फोटो में एक इजरायली अफसर को एक मृत युवती के शव के पास बैठा हुआ देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि फिलिस्तीनी महिला की हत्या के बाद उसके शव के पास बैठकर इजरायली अधिकारी कॉफी पी रहा है।

एक्स पर ‘IBRA‘ नाम के यूजर ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, “फिलिस्तीनी महिला के शव के ऊपर कॉफी पीता एक इजरायली अधिकारी।”  

वहीं ‘Tashin‘ नाम के यूजर ने लिखा, “एक 16 वर्षीय फिलिस्तीनी लड़की की सड़क पर हत्या कर दी गई और  एक इजरायली अधिकारी उसके पास कॉफी पी रहा है। कल जिन्होंने यह नहीं देखा वह आज फ़िलिस्तीनियों को आतंकवादी कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अमेठी में लोटा छूने पर ब्राह्मणों ने की पिछड़ी जाति के युवक की हत्या? पढ़ें फैक्ट चेक

फैक्ट चेक

इस फोटो की पड़ताल के लिए हमने गूगल लेंस का इस्तेमाल किया। इस दौरान इससे जुडी खबर हमें Mondoweiss नाम की न्यूज़ वेबसाइट पर मिली। जांच करने पर पता चला की यह रिपोर्ट 25 अक्टूबर 2015 की है। रिपोर्ट के मुताबिक 17 साल की लड़की ने इजरायली पुलिस पर चाकू से हमला कर दिया। इसके जवाब में पुलिस ने लड़की को मार गिराया। 

वहीं पुलिस प्रवक्ता मिकी रोसेनफेल्ड ने ट्वीट किया कि “हेब्रोन इलाके में महिला अरब आतंकवादी ने सीमा पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया। अधिकारी ने घटनास्थल पर कार्रवाई की और आतंकवादी को गोली मार दी।”

हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि यह घटना 2015 की है। यह तस्वीर हाल में हो रहे इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध से नहीं जुड़ी है। उपरोक्त सभी जानकारियों से साबित होता है कि यह दावा भ्रामक है।

दावाइजरायली पुलिस ने फिलिस्तीनी लड़की की हत्या कर उसके शव के पास बैठकर पी कॉफी
दावेदारसोशल मीडिया यूजर
फैक्ट चेकभ्रामक

यह भी पढ़ें: अल्ताफ अंसारी की मौत मॉब लिंचिंग में नहीं, सड़क हादसे में हुई है! इस्लामिस्टों ने फैलाया झूठ

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।

Share
Tags: Israel Israel Palestine War Misleading इजराइल इजरायली पुलिस

This website uses cookies.